Crypto Hindi Advertisement Banner

Best Crypto Presale, हाई रिटर्न पोटेंशियल वाले टॉप प्रोजेक्ट

Published:May 17, 2025 Updated:May 17, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Best Crypto Presale, हाई रिटर्न पोटेंशियल वाले टॉप प्रोजेक्ट

क्रिप्टो वर्ल्ड में नए प्रोजेक्ट्स और टोकन प्रीसेल्स लगातार सामने आ रहे हैं, जो इन्वेस्टर्स को प्राइमरी स्टेज पर प्रोजेक्ट से जुड़ने और बेहतर रिटर्न पाने का मौका दे रहे हैं। May 2025 में कई दिलचस्प टोकन प्रीसेल्स हो रही हैं, जो अपने इनोवेशन और क्रिएटिव सॉल्यूशन से पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। ये प्रोजेक्ट्स न केवल नए इन्वेस्टर्स के लिए अवसर लेकर आते हैं, बल्कि अलग-अलग टेक्नोलॉजी और यूज केस के साथ क्रिप्टो मार्केट में अपनी आइडेंटिटी बना रहे हैं। इन  Crypto Presale में इन्वेस्ट कर आप भी आने वाले क्रिप्टो रिवोल्यूशन का पार्ट बन सकते हैं।

Top Crypto Presale for May 2025 

  • Pinocchio  

  • The Real World  

  • BTFD 

  • XenDex 

  • ETON 

Pinocchio ($PINO) Token Presale

Pinocchio Token Presale, 25 अप्रैल से चल रही है और 25 मई 2025 तक चलने वाली है। इस प्रीसेल में टोटल 100 अरब टोकन की सप्लाई में से 30 अरब Token Presale के लिए रखे गए हैं, जो टोटल सप्लाई का 30% हिस्सा है। PINO Token की प्राइस 0.00005 Ethereum रखी गई है और इस प्रीसेल के जरिए प्रोजेक्ट का लक्ष्य $15 लाख जुटाने का है। Ethereum Blockchain पर बेस्ड Pinocchio की यह प्रीसेल नए इन्वेस्टर्स के लिए इस मजेदार Memecoin Project में शामिल होने का शानदार मौका है ।

Pinocchio या PINOSALE एक नया और फन-बेस्ड मीमकॉइन प्रोजेक्ट है, जो ऑनेस्टी और ट्रस्ट पर फोकस करता है। इसकी इंस्पिरेशन फेमस लकड़ी के पपेट Pinocchio की कहानी से ली गई है। यह प्रोजेक्ट एक यूनिक गेम Lie Detector भी लेकर आ रहा है जिसमें यूजर्स को झूठ को पहचानना होता है, सही जवाब देने पर यूजर को PINO Token रिवॉर्ड के तौर पर मिलते हैं। यह गेम क्रिप्टो की दुनिया में अवेयरनेस और ट्रांसपेरेंसी को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है। Ethereum Blockchain पर बेस्ड होने के कारण PINOSALE सिक्योर और ट्रस्टफुल है। यह प्रोजेक्ट क्रिप्टो की शुरुआत करने वालों के लिए मजेदार और ऑनेस्ट एटमॉस्फेयर तैयार करना चाहता है।

The Real World ($TRW) Token Presale
The Real World Token Presale 1 मई से शुरू हो चुकी है और 25 मई 2025 तक चलने वाली है। इस प्रीसेल में 100 करोड़ टोकन की टोटल सप्लाई में से 40 करोड़ टोकन Presale के लिए रखे गए हैं, जो टोटल सप्लाई का 40% हिस्सा है। TRW Token की प्राइस 0.02 USDT तय की गई है और प्रोजेक्ट का फंडरेजिंग लक्ष्य 80 लाख डॉलर है। यह टोकन Solana Blockchain पर बना है, जो फ़ास्ट और अफोर्डेबल ट्रांजैक्शन्स के लिए जाना जाता है। यह एक शानदार मौका है उन इन्वेस्टर्स के लिए जो एक स्ट्रांग और मीनिंगफुल प्रोजेक्ट में शुरुआती रूप से जुड़ना चाहते हैं।

The Real World एक ऐसा क्रिप्टो प्रोजेक्ट है जो लोगों को फाइनेंशियल लिबरेशन और रियल लाइफ की स्किल्स सिखाने में हेल्प करता है। यह प्रोजेक्ट The Real World कम्युनिटी से जुड़ा है जो पुराने सिस्टम से हटकर कुछ नया सिखाने पर फोकस करती है। TRW Token का उद्देश्य सिर्फ ट्रांज़ैक्शन नहीं, बल्कि रियल-वर्ल्ड एसेट्स जैसे घर, गाड़ियाँ या बिज़नेस से जुड़ना भी है। यह प्रोजेक्ट Solana Blockchain पर बेस्ड है, जिससे यह फ़ास्ट, सिक्योर और ग्लोबली एक्सेसिबल बनता है। अगर आप सीखना और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यह प्रोजेक्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।

BTFD ($BTFD) Token Presale

BTFD Token Presale 26 नवंबर 2024 से चल रही है और 25 मई 2025 तक चलने वाली है। इस प्रीसेल में टोटल सप्लाई 17.3 अरब टोकन है, जिनमें से 8.3 अरब से ज्यादा टोकन (लगभग 48%) बिक्री के लिए रखे गए हैं। एक टोकन की प्राइस 0.000038 USDT तय की गई है और प्रोजेक्ट का फंडरेजिंग गोल 31.55 लाख डॉलर है। यह प्रीसेल उन इन्वेस्टर्स के लिए शानदार मौका है जो इस प्रोजेक्ट के अर्ली स्टेज में शामिल होना चाहते हैं। इसकी बड़ी सप्लाई और लो प्राइस इसे एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बनाती है।

BTFD एक ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी को Memecoin के रूप में सामने लाता है। यह प्रोजेक्ट सिर्फ मज़ेदार नहीं बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टिंग का मेसेज देता है। BTFD का प्राइसिंग मैकेनिज्म ऐसा डिज़ाइन किया गया है कि यूजर्स को मार्केट डिप्स पर टोकन खरीदने का बेहतर मौका प्रोवाइड करवाता है। इसके पीछे एक एक्टिव और स्ट्रांग कम्युनिटी है जो एक-दूसरे को सपोर्ट करती है। यह प्रोजेक्ट मीम कल्चर को रियल वर्ल्ड यूटिलिटी और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ से जोड़ता है। यदि आप इन्वेस्टमेंट में फन और स्ट्रैटेजी दोनों चाहते हैं, तो BTFD एक दिलचस्प ऑप्शन हो सकता है।

XenDex ($XDX) Token Presale

XenDex Token Presale 8 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 मई 2025 तक चलने वाली है। इस दौरान टोटल 1 अरब टोकन में से 30 करोड़ टोकन बिक्री के लिए रखे गए हैं, जो टोटल सप्लाई का 30% है। हर टोकन की प्राइस 1.25 USDT रखी गई है और प्रोजेक्ट का फंडरेजिंग टारगेट 3.75 करोड़ डॉलर है। शुरुआती इन्वेस्टर्स को यह मौका दिया जा रहा है कि वे इस प्लेटफॉर्म से इसके अर्ली स्टेज में ही जुड़े और फ्यूचर में इसके बेनिफिट ले पाए।

XenDex क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो XRP Blockchain पर बना है, जिससे ट्रांजैक्शन फ़ास्ट और अफोर्डेबल होते हैं। इसमें AI Copy Trading जैसी स्मार्ट फैसिलिटी हैं जिससे यूज़र्स प्रो-ट्रेडर्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां सिक्योर तरीके से क्रिप्टो लेंड करना, बोरो करना और गेमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। XDX Token इस प्रोजेक्ट का नेटिव टोकन है, जो होल्डर्स को गवर्नेंस में पार्टिसिपेशन, रिवॉर्ड्स और प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग में हेल्प करता है। XenDex आने वाले टाइम में NFT शॉप, गाइड्स और नई ट्रेडिंग फैसिलिटी भी लॉन्च करेगा।

ETON ($ETON) Token Presale

ETON Token Presale 10 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 मई 2025 तक चलने वाली है। इस दौरान टोटल 1 अरब टोकन में से 50 करोड़ टोकन बिक्री के लिए रखे गए हैं, जो टोटल सप्लाई का 50% हिस्सा है। एक ETON Token की प्राइस 0.1 USDT तय की गई है और प्रोजेक्ट का फंडरेजिंग गोल 5 करोड़ डॉलर है। यह प्रीसेल उन लोगों के लिए खास मौका है जो इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट से शुरुआत से जुड़ना चाहते हैं और आगे इसकी ग्रोथ में हिस्सेदार बनना चाहते हैं।

ETON एक स्मार्ट क्रिप्टो बोट है जो खासकर Telegram ऐप पर काम करती है। यह बोट यूज़र्स को फ़ास्ट और सिक्योर क्रिप्टो परचेस करने, सेल करने और मैनेज करने में हेल्प करती है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज़ होता है, जो स्मार्ट अलर्ट, सजेशन और ऑटोमैटिक वर्क्स में हेल्पफुल है। ETON Token इस बोट का इंटीग्रल पार्ट है, जिससे यूज़र्स को प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। Ton Blockchain पर बना यह प्रोजेक्ट फ़ास्ट और रिलाएबल प्रोजेक्ट है। ETON Bot का उद्देश्य दुनिया की Smartest Crypto AI Bot बनना है।

कन्क्लूज़न

इन सभी Top Token Presale में इन्वेस्ट करने का मौका इन्वेस्टर्स के लिए एक नया दरवाजा खोलता है, जहां वे शुरुआती चरण में प्रोजेक्ट से जुड़कर फ्यूचर में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। हर प्रोजेक्ट की अपनी इम्पोर्टेंस और यूटिलिटी है, जो क्रिप्टो टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में मदद करती है। इसलिए, इन्वेस्टमेंट से पहले प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी लेना और अपने इन्वेस्टमेंट को समझदारी से करना जरूरी है। सही चॉइस और टाइम पर इन्वेस्टमेंट ही क्रिप्टो वर्ल्ड में सफलता की कुंजी है।

यह भी पढ़िए: Kekius Maximus Price Prediction, KEKIUS की कीमत में 69% उछाल
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.