Canary Capital XRP ETF Launch अपने अंतिम चरण में, जानें डिटेल्स
XRP ETF की Nasdaq Listing को कल मिल सकती है अनुमति
आज पहले Spot XRP ETF Launch को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। Canary Capital ने इसके लिए 8-A Form सबमिट कर दिया है, जिसे Nasdaq से अनुमति मिलने के साथ ही यह इफेक्टिव हो जाएगा। एनालिस्ट इसके कल 13 November को लॉन्च होने का अनुमान लगा रहे हैं।

Source: यह इमेज Crypto Influencer Crypto Aman की X Post से ली गयी है।
Amended Form Submission से आसान हुआ रास्ता
Canary Capital ने कुछ हफ़्तों पहले इसके लिए S1 Form में “Delay” Clause को हटाकर अमेंडेड फॉर्म सबमिट किया था। जिसके बाद इसकी लिस्टिंग के लिए SEC की परमिशन की आवश्यकता समाप्त हो गयी थी।
यही कारण है कि भले ही USA में अब भी Shutdown ख़त्म नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद यह Exchange Traded Fund Launch होने जा रहा है। अब इसकी लिस्टिंग के लिए केवल Nasdaq के अप्रूवल की आवश्यकता है। लिस्टिंग होने के साथ ही इन्वेस्टर्स इसकी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
इस ETF से क्या होंगे बदलाव
इस Exchange Traded Fund के लॉन्च होने के बाद इसमें फ्रेश कैपिटल आएगा, इसके अलावा
- इन्वेस्टर्स बिना क्रिप्टो वॉलेट और एक्सचेंज की आवश्यकता के XRP होल्ड करने और ट्रेड करने में सक्षम हो जायेंगे।
- ट्रेडिशनल इन्वेस्टर का इस क्रॉस बॉर्डर पेमेंट यूटिलिटी आधारित क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा बढेगा, जो इसमें बड़ा इन्वेस्टमेंट ला सकता है।
- फ्रेश कैपिटल के आने से इसका प्राइस तेजी से ऊपर जा सकता है।
हाल ही में लॉन्च हुए Grayscale Solana ETF को ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का अच्छा सपोर्ट मिला है, ऐसे में ट्रेडिशनल फाइनेंस और डिसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस को जोड़ने वाले इस टोकन को भी इसी तरह का या इससे बेहतर सपोर्ट मिलता है तो इसकी प्राइस में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।
XRP ETF क्या है?
यह एक ऐसा फण्ड होगा जिसका उपयोग XRP में इन्वेस्ट करने के लिए किया जाता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि यह इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस को ट्रैक करता है। इसमें इन्वेस्ट करने पर वही रिटर्न प्राप्त होगा जो डायरेक्ट इन्वेस्ट करने पर मिल सकता था।
इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसमें Hacking या किसी साइबर रिलेटेड फ्रॉड से बचाव होता है। यूज़र को Private Key Manage करने जैसे काम्प्लेक्स काम नहीं करने पड़ते हैं। यही कारण है कि ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स क्रिप्टो एक्सचेंज या वॉलेट के बजाये Exchange Traded Fund के द्वारा ट्रेडिंग को ज्यादा पसंद करते हैं।
इसी महीने लॉन्च हो सकते हैं दुसरे Altcoin Exchange Traded Fund
अब तक Solana, Hedera और Dogecoin जैसे बड़े Altcoins Exchange Traded Fund लॉन्च हो चुके हैं। अब जल्द ही दुसरे क्रिप्टो रिलेटेड फण्ड जैसे SUI, SEI आदि भी जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। इन सभी की लिस्टिंग भी November 2025 के अंत तक होने की सम्भावना दिखाई दे रही है।
क्रिप्टो मार्केट से जुड़े अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि Altcoins में ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के द्वारा निवेश Bitcoin Dominance को कम कर सकता है। जो अंततः मार्केट की मेच्योरिटी को बढ़ाएगा।
अगर आप XRP Price Prediction, ETF Launch के प्रभाव के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
कन्क्लूज़न
इन्वेस्टर्स का लम्बा इंतजार अब ख़त्म होने वाला है, यह देखने वाली बात होगी कि इसे किस तरह का रेस्पोंस मिलता है। अगर इसने अपेक्षा के अनुरूप परफॉर्म किया तो यह एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है।
इसमें आने वाला फ्रेश कैपिटल अंततः क्रिप्टो मार्केट को मजबूत करेगा। जो पिछले कुछ दिनों से संशय की स्थिति से जूझ रहा है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
