Date:

Voters के लिए वोटिंग को आसान बना सकती है Blockchain Technology

वोटिंग को आसान बना सकती है Blockchain Technology

चुनाव का दौर आ चुका हैं, जहाँ पूरा देश लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बनने के लिए तैयार है। देश का हर वह व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना चाहता हैं, जो वोट दे सकता हैं। लेकिन इसमें तब सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती हैं, जब किसी शहर या राज्य का व्यक्ति किसी अन्य शहर या राज्य में नौकरी करता हैं। क्योंकि सरकार द्वारा केवल इलेक्शन डे पर ही छुट्टी घोषित की जाती हैं और वही वोटर जो किसी अन्य राज्य में है उसे लम्बा सफ़र तय कर अपनी अस्मेबली में वोट करने जाना पड़ता है। यह कार्य एक दिन में होना संभव नहीं हैं। ऐसे में ज्यादातर वोटर्स जो घरों से दूर हैं वे वोटिंग करने के लिए नहीं जाते। इसके अतिरिक्त उन लोगों को भी वोटिंग के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ती हैं, जो दिव्यांग है या बुजुर्ग हैं। सरकार कितनी भी सुविधाएं क्यों न मुहैया करा दे, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों के चलते ये लोग चुनाव में वोट करने से छुट जाते हैं।  

Blockchain Technology इस समस्या का पूरी तरह से समाधान करके चुनाव प्रकिया को सरल और सुविधाजनक बना सकती हैं। Blockchain बेस्ड वोटिंग सिस्टम के माध्यम से, वोटर्स सुरक्षित रूप से किसी भी स्थान से वोटिंग कर सकते हैं। दरअसल Blockchain Technology के माध्यम से वोटिंग के लिए डिजिटल आइडेंटिटी और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया जा सकता हैं। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से वोट कर सकता हैं, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। जैसा कि आप जानते हैं, Blockchain Technology में हर ट्रांजेक्शन ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड होते हैं, जो कि ट्रांसपेरेंट होते हैं। अर्थार्त किसी भी व्यक्ति के द्वारा इन्हें देखा और जांचा जा सकता हैं। साथ ही ब्लॉकचेन डिसेंट्रलाइज्ड होने से किसी व्यक्ति या समूह के द्वारा इसमें रिकॉर्ड किए गए डेटा को नियंत्रित नहीं किया जा सकता हैं।  ऐसे में यह चुनाव के दौरान वोटिंग को सुरक्षित और निष्पक्ष रख सकती हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव प्रक्रिया के साथ में जुड़ेंगे और चुनावों में वोटर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

Blockchain Technology पर ग्लोबली बढ़ता भरोसा 

सुरक्षित और ट्रांसपेरेंट होने के चलते ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ग्लोबली यूजर्स का विश्वास बढ़ता जा रहा हैं। विभिन्न देशों की सरकारे Blockchain Technology के उपयोग से जुड़ी खोज कर रही हैं। सभी इस बात पर शोध कर रहे हैं कि Blockchain का उपयोग किन-किन क्षेत्रों में किया जा सकता है। ब्लॉकचेन का डिसेंट्रलाइज्ड होना इस अन्य टेक्नोलॉजी से अलग बनाता हैं, क्योंकि इसमें डेटा चोरी होने की संभावनाएं न के बराबर होती हैं। ऐसे में ग्लोबली लोग इसके उपयोग की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। 

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
MicroStrategy का Bitcoin खरीदने का नया प्लान STRD पेश 
पॉपुलर टेक्नोलॉजी कंपनी MicroStrategy ने हाल ही में,  क्रिप्टोकरेंसी...
TOKEN2049 Singapore 2025 Tickets पर पाएं 10% की छूट
TOKEN2049 Singapore 2025 क्रिप्टो और Web3 दुनिया के सबसे...
Testnet क्या हैं और इनकी Blockchain Project में भूमिका जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक यह...
Traidex