AriChain Airdrop और ICO अपडेट्स से मिल रहे हैं लिस्टिंग के संकेत
AriChain Airdrop, ICO और Listing Date पर टीम ने दी अहम जानकारी
क्रिप्टो कम्युनिटी में इस समय AriChain Listing Date को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। टीम के ऑफिशियल X Account से लगातार मिल रहे अपडेट्स ने कम्युनिटी में उत्साह को और बढ़ा दिया है।
हालाँकि अभी तक ARI Token Launch Date को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन ICO प्राइस, वॉलेट रजिस्ट्रेशन और Discord माइग्रेशन से जुड़ी एक्टिविटी से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट 2026 की शुरुआत में बड़े एक्सचेंजों पर डेब्यू कर सकता है।

Source- यह इमेज Arichain की X Post से ली गई है।
यह ब्लॉकचेन खुद को एक Super Organism Network के रूप में पेश करती है यानी एक ऐसा नेक्स्ट जेनरेशन Layer 1 Blockchain, जो किसी लिविंग सिस्टम की तरह काम करता है। इसमें हर यूजर नेटवर्क के हेल्थ, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी को बनाए रखने में भूमिका निभाता है।
इसका उद्देश्य ब्लॉकचेन को एक स्मार्ट और सेल्फ सस्टेनिंग सिस्टम बनाना है, जहाँ कम्युनिटी मिलकर पूरे नेटवर्क को बेहतर बनाती रहे।
AriChain ने किया ICO प्राइस का ऐलान, ARI Listing Date करीब
इसकी ओर से आई ताज़ा जानकारी के अनुसार, ARI Token का ICO प्राइस 2 USDT प्रति टोकन तय किया गया है। इस इवेंट में कुल 70,000,000 ARI Coin बेचे जाएंगे, जो कि 500,000,000 टोटल सप्लाई का 14% हिस्सा है। ICO के लिए Soft Cap $5 मिलियन और Hard Cap $70 मिलियन रखी गई है।

Source- यह इमेज ARI की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
वहीं दूसरी तरफ, इसका ऑफिशियली Discord सर्वर फिलहाल टेम्पररी बंद किया गया है। यह कदम AriWallet Registration शुरू होने से पहले की आखिरी तैयारी के रूप में लिया गया है। टीम के अनुसार, यूजर्स को अब AriWallet और Discord Bot प्रोसेस फॉलो करना होगा ताकि उनका रजिस्ट्रेशन कन्फर्म हो सके।
इससे यह संकेत मिलता है कि ARI Token Listing Date उम्मीद से पहले यानी 2025 के आखिर तक सामने आ सकती है।
AriChain Airdrop से पहले टीम ने तेज की Community Engagement
AriChain टीम लगातार अपनी कम्युनिटी को एक्टिव बनाए रखने के लिए कई प्रोग्राम चला रही है, जिनमें डेली क्विज (जो सितंबर में खत्म हुआ), कम्युनिटी इवेंट्स और Ari C पॉइंट रिवॉर्ड प्रोग्राम शामिल हैं।
ये सभी इवेंट AriChain Airdrop से जुड़े हैं, जिसके तहत वेरिफाइड यूजर्स को AriWallet अकाउंट्स के जरिए रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। हाल ही में Discord सर्वर के बंद होने से यह संकेत मिलता है कि प्रोजेक्ट जल्द ही अपने बड़े रिवॉर्ड फेज की शुरुआत कर सकता है।
क्यों एक्सपर्ट्स कर रहे हैं हाई प्राइस की भविष्यवाणी
इसका कुल टोकन सप्लाई 500,000,000 ARI है और इसका ICO Price 1 ARI के लिए 2 USDT तय किया गया है। इसी आधार पर Cryptohindinews के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी लिस्टिंग प्राइस काफ़ी मज़बूत हो सकती है।
Arichain Price को बढ़ाने वाले मुख्य फैक्टर्स इस प्रकार हैं
- हाई स्पीड ब्लॉकचेन परफॉर्मेंस- यह नेटवर्क 300,000 TPS तक प्रोसेस करने की क्षमता रखता है, जो इसे मौजूदा Layer 1 Blockchain से कई गुना तेज़ बनाता है।
- मजबूत कम्युनिटी एंगेजमेंट- प्रोजेक्ट की बढ़ती कम्युनिटी और लगातार एक्टिव यूजर्स इसे लॉन्ग टर्म के लिए ड्यूरेबल बना रहे हैं।
- CertiK सिक्योरिटी ऑडिट- ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म CertiK द्वारा किए गए ऑडिट से इसकी विश्वसनीयता और नेटवर्क सेफ्टी में और मजबूती आई है।
AriChain Price Prediction
Conservative- अगर इसका एडॉप्शन धीरे धीरे बढ़ता है और मार्केट की ग्रोथ सीमित रहती है, तो $ARI Token Price $1 से $2 के बीच जा सकता है।
Moderate- अगर इसकी कम्युनिटी मजबूत बनी रहती है और शुरुआती dApps (decentralized applications) लॉन्च होते हैं, तो $ARI Token Price $2 से $3 तक जा सकता है।
Bullish- इसको टॉप एक्सचेंजों पर लिस्टिंग मिलती है और यूज़र एडॉप्शन तेज़ी से बढ़ता है। ऐसे में मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट मजबूत होगा और इसको एक प्रॉमिसिंग Layer 1 प्रोजेक्ट के रूप में देखा जाएगा। जिससे $ARI Price $4 से $5 तक देखने को मिल सकती है।
Long Term- अगर इसका एडॉप्शन बढ़ता है और इसके AI व Web3 एप्लिकेशन सफल होते हैं, तो 2028 तक $ARI Price $10 से $15 तक पहुंच सकता है।
AriChain Price Prediction 2025, 2026, 2027, 2028, 2029 और 2030 जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
कन्क्लूजन
Crypto मार्केट में मेरे 4 वर्ष अनुभव से मेरा मानना है कि अगर प्रोजेक्ट अपनी इनोवेशन और एडॉप्शन ग्रोथ को बनाए रखता है और मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव देखने को मिलता है तो ARI Price इस बात की ओर इशारा करती है कि ARI Token एक छोटे प्रोजेक्ट से बढ़कर एक ग्लोबल ब्लॉकचेन सक्सेस स्टोरी बन सकता है।
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
