Bitcoin Price Prediction November 2025
Bitcoin (BTC) प्राइस प्रेडिक्शन

Bitcoin Price Prediction, Bull Run ख़त्म या बड़ी उछाल की तैयारी

Bitcoin Price Prediction, ETF Inflow में उछाल से बड़ी वापसी की उम्मीद 

क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ दिनों से चल रहे नेगेटिव सेंटिमेंट के बीच 11 November को Bitcoin ETF में $524,000,000 का जबरदस्त इनफ्लो देखने को मिला था। इसके साथ ही सबसे बड़े BTC Holder Microstrategy के द्वारा 487 नए टोकन अपनी ट्रेज़री में जोड़े हैं।

इसी बीच चार्ट एनालिस्ट Ali Martinez द्वारा अपने X Account पर पोस्ट किए गए BTC Cycle Comparison Chart शेयर किया। जिसमें उन्होंने इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में Bull Run के ख़त्म होने की सम्भावना जताई है।

इसके मार्केट में पहले से चल रही FUD (Fear, Uncertainty, Doubt) की स्थिति को और बढ़ावा मिला। यही कारण है कि आज हम इस आर्टिकल में Bitcoin Price Prediction पर चर्चा करने वाले हैं।   

Bitcoin Price को फिलहाल कौन-से फैक्टर प्रभावित कर रहे हैं

US Shutdown, December Fed Rate Cut की संभावनाओं में कमी और Crypto Market में चल रही हाई वोलेटिलिटी के कारण एक्सट्रीम फियर की कंडीशन फिलहाल इसको सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं।

इसके कारण फैले FUD Sentiment ट्रेडर्स को मार्केट से दूर कर रहे हैं। जहाँ एक और शेयर मार्केट और गोल्ड अब इन सेंटिमेंट से उबर कर वापसी कर चुके हैं, बड़ा सवाल है कि Bitcoin और Crypto Market कब वापसी करेंगे। आइये सबसे पहले जानते हैं कि Ali Martinez द्वारा शेयर किए गए चार्ट में क्या बताया गया है। 

क्या Bitcoin का Bull Run ख़त्म हो गया है

Bitcoin Price Prediction- Bull Run Ending Signal

Source: X Post

जाने माने चार्ट एनालिस्ट Ali के द्वारा BTC Cycle का 2015-2018 और 2018-2022 और 2022-से अब तक का Comparison Chart शेयर किया गया है। इस चार्ट में तीनों BTC Cycle को कम्पेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि पिछली 2 Cycle में 26 October के आसपास इसका हाई देखा गया था, जिसके बाद इसके प्राइस में डाउनट्रेंड शुरू हो गया था। 

अगर यह ट्रेंड फिर से रिपीट होता है तो इसमें मैक्रो डाउनट्रेंड शुरू हो चुका है और अब मार्केट में बियर्स हावी हो सकते हैं।

पिछली BTC Cycles से बहुत कुछ बदला है इस बार 

लेकिन यह भी समझने वाली बात है कि आज 2025 में Cryptocurrency और Bitcoin, इसकी पिछली साईकल के मुकाबले अलग स्थिति में है। 

  • USA President Donald Trump क्रिप्टोकरेंसी को खुला समर्थन देते हैं। दुनिया के सबसे बड़े देश का सपोर्ट इस बार इसके साथ है। 
  • Crypto ETFs Launch होने के कारण दुनिया की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनिया जैसे Blackrock और ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स इससे जुड़ चुके हैं। 
  • क्रिप्टो रेगुलेशन पूरी दुनिया में स्ट्रांग हुए हैं और इसका एडॉप्शन भी पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गया है।
  • एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप के मार्केट में इसकी पकड़ मजबूत हुई है, जिसके कारण नए इन्वेस्टर्स मार्केट में शामिल हुए हैं।         

इनके अलावा कई देशों जैसे Bhutan, Kazakhstan, Pakistan, South Korea आदि में सरकारें क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में आई है। यह सभी फैक्टर इस बार की साईकल को पिछली से अलग बनाते हैं।

यही कारण है कि कुछ एनालिस्ट मानते हैं कि BTC अपनी 4 year Cycle के पैटर्न को तोड़ भी सकता है।

Bitcoin Price की वर्तमान स्थिति 
Bitcoin Price Prediction November

Source: CoinMarketCap

आज 12 November को BTC $105,106 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 0.22% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 7.6% गिर गया है। यह स्थिति पिछले दिनों देखने को मिली प्राइस वोलेटिलिटी के कारण क्रिप्टो मार्केट में फैले FUD (Fear, Uncertainty, Doubt) की स्थिति को दिखाती है। हालांकि 11 November को इसके ETF में देखने को मिला $524,000,000 इन फ्लो दिखाता है कि ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का भरोसा इसमें लौट रहा है। 

इसके टेक्निकल एनालिसिस पर नज़र डालें तो यह स्ट्रांग बियरिश ट्रेंड का सिग्नल दे रहे हैं। यह फिलहाल अपने 20, 50 और 200 दिन के Simple Moving Average से नीचे ट्रेंड कर रहा है। जो इसके मार्केट में चल रहे स्ट्रांग बियरिश सेंटिमेंट को दिखाता है। 

हालांकि इसका वर्तमान प्राइस 10 दिन के SMA से ऊपर है, ऐसे में अगर US Shutdown ख़त्म होने और December Fed Rate Cut की सम्भावनाओं के बढ़ने जैसी किसी भी बुलिश न्यूज़ इन्वेस्टर्स के बीच मार्केट सेंटिमेंट को बदल सकती हैं।

Bitcoin Price Prediction, क्या है आगे की संभावनाएं 

पिछले 2 दिनों से दुनिया की यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी $106,000 के स्ट्रांग रेजिस्टेंस को तोड़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि पिछले 7 दिनों का ट्रेंड देखें तो इसके प्राइस में लगभग 3% का सुधार हुआ है। 

US China Trade Deal और US Shutdown ख़त्म होने के संकेतों के बाद क्रिप्टो मार्केट में आए पॉजिटिव सेंटिमेंट फिर से कमजोर हो गए है। जबकि Share Market और गोल्ड मजबूत वापसी कर चुके हैं। 

बुलिश सिनेरिओ 

अगर क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट लौटते हैं और यह $106,000 के रेजिस्टेंस को तोड़ने में सफल रहता है तो आने वाले दिनों में यह $109,000 से $110,000 के बीच ट्रेड कर सकता है। अगर यह इसे भी क्रॉस करता है तो Bitcoin Price के लिए $113,000 अगला टारगेट होगा।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर BTC Ali Martinez के द्वारा शेयर किए गए चार्ट को रेप्लीकेट करता है और इसमें मैक्रो बियरिश सेंटिमेंट इसी तरह बने रहते है तो इसमें एक बार फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसे $104,000 के सपोर्ट को बचाना बहुत जरुरी है, लेकिन अगर बुल इसे बचाने में असफल रहते हैं तो ऐसी स्थिति में यह आने वाले दिनों में $101,000 से $102,000 के बीच ट्रेड करेगा। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।         

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

वर्तमान ट्रेंड के अनुसार, अगर Bitcoin $106,000 का रेजिस्टेंस तोड़ता है तो इसका अगला टारगेट $109,000–$113,000 के बीच हो सकता है। वहीं, बियरिश सेंटिमेंट बने रहने पर यह $101,000 तक गिर सकता है।
11 नवंबर को Bitcoin ETF में $524 मिलियन का इनफ्लो इसलिए आया क्योंकि ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स ने इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा और मार्केट में फियर कम होने के संकेत मिले।
कुछ एनालिस्ट जैसे Ali Martinez मानते हैं कि BTC Cycle के पैटर्न के अनुसार Bull Run कमजोर हो सकता है, लेकिन कई फैक्टर इस बार मार्केट को सपोर्ट दे रहे हैं, जिससे यह Cycle अलग हो सकती है।
US Shutdown, Fed Rate Cut की उम्मीदों में कमी और मार्केट में फैला FUD सेंटिमेंट फिलहाल Bitcoin की प्राइस को प्रभावित कर रहे हैं।
हाँ, ETF Inflow मार्केट में फ्रेश कैपिटल लाता है और यह Bitcoin में संस्थागत निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है, जिससे प्राइस रिकवरी की संभावना बढ़ती है।
12 नवंबर 2025 को Bitcoin $105,106 पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें पिछले 24 घंटे में लगभग 0.22% की गिरावट और ट्रेडिंग वॉल्यूम में 7.6% की कमी दर्ज हुई है।
उनके अनुसार, पिछली दो साइकिलों में अक्टूबर के आसपास Bitcoin का टॉप आया था और फिर डाउनट्रेंड शुरू हुआ था। अगर पैटर्न रिपीट हुआ, तो अब बियरिश ट्रेंड संभव है।
हाँ, कई एनालिस्ट मानते हैं कि मजबूत रेगुलेशन, ETF लॉन्च और ग्लोबल एडॉप्शन के कारण Bitcoin इस बार अपनी पारंपरिक 4-Year Cycle को तोड़ सकता है।
BTC के लिए $104,000 का सपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण है। अगर यह टूटता है तो प्राइस $101,000–$102,000 तक जा सकता है।
Bitcoin मार्केट अभी वोलेटाइल है, लेकिन ETF इनफ्लो और ग्लोबल एडॉप्शन जैसे पॉजिटिव फैक्टर इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक बना सकते हैं। हालांकि, निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।