बात साल 2014 की है, उस समय क्रिप्टोकरंसी मार्केट ने लोकप्रियता हांसिल ही की थी। लोग जो पारंपरिक शेयर बाजार के निवेशक थे, वे अब क्रिप्टो के बारे में जान चुके थे। कारण था Bitcoin की कीमतों में उछाल। इसी बीच जब बहुत से निवेशक एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी की तलाश में थे, जो Bitcoin जितनी सफलता हांसिल कर सके, तब Ruja Ignatova ने अपनी क्रिप्टोकरंसी OneCoin को लॉन्च किया। PHD होल्डर Ruja Ignatova ने जब क्रिप्टो मार्केट की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए, लोगों को फर्जी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया। Crypto Queen के नाम से मशहूर Ruja Ignatova जितनी खुबसूरत थी, उतनी ही वे दिलकश अंदाज में बातें किया करती थीं। बातों का जाल कुछ इस कदर था कि कुछ निवेशकों ने तो केवल उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही OneCoin में निवेश किया था।
Ruja Ignatova भी इस बात को अच्छी तरह से जानती थी, जिसका फायदा उठाने के लिए उन्होंने कई सेमीनार किए। जहाँ वे लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाते हुए उन्हें OneCoin को खरीदने और इसको समझने के लिए एजुकेशनल मटैरियल को पर्चेस करने के लिए कहती थी। धीरे-धीरे लोग इस Crypto Queen की बातों में आने लगे और 2 सालों के भीतर करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस फर्जी क्रिप्टो में करोड़ों रूपए इंवेस्ट किये। लोग Ruja Ignatova की उस बात से प्रभावित थे जिसमें वह यह कहती थी कि आने वाले समय में OneCoin की वैल्यू Bitcoin से भी ज्यादा हो जाएगी। अपने फर्जी क्रिप्टोकॉइन के प्रमोशन के लिए Ruja ने कई सेमीनार किये और कई बड़ी मैग्जीन में ऐड दिए। जिसे सही मानकर लाखों की संख्या में लोग OneCoin में जुड़ते चले गए और Crypto Queen Ruja ने 30,000 करोड़ के क्रिप्टो स्कैम को अंजाम दे दिया।
लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाकर Ruja Ignatova ने लाखों लोगों से अपने फर्जी क्रिप्टोकॉइन में इंवेस्ट करा लिया। जब लोगों को शक हुआ और उन्होंने Ruja से जवाब माँगना चाहा तो Ruja Ignatova फरार हो गई। एक जानकारी के अनुसार Ruja Ignatova 2017 में ही फरार हो गई थी। इतना ही नहीं वह अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के 10 मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में भी शामिल हैं। हालांकि OneCoin के सह संस्थापक Karl Greenwood 2018 से पुलिस हिरासत में है। हाल ही में न्यूयॉर्क के दक्षिण जिले के डिस्ट्रिक कोर्ट द्वारा Karl को 20 साल की सजा सुनाई गई थी और उन्हें करीब $300 मिलियन का भुगतान करने का आदेश भी दिया गया था। फिलहाल पुलिस Ruja की तलाश कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द Ruja Ignatova को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़िए : ENA के लिए टोकनोमिक्स मॉडल रिस्ट्रक्चर करेगी Ethena Labs
यह भी पढ़िए: 21 din mai paisa double meme की थी आशा,Crypto के नाम पर मिला बड़ा झांसाCopyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.