Canary XRP ETF Launch Update
Crypto News

Canary Capital XRP ETF Launch अपने अंतिम चरण में, जानें डिटेल्स 

XRP ETF की Nasdaq Listing को कल मिल सकती है अनुमति  

आज पहले Spot XRP ETF Launch को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। Canary Capital ने इसके लिए 8-A Form सबमिट कर दिया है, जिसे Nasdaq से अनुमति मिलने के साथ ही यह इफेक्टिव हो जाएगा। एनालिस्ट इसके कल 13 November को लॉन्च होने का अनुमान लगा रहे हैं।

XRP ETF Launch in Last Stage

Source: यह इमेज Crypto Influencer Crypto Aman की X Post से ली गयी है। 

Amended Form Submission से आसान हुआ रास्ता 

Canary Capital ने कुछ हफ़्तों पहले इसके लिए S1 Form में “Delay” Clause को हटाकर अमेंडेड फॉर्म सबमिट किया था। जिसके बाद इसकी लिस्टिंग के लिए SEC की परमिशन की आवश्यकता समाप्त हो गयी थी। 

यही कारण है कि भले ही USA में अब भी Shutdown ख़त्म नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद यह Exchange Traded Fund Launch होने जा रहा है। अब इसकी लिस्टिंग के लिए केवल Nasdaq के अप्रूवल की आवश्यकता है। लिस्टिंग होने के साथ ही इन्वेस्टर्स इसकी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

इस ETF से क्या होंगे बदलाव 

इस Exchange Traded Fund के लॉन्च होने के बाद इसमें फ्रेश कैपिटल आएगा, इसके अलावा 

  • इन्वेस्टर्स बिना क्रिप्टो वॉलेट और एक्सचेंज की आवश्यकता के XRP होल्ड करने और ट्रेड करने में सक्षम हो जायेंगे।
  • ट्रेडिशनल इन्वेस्टर का इस क्रॉस बॉर्डर पेमेंट यूटिलिटी आधारित क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा बढेगा, जो इसमें बड़ा इन्वेस्टमेंट ला सकता है।
  • फ्रेश कैपिटल के आने से इसका प्राइस तेजी से ऊपर जा सकता है।

हाल ही में लॉन्च हुए Grayscale Solana ETF को ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का अच्छा सपोर्ट मिला है, ऐसे में ट्रेडिशनल फाइनेंस और डिसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस को जोड़ने वाले इस टोकन को भी इसी तरह का या इससे बेहतर सपोर्ट मिलता है तो इसकी प्राइस में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

XRP ETF क्या है?

यह एक ऐसा फण्ड होगा जिसका उपयोग XRP में इन्वेस्ट करने के लिए किया जाता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि यह इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस को ट्रैक करता है। इसमें इन्वेस्ट करने पर वही रिटर्न प्राप्त होगा जो डायरेक्ट इन्वेस्ट करने पर मिल सकता था। 

इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसमें Hacking या किसी साइबर रिलेटेड फ्रॉड से बचाव होता है। यूज़र को Private Key Manage करने जैसे काम्प्लेक्स काम नहीं करने पड़ते हैं। यही कारण है कि ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स क्रिप्टो एक्सचेंज या वॉलेट के बजाये Exchange Traded Fund के द्वारा ट्रेडिंग को ज्यादा पसंद करते हैं।

इसी महीने लॉन्च हो सकते हैं दुसरे Altcoin Exchange Traded Fund 

अब तक Solana, Hedera और Dogecoin जैसे बड़े Altcoins Exchange Traded Fund लॉन्च हो चुके हैं। अब जल्द ही दुसरे क्रिप्टो रिलेटेड फण्ड जैसे SUI, SEI आदि भी जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। इन सभी की लिस्टिंग भी November 2025 के अंत तक होने की सम्भावना दिखाई दे रही है।

क्रिप्टो मार्केट से जुड़े अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि Altcoins में ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के द्वारा निवेश Bitcoin Dominance को कम कर सकता है। जो अंततः मार्केट की मेच्योरिटी को बढ़ाएगा।

अगर आप XRP Price Prediction, ETF Launch के प्रभाव के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  

कन्क्लूज़न

इन्वेस्टर्स का लम्बा इंतजार अब ख़त्म होने वाला है, यह देखने वाली बात होगी कि इसे किस तरह का रेस्पोंस मिलता है। अगर इसने अपेक्षा के अनुरूप परफॉर्म किया तो यह एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है। 

इसमें आने वाला फ्रेश कैपिटल अंततः क्रिप्टो मार्केट को मजबूत करेगा। जो पिछले कुछ दिनों से संशय की स्थिति से जूझ रहा है।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

XRP ETF एक Exchange Traded Fund है जो XRP क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस को ट्रैक करता है। इससे इन्वेस्टर्स बिना वॉलेट या एक्सचेंज के सीधे XRP में निवेश कर सकते हैं।
XRP ETF को Canary Capital द्वारा लॉन्च किया जा रहा है, जिसने इसके लिए Nasdaq पर आवश्यक 8-A Form सबमिट किया है।
एनालिस्ट्स के अनुसार XRP ETF की लिस्टिंग 13 नवंबर 2025 को होने की संभावना है, Nasdaq की अनुमति मिलने के बाद यह इफेक्टिव हो जाएगा।
इस ETF के लॉन्च के बाद इन्वेस्टर्स को बिना क्रिप्टो वॉलेट के XRP में निवेश करने का मौका मिलेगा और मार्केट में फ्रेश कैपिटल के आने की संभावना बढ़ेगी।
हाँ, अगर ETF को अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है और फ्रेश कैपिटल आता है, तो XRP की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है।
इसमें साइबर फ्रॉड या हैकिंग का खतरा नहीं होता और इन्वेस्टर्स को Private Key मैनेज नहीं करनी पड़ती, जिससे ट्रेडिंग आसान और सुरक्षित होती है।
नहीं, Canary Capital ने S1 Form में बदलाव कर 'Delay Clause' हटाया है, जिससे अब SEC की अतिरिक्त अनुमति की जरूरत नहीं है।
हाँ, यह Solana, Hedera और Dogecoin जैसे अन्य Altcoin ETFs की तरह ही काम करेगा जो अपने टोकन की कीमत को ट्रैक करते हैं।
हाँ, Altcoins में ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के निवेश से Bitcoin की Dominance कम हो सकती है, जिससे मार्केट ज्यादा मेच्योर होगा।
ETF के माध्यम से निवेश ट्रेडिशनल तरीके से होता है, जिससे यह वॉलेट-आधारित निवेश की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और रेगुलेटेड होता है।