Date:

दिलकश आवाज, खूबसूरत चेहरा और 30,000 करोड़ का Crypto Scam

बात साल 2014 की है, उस समय क्रिप्टोकरंसी मार्केट ने लोकप्रियता हांसिल ही की थी। लोग जो पारंपरिक शेयर बाजार के निवेशक थे, वे अब क्रिप्टो के बारे में जान चुके थे। कारण था Bitcoin की कीमतों में उछाल। इसी बीच जब बहुत से निवेशक एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी की तलाश में थे, जो Bitcoin जितनी सफलता हांसिल कर सके, तब Ruja Ignatova ने अपनी क्रिप्टोकरंसी OneCoin को लॉन्च किया। PHD होल्डर Ruja Ignatova ने जब क्रिप्टो मार्केट की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए, लोगों को फर्जी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया। Crypto Queen के नाम से मशहूर Ruja Ignatova जितनी खुबसूरत थी, उतनी ही वे दिलकश अंदाज में बातें किया करती थीं। बातों का जाल कुछ इस कदर था कि कुछ निवेशकों ने तो केवल उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही OneCoin में निवेश किया था।

Ruja Ignatova भी इस बात को अच्छी तरह से जानती थी, जिसका फायदा उठाने के लिए उन्होंने कई सेमीनार किए। जहाँ वे लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाते हुए उन्हें OneCoin को खरीदने और इसको समझने के लिए एजुकेशनल मटैरियल को पर्चेस करने के लिए कहती थी। धीरे-धीरे लोग इस Crypto Queen की बातों में आने लगे और 2 सालों के भीतर करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस फर्जी क्रिप्टो में करोड़ों रूपए इंवेस्ट किये। लोग Ruja Ignatova की उस बात से प्रभावित थे जिसमें वह यह कहती थी कि आने वाले समय में OneCoin की वैल्यू Bitcoin से भी ज्यादा हो जाएगी। अपने फर्जी क्रिप्टोकॉइन के प्रमोशन के लिए Ruja ने कई सेमीनार किये और कई बड़ी मैग्जीन में ऐड दिए। जिसे सही मानकर लाखों की संख्या में लोग OneCoin में जुड़ते चले गए और Crypto Queen Ruja ने 30,000 करोड़ के क्रिप्टो स्कैम को अंजाम दे दिया। 

2017 से फरार चल रही हैं Crypto Queen Ruja Ignatova

लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाकर Ruja Ignatova ने लाखों लोगों से अपने फर्जी क्रिप्टोकॉइन में इंवेस्ट करा लिया। जब लोगों को शक हुआ और उन्होंने Ruja से जवाब माँगना चाहा तो Ruja Ignatova फरार हो गई। एक जानकारी के अनुसार Ruja Ignatova 2017 में ही फरार हो गई थी। इतना ही नहीं वह अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के 10 मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में भी शामिल हैं। हालांकि OneCoin के सह संस्थापक Karl Greenwood 2018 से पुलिस हिरासत में है। हाल ही में न्यूयॉर्क के दक्षिण जिले के डिस्ट्रिक कोर्ट द्वारा Karl को 20 साल की सजा सुनाई गई थी और उन्हें करीब $300 मिलियन का भुगतान करने का आदेश भी दिया गया था। फिलहाल पुलिस Ruja की तलाश कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द Ruja Ignatova को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex