Crypto Hindi News Roundup, India को जल्द मिलेगी 50% US Tariff से मुक्‍ती
Blockchain News

Crypto Hindi News Roundup, India-US Tariff Deal Final होने के करीब

Crypto Hindi News Roundup, इंडिया 50% US टैरीफ़ हटाने के करीब

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज अच्‍छी मूवमेंट देखने को मिली है, प्रेजेंट में क्रिप्टो की मार्केट कैप $3.93 ट्रिलियन है, जो पिछले 24 घंटे में सिर्फ 0.1% गिरावट को दिखाता है। ट्रेडिंग वॉल्यूम $148 बिलियन है, जिसमें Bitcoin का डॉमिनेंस 56.4% और Ethereum का 13.8% है, और कुल 18,443 क्रिप्टोकरेंसी ट्रैक की गई हैं।

Crypto Hindi News Roundup, 28 August के Latest Crypto Events 

Crypto Hindi News Roundup Major Crypto Evernts Aug 28

Crypto Hindi News Roundup, 24 Hour Crypto Market Update

बिटकॉइन का प्राइस $111,473 पर ट्रेड हो रहा है, जो पिछले दिन से 0.1% बढ़ा है। इसका ट्रेड वॉल्यूम $36.62 बिलियन रहा और मार्केट वैल्यू $2.22 ट्रिलियन है।

Crypto Hindi News Roundup, आज के ट्रेंडिंग क्रिप्टो
  • MANTRA Price $0.2283 पर है, 1.7% गिरावट के साथ और इसका वॉल्यूम $129.78 मिलियन है। 
  • Cronos (CRO) का प्राइस 51.2% बढ़कर $0.2998 हुआ और ट्रेडिंग वॉल्यूम $1.49 बिलियन है। 
  • Hyperliquid Price 1.8% गिरकर $47.46 हुआ, वॉल्यूम $548.46 मिलियन है।

 टॉप क्रिप्टो गेनर्स

  • Cronos zkEVM (CRO ZKCRO) का प्राइस 52.4% बढ़कर $0.319 हुआ और इसका वॉल्यूम $53,301 है। 
  • Camp Network (CAMP) का प्राइस 51.9% बढ़कर $0.08788 तक पहॅुंचा और CAMP का   वॉल्यूम $93.34 मिलियन है। 
  • Cronos (CRO) 51.8% बढ़कर $0.3004 हुआ और वॉल्यूम $1.49 बिलियन है।

टॉप लूजर्स

  • Donkey (DONKEY) का प्राइस 28.4% गिरकर $0.03526 हुआ, इसका वॉल्यूम $13.7 मिलियन है। 
  • ECOMI (OMI) का प्राइस 23.1% गिरकर $0.0003666 तक पहुँचा, इसका वॉल्यूम $19.57 मिलियन है। 
  • Huobi (HT) का प्राइस 19.1% गिरकर $0.4904 हो गया, और HT का वॉल्यूम $139,217 है।

Decentralized Finance (DeFi) मार्केट - DeFi मार्केट कैप अभी $165 बिलियन है, जो पिछले 24 घंटे में 3.1% की गिरावट पर है। ग्लोबली डॉमिनेंस 4.2% है और ट्रेडिंग वॉल्यूम $9.54 बिलियन रहा, जो इन्वेस्टर का थोड़ा कंजर्वेटिव सेंटिमेंट दिखाता है।

स्‍टेबलकॉइन मार्केट - स्‍टेबलकॉइन मार्केट कैप $283 बिलियन है, जहॉं इसमें पिछले 24 घंटे में $0.2 की थोड़ी बढ़त देखी गई। स्‍टेबलकॉइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम $102.73 बिलियन रहा।

Crypto Hindi News Roundup, Fear and Greed Index Today
Crypto Hindi News Roundup Fear Amd Greed Index Aug 28

Source - इस Image को Alternative Me की Official Website से लिया गया है।

आज क्रिप्टो इंडस्ट्री बैलेंस में है, कोई ज्यादा Fear & Greed नहीं है। हालांकि, सेंटिमेंट पिछले महीने के ग्रेड 73 ग्रीड से थोड़ा स्‍टेबल हुआ है।

Crypto Hindi News Roundup, क्रिप्‍टो मार्केट की आज की सबसे बड़ी खबरें

U.S ऑफिसर्स ने 28 लोगों को चार्ज किया, जो $65 मिलियन के चीनी क्राइम रिंग से जुड़े थे। ये लोग अमेरिकी सीनियर्स के साथ फेक टेक सपोर्ट और रिफंड स्कीम के जरिए फ्रॉड कर रहे थे। YouTube स्कैम्बाइटर्स Scammer Payback और Trilogy Media ने इन्हें पकडाने में मदद की और इनसे फेडरल रेड्स में लग्ज़री कारें और लाखों कैश जब्त किए गए। ज्यादातर आरोपी फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के चार्ज में पकडे गये है।

पहले Polymarket टीम मेंबर्स ने The Clearing Company लॉन्च की, जो रेगुलेटेड ऑन-चेन प्रेडिक्शन मार्केट्स बना रही है। कंपनी के पास $15 मिलियन सीड कैपिटल है, इसमें Union Square Ventures, Haun Ventures, Coinbase Ventures शामिल हैं। कंपनी का मेन गोल फनी, लिक्विड और कंप्लायंट प्रेडिक्शन मार्केट्स बनाना है, जो करेंट में प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा ट्रांसपेरेंट हों।

अगस्त में Monero (XMR) पर Qubic ने 51% हैशरेट अटैक किया, ये प्रोजेक्ट IOTA के पहले को-फाउंडर Sergey Ivancheglo की है। Qubic ने बड़े बोनस देकर माइनर्स को अट्रैक्‍ट किया और Monero Network को अस्थायी रूप से अपने कब्जे में ले लिया, जिससे चेन में बड़ी रीऑर्गेनाइजेशन हुई। Kraken ने XMR डिपॉजिट्स को सेफ रखने के लिए सस्पेंड कर दिया। Monero रिकवर हुआ, लेकिन Qubic ने अब Dogecoin को टारगेट करने के लिए वोट किया है।

साउथ कोरियाई इन्वेस्टर्स XRP खरीदने और ट्रांसफर करने में व्यस्त हैं। जब प्राइस में $2.98 तक कि गिरावट आई तब Upbit पर 68.75M का ट्रांसफर हुआ। यह हिस्टोरिकल ट्रेंड जैसा है, अब लोकल लोग क्राइसिस में बिटकॉइन की जगह XRP चुनते हैं क्योंकि इसकी ग्रोथ अच्‍छी है और प्राइस लो है। XRP आधारित DTCC पेटेंट में टोकनाइज्ड लिक्विडिटी का जिक्र भी बढ़ता इंस्टीट्यूशनल इंटरेस्ट दिखाता है। क्या साउथ कोरिया चुपचाप XRP को कंट्रोल कर रहा है?

व्हाइट हाउस ट्रेड एडवाइजर Peter Navarro ने कहा कि अगर इंडिया रूस का तेल आयात बंद कर दे, तो उसे 25% टैरीफ़ कट मिल सकती है। अमेरिका न्यू दिल्ली पर दबाव डाल रहा है कि रूस के साथ एनर्जी रिलेशन तोड़ें दे, ताकि ट्रेड फेवर में फायदा मिल सके। यह 50% टैरीफ़ के दबाव को दिखाता है, जिससे इंडिया वेस्टर्न सैंक्शन्स के अकॉर्डिंग चले।

डिसक्लेमर: Crypto Hindi News Roundup क्रिप्टोकरेंसी, NFT और अन्य डिसेंट्रलाइज्ड एसेट्स की जानकारी देता है। यह फाइनेंशियल एडवाइस नहीं है। यूजर्स, Research (DYOR) करें, रिस्क समझें और Investment से पहले प्रोफेशनल से सलाह लें। Crypto Hindi News Roundup किसी भी फाइनेंशियल लॉस के लिए जिम्मेदार नहीं है। क्रिप्टो और NFT बहुत वोलैटाइल हैं, स्मार्ट तरीके से Invest करें।

About the Author Diksha Gupta

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Diksha Gupta पिछले 4 वर्षों से फाइनेंस, क्रिप्टो, Web3 और ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से लेखन कर रही हैं। उन्होंने Coin Gabbar सहित कई प्रतिष्ठित क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए काम किया है। इनकी विशेषज्ञता मार्केट ट्रेंड्स को समय रहते पहचानने और रिसर्च-आधारित जानकारी को सरल, स्पष्ट और पाठक-केंद्रित भाषा में प्रस्तुत करने में है। वह टोकनॉमिक्स, प्रीसेल एनालिसिस, एयरड्रॉप अपडेट्स और प्राइस प्रेडिक्शन जैसे विषयों पर गहराई से लिखती हैं, जिससे उनका कंटेंट निवेशकों और पाठकों के लिए भरोसेमंद स्रोत बन चुका है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें