What is Shardeum ?
Crypto Blog

Shardeum क्या है और SHM Token के बारे में जानिए

WazirX Founder की Shardeum पहल, क्यों बना SHM Token लोकप्रिय?, जानिए

Shardeum एक Layer 1 Blockchain है जो EVM कंपैटिबल है। इसका उद्देश्य India और पूरी दुनियाभर के Data को Blockchain पर लाना है। यह लो फीस, तेज ट्रांजैक्शन और उच्च स्केलेबिलिटी प्रदान करने का दावा करता है। भारत जैसे बड़े और तेजी से डिजिटल हो रहे देश के लिए अब इसका यूज आसान और सुलभ होना जरूरी है। 

Shardeum क्या है और SHM Token के बारे में जानिए

Source-  यह इमेज Shardeum के X Account से ली गई है।

Shardeum Token-only Mainnet, 5 मई 2025 को लॉन्च हुआ था। वहीं EVM Smart Contract Network 30 अक्टूबर 2025 को लाइव हुआ।

जानिए SHM Token और इसका महत्व

इसका नेटिव टोकन SHM है। इस की रीढ़ माने जाने वाले इस टोकन का रोल सिर्फ एक डिजिटल एसेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे नेटवर्क को चलाने, सुरक्षित रखने और आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।

  • Transaction Fee-  हर लेन-देन में SHM Token का यूज होता है।
  • Validator Staking-  नेटवर्क की सुरक्षा और ऑपरेशन में वेलिडेटर्स SHM को स्टेक करते हैं।
  • Governance- SHM होल्डर्स वोट करके प्रोटोकॉल बदल सकते हैं।
  • Community Rewards-  नेटवर्क में योगदान करने वाले यूजर्स और डेवलपर्स को इस टोकन के रूप में रिवॉर्ड मिलता है।

इन सभी की वजह से यह न सिर्फ नेटवर्क को सुरक्षित और एक्टिव रखता है, बल्कि इसकी ग्रोथ, स्केलेबिलिटी और कम्युनिटी बिल्डिंग को भी मजबूती देता है। यही कारण है कि SHM को इसकी रियल इंजन पावर कहा जाता है।

Shardeum Tokenomics

Shardeum क्या है और SHM Token के बारे में जानिए

Source-  यह इमेज Shardeum की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

  • Sale-  यह हिस्सा पब्लिक और प्राइवेट सेल के लिए रखा गया है।
  • Team-  यह हिस्सा इसकी टीम और डेवलपर्स को दिया जाता है।
  • Foundation-  यह हिस्सा नेटवर्क के डेवलपमेंट, रिसर्च और फ्यूचर अपग्रेड्स के लिए यूज होता है।
  • Ecosystem & Airdrops-  यह हिस्सा कम्युनिटी रिवॉर्ड्स, डेवलपर्स इंसेंटिव और नए यूजर्स के लिए एयरड्रॉप्स में यूज होता है।
जानिए इसके फीचर्स जो इसे बनाते हैं स्पेशल
  • EVM स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट कम्पैटिबिलिटी- यह, Ethereum के बड़े dApps जैसे Uniswap और Aave को आसानी से सपोर्ट करता है। इसके अलावा Shardeum Native dApps जैसे Pump.fun और नए इनोवेटिव ऐप्स भी यहां चलाए जा सकते हैं।
  • Proof-of-Stake और फास्ट फाइनलिटी-  नेटवर्क तेज और सुरक्षित है साथ ही Delegated Staking से भरोसेमंद ऑपरेशन संभव है।
  • लो फीस और हाई थ्रूपुट-  डेवलपर्स और यूजर्स दोनों के लिए किफायती और तेज है।
  • मॉड्यूलर आर्किटेक्चर-  भविष्य में नए फीचर्स जोड़ने में आसानी होगी।
  • India फर्स्ट स्ट्रैटेजी-  दुनिया के सबसे बड़े ऑन चेन मार्केट में प्रवेश, करोड़ों लोगों को Blockchain से जोड़ने का मौका।
  • Permissionless एक्सेस-  कोई भी व्यक्ति या कंपनी, Web2 या Web3, बिना किसी रोक-टोक के नेटवर्क का यूज कर सकती है और ट्रांजैक्शन कर सकती है।

ये सब इस के Mainnet के Phase 1 रोडमैप का हिस्सा हैं। Phase 1 में 1 करोड़ यूजर्स होने के बाद Phase 2 में नेटवर्क को ग्लोबल लेवल पर स्केल करने के लिए नए इनोवेशन लाए जाएंगे।

कन्क्लूजन

Shardeum न केवल एक ब्लॉकचेन है, बल्कि यह भारत और दुनिया के लाखों लोगों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने वाला प्लेटफॉर्म है। इसके EVM कम्पैटिबिलिटी, लो फीस, फास्ट ट्रांजैक्शन और Permissionless एक्सेस इसे डेवलपर्स और यूजर्स दोनों के लिए आइडल बनाते हैं।

Phase 1 में मजबूत फीचर्स के साथ, Phase 2 में इसका लक्ष्य है नेटवर्क को ग्लोबल लेवल पर स्केल करना और लाखों लोगों को ऑन-चेन पर लाना। यह भारत की ओर से पहला बड़ा कदम है जो ब्लॉकचेन की दुनिया को सभी के लिए आसान और सुलभ बनाता है।Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Shardeum एक Layer 1 EVM-कम्पैटिबल Blockchain है जिसे WazirX के Founder निश्चल शेट्टी ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य भारत और दुनिया के डेटा को Blockchain पर लाना है।
Shardeum का Token-only Mainnet 5 मई 2025 को लॉन्च हुआ था, जबकि इसका EVM Smart Contract Network 30 अक्टूबर 2025 को लाइव हुआ।
SHM Token का उपयोग Transaction Fee, Validator Staking, Governance Voting और Community Rewards के लिए किया जाता है।
Shardeum अपनी हाई स्केलेबिलिटी और Efficient तकनीक की वजह से कम फीस, तेज ट्रांजैक्शन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
वेलिडेटर्स SHM Token स्टेक करके नेटवर्क को सुरक्षित रखते हैं, ट्रांजैक्शन वेरिफाई करते हैं और नेटवर्क को संचालन में मदद करते हैं।
Shardeum EVM, Ethereum dApps जैसे Uniswap, Aave को सपोर्ट करता है और Shardeum Native dApps व नए इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को भी आसानी से चलने देता है।
Shardeum Tokenomics में Sale, Team, Foundation, Ecosystem & Airdrops जैसी कैटेगरीज में Token अलोकेट किए जाते हैं।
India-First Strategy के तहत Shardeum का लक्ष्य भारत के करोड़ों यूजर्स को ब्लॉकचेन से जोड़ना और ऑन-चेन मार्केट को मजबूत बनाना है।
Shardeum Permissionless है क्योंकि कोई भी व्यक्ति या कंपनी बिना किसी रोक-टोक के नेटवर्क का उपयोग कर सकती है और ट्रांजैक्शन कर सकती है।
Phase 1 में 1 करोड़ यूजर्स जोड़ने के बाद Phase 2 का लक्ष्य नेटवर्क को ग्लोबल स्तर पर स्केल करना और लाखों-करोड़ों यूजर्स को ऑन-चेन लाना है।