Polygon Blockchain used by MJP Rohilkhand University
Crypto News

Polygon Blockchain पर अपलोड हुए MJP Rohilkhand University के रिकॉर्ड

Polygon Blockchain पर हुई 70 लाख से ज्यादा डिग्री अपलोड, जानिए डिटेल्स

भारत से एक बहुत बड़ी क्रिप्टो और ब्लॉकचेन खबर सामने आई है।। MJP Rohilkhand University, Bareilly ने 70 लाख से भी ज़्यादा स्टूडेंट्स की डिग्री, डिप्लोमा और अन्य रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड कर दिया है। यह कोई छोटा-मोटा टेस्ट नहीं है यह भारत में ब्लॉकचेन एडॉप्शन का एक बड़ा उदाहरण बन गया है।

Polygon Blockchain पर अपलोड हुए MJP Rohilkhand University के रिकॉर्ड

Source- यह इमेज Kashif Raza की X Post से ली गई है।

इससे साफ है कि भारत में ब्लॉकचेन का यूज अब सिर्फ बातों में नहीं, रियल में भी अप्लाई किया जा रहा है और ब्लॉकचेन भारत की इस डिजिटल क्रांति में एक बड़ा रोल निभा रहा है।

Polygon Blockchain से शिक्षा का डिजिटल बदलाव, फर्जी डिग्री का होगा अंत

MJP Rohilkhand University द्वारा 70 लाख से ज़्यादा रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड करना सिर्फ एक टेक्निकल अपडेट नहीं है बल्कि यह भारत की शिक्षा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है। इससे होने वाले बदलावों को इस प्रकार समझ सकते हैं

  • ब्लॉकचेन एडॉप्शन की बड़ी शुरुआत-  भारत में Government Institute और Local Bodies पहले ही ब्लॉकचेन को यूज कर रहे हैं। ठीक इसी तरह से Amravati ने डिजिटल क्रांति शुरू की थी रिकॉर्ड्स को इस ब्लॉकचेन पर Upload किया था।
  • फर्जी डिग्री का अंत-  अब यूनिवर्सिटी के सारे रिकॉर्ड ब्लॉकचेन पर सुरक्षित और स्थायी हो चुके हैं। इन्हें कोई बदल नहीं सकता, मिटा नहीं सकता, और न ही गलत तरीके से एडिट कर सकता है।
  • हमेशा उपलब्ध रहेंगी आपकी डिग्रियाँ-  अगर यूनिवर्सिटी का सर्वर डाउन हो जाए या स्टूडेंट की पेपर डिग्री खो भी जाये फिर भी चिंता की जरूरत नहीं। इस पर रिकॉर्ड हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
  • ऑफिस में जाने की जरूरत ख़त्म-  अब वेरिफिकेशन के लिए न स्टाम्प लगवाने जाना पड़ेगा, न लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा, सब कुछ ऑटोमैटिक और फास्ट हो जाएगा।
  • रिकॉर्ड्स हमेशा सुरक्षित होंगे-  फ्रॉड की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी हर चेक और वेरिफिकेशन तुरंत संभव होगा।

यह साफ दिखाता है कि India अब ऑन चेन गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

यूनिवर्सिटी से लेकर सरकार तक, Polygon Blockchain पर टिकी सबकी नजर

MJP Rohilkhand University द्वारा 70 लाख से ज्यादा एजुकेशन अवॉर्ड रिकॉर्ड्स को ब्लॉकचेन पर अपलोड करना तब और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जब हाल ही में Polygon Network और Anq की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल से मुलाकात की, जहाँ टोकनाइजेशन और Stablecoins पर बड़े लेवल की योजनाओं पर चर्चा हुई।

ये टीमें जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं उसे Asset Reserve Certificate (ARC) कहा जाता है यह एक सॉवरेन बैक्ड स्टेबलकॉइन है जिसकी वैल्यू भारतीय सरकारी सिक्योरिटीज से जुड़ी होगी।

  • Trust and Infrastructure-  ARC Coin, Polygon Blockchain पर चलेगा और यह बात कि कोई बड़ा संस्थान और कई स्थानीय सरकारी विभाग पहले से ही इसी नेटवर्क का यूज डेटा स्टोर करने के लिए कर रहे हैं। यह साफ़ दिखाता है कि यह टेक्नोलॉजी भरोसेमंद है और राष्ट्रीय स्तर की फाइनेंस सिस्टम को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • Digital Ecosystem-  ARC Coin को एक Non-Speculative और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट टूल बनाया जा रहा है। जब यह लॉन्च होगा तो छात्र और स्थानीय बिज़नेस इसका यूज फीस भरने, नगर निगम टैक्स देने, या अन्य पेमेंट्स करने में कर सकेंगे। वो भी तुरंत, आसान और पूरी तरह ट्रांसपेरेंसी से, उसी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जिसका यूज अभी MJP Rohilkhand University और अन्य Government Institute कर रहे हैं।
कन्क्लूजन

MJP Rohilkhand University द्वारा 70 लाख से ज्यादा डिग्री और शैक्षणिक रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड करना भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक ऐतिहासिक कदम है। यह सिर्फ टेक्नोलॉजी अपनाने का मामला नहीं, बल्कि फर्जी डिग्रियों पर पूरी तरह रोक लगाने, डेटा को हमेशा के लिए सुरक्षित बनाने और स्टूडेंट्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बेहद आसान करने की दिशा में बड़ा बदलाव है।

शिक्षा से लेकर फाइनेंस तक भारत अब On Chain Governance की ओर कदम बढ़ा चुका है और ब्लॉकचेन इस बदलाव का सबसे मजबूत आधार बनकर उभर रहा है।
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

MJP Rohilkhand University ने 70 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की डिग्री, डिप्लोमा और अन्य शैक्षणिक रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड किया।
अब यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड हमेशा सुरक्षित, स्थायी और वेरिफायबल रहेंगे। फर्जी डिग्री की संभावना खत्म हो जाएगी और वेरिफिकेशन प्रोसेस तेज और आसान होगा।
हाँ, अगर यूनिवर्सिटी का सर्वर डाउन हो भी जाए या स्टूडेंट की पेपर डिग्री खो जाए, तो भी रिकॉर्ड Blockchain पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
Polygon Blockchain भारत की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक मजबूत आधार बनकर उभर रहा है और ऑन चेन गवर्नेंस को बढ़ावा दे रहा है।
ARC Coin Polygon Blockchain पर चलेगा और इसे Non-Speculative और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट टूल के रूप में तैयार किया जा रहा है।
छात्र और स्थानीय बिज़नेस ARC Coin का इस्तेमाल फीस भरने, नगर निगम टैक्स देने और अन्य पेमेंट्स में कर सकेंगे।
डेटा हमेशा सुरक्षित रहेगा, वेरिफिकेशन ऑटोमैटिक होगा और फर्जी डिग्री या रिकॉर्ड की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।
सरकारी संस्थान और स्थानीय बॉडीज़ पहले से Blockchain का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे Amravati ने डिजिटल रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर Upload किया।
यह भारत की शिक्षा प्रणाली में फर्जी डिग्री को खत्म करने, डेटा सुरक्षा बढ़ाने और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करेगा।
भारत अब On Chain Governance और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है।