Crypto Hindi Advertisement Banner

क्रिकेट किंग Virat Kohli की पर्सनैलिटी को सूट करेगा Bitcoin

Published:April 14, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
क्रिकेट किंग Virat Kohli की पर्सनैलिटी को सूट करेगा Bitcoin

अपने डेढ़ साल के हाई पर है Bitcoin, Virat भी हैं टॉप पर 

क्रिप्टोकरंसी मार्केट की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी Bitcoin की कीमतों में वर्तमान में तेजी बनी हुई हैं। हाल ही में BTC ने अपने डेढ़ साल के उच्चतम स्तर $35,700 को पार किया था। वर्तमान में भी Bitcoin $35,000 के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है। कुछ इसी तरह क्रिकेट किंग Virat Kohli ने भी हाल ही में एकदिवसीय करियर में 50 शतक पूरे करते हुए मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ा है। बता दे कि सचिन के वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक हैं। क्रिकेट के किंग विराट कोहली और क्रिप्टो की किंग Bitcoin के बीच में इसी तरह की कुछ समानताएं हैं, जो यह दर्शाती है कि Bitcoin क्रिकेट किंग Virat Kohli की पर्सनैलिटी को पूरी तरह सूट करेगा। 

आइये जानते हैं Virat Kohli और Bitcoin में क्या है समानताएं 

Virat Kohli और Bitcoin अपनी-अपनी फिल्ड में टॉप पर है। जहाँ क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स की लिस्ट में Virat Kohli पहले स्थान पर हैं। वहीँ Bitcoin भी क्रिप्टोकरंसी मार्केट की सबसे बेहतरीन और सबसे प्रॉफिटेबल क्रिप्टोकरंसी की लिस्ट में टॉप पर है। जहाँ विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाएं हैं। वहीँ बिटकॉइन को दुनिया की पहली क्रिप्टोकरंसी माना जाता हैं। Virat Kohli और Bitcoin से जुड़ी एक और सामान बात यह है कि दोनों की शुरुआत एक ही साल में हुई थी। दरअसल Bitcoin क्रिएटर Satoshi Nakamoto वर्ष 2008 में बिटकॉइन व्हाईट पेपर जारी किया था। ठीक इसी साल Virat Kholi को श्रीलंका के दौरे पर क्रिकेट टीम में चुना गया। इन दोनों ही के विषय में एक ख़ास बात यह है कि जहाँ Bitcoin को करंसी के अल्टरनेट के रूप में जारी किया गया था, वहीँ विराट कोहली, इंजर्ड हुए भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के विकल्प के रूप में चुने गए थे। ठीक इसी तरह Bitcoin और Virat दोनों से सफलता का स्वाद भी साथ में ही चखा है। 

जहाँ 2010 में विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बने, वहीँ इसी वर्ष Bitcoin ने भी $0.50 पर पहुँचकर अपने करियर का पहला हाई बनाया। जब 2011 में विराट ने अपने पहले मैच में शतक बनाया और वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने, उस वर्ष BTC भी अपने उस समय के उच्चतम स्तर $31.90 पर पहुंचकर निवेशकों को आकर्षित कर रहा था। लोकप्रियता के ममाले में भी दोनों में समानताएं हैं, जहाँ Virat Kohli दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। वहीँ Bitcoin दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी हैं। 

वर्तमान में भी विराट कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्ल्डकप 2023 में टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। कोहली ने 10 मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 711 रन बनाए हैं। वहीँ Bitcoin भी अपने डेढ़ साल के हाई $35,700 को पार कर चुका हैं। 

यह भी पढ़िए : Satoshi एरा का Bitcoin Wallet 14 साल बाद हुआ एक्टिव

यह भी पढ़िए: Bitcoin Halving के बाद 250,000 डॉलर हो जाएगी BTC की कीमत
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.