क्रिकेट किंग Virat Kohli की पर्सनैलिटी को सूट करेगा Bitcoin

क्रिकेट किंग Virat Kohli की पर्सनैलिटी को सूट करेगा Bitcoin

अपने डेढ़ साल के हाई पर है Bitcoin, Virat भी हैं टॉप पर 

क्रिप्टोकरंसी मार्केट की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी Bitcoin की कीमतों में वर्तमान में तेजी बनी हुई हैं। हाल ही में BTC ने अपने डेढ़ साल के उच्चतम स्तर $35,700 को पार किया था। वर्तमान में भी Bitcoin $35,000 के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है। कुछ इसी तरह क्रिकेट किंग Virat Kohli ने भी हाल ही में एकदिवसीय करियर में 50 शतक पूरे करते हुए मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ा है। बता दे कि सचिन के वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक हैं। क्रिकेट के किंग विराट कोहली और क्रिप्टो की किंग Bitcoin के बीच में इसी तरह की कुछ समानताएं हैं, जो यह दर्शाती है कि Bitcoin क्रिकेट किंग Virat Kohli की पर्सनैलिटी को पूरी तरह सूट करेगा। 

आइये जानते हैं Virat Kohli और Bitcoin में क्या है समानताएं 

Virat Kohli और Bitcoin अपनी-अपनी फिल्ड में टॉप पर है। जहाँ क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स की लिस्ट में Virat Kohli पहले स्थान पर हैं। वहीँ Bitcoin भी क्रिप्टोकरंसी मार्केट की सबसे बेहतरीन और सबसे प्रॉफिटेबल क्रिप्टोकरंसी की लिस्ट में टॉप पर है। जहाँ विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाएं हैं। वहीँ बिटकॉइन को दुनिया की पहली क्रिप्टोकरंसी माना जाता हैं। Virat Kohli और Bitcoin से जुड़ी एक और सामान बात यह है कि दोनों की शुरुआत एक ही साल में हुई थी। दरअसल Bitcoin क्रिएटर Satoshi Nakamoto वर्ष 2008 में बिटकॉइन व्हाईट पेपर जारी किया था। ठीक इसी साल Virat Kholi को श्रीलंका के दौरे पर क्रिकेट टीम में चुना गया। इन दोनों ही के विषय में एक ख़ास बात यह है कि जहाँ Bitcoin को करंसी के अल्टरनेट के रूप में जारी किया गया था, वहीँ विराट कोहली, इंजर्ड हुए भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के विकल्प के रूप में चुने गए थे। ठीक इसी तरह Bitcoin और Virat दोनों से सफलता का स्वाद भी साथ में ही चखा है। 

जहाँ 2010 में विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बने, वहीँ इसी वर्ष Bitcoin ने भी $0.50 पर पहुँचकर अपने करियर का पहला हाई बनाया। जब 2011 में विराट ने अपने पहले मैच में शतक बनाया और वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने, उस वर्ष BTC भी अपने उस समय के उच्चतम स्तर $31.90 पर पहुंचकर निवेशकों को आकर्षित कर रहा था। लोकप्रियता के ममाले में भी दोनों में समानताएं हैं, जहाँ Virat Kohli दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। वहीँ Bitcoin दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी हैं। 

वर्तमान में भी विराट कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्ल्डकप 2023 में टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। कोहली ने 10 मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 711 रन बनाए हैं। वहीँ Bitcoin भी अपने डेढ़ साल के हाई $35,700 को पार कर चुका हैं। 

यह भी पढ़िए : Satoshi एरा का Bitcoin Wallet 14 साल बाद हुआ एक्टिव

About the Author Rohit Tripathi Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

Read More Articles by Rohit Tripathi Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here