हर लीगल कंपनी को Crypto में आना चाहिए: Brian Armstrong
Coinbase CEO Brian Armstrong ने कहा कि लीगल कंपनियों को क्रिप्टो में आना चाहिए, इससे मार्केट 100x बढ़ेगा और इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी।
Logan B ने Coinbase की पॉलिसी और रेगुलेटरी सपोर्ट को सराहा, जिस पर Armstrong ने रिप्लाई किया कि कॉम्पिटीशन से इंडस्ट्री को ही फायदा होगा।
Brian Armstrong का मानना है कि ज्यादा कंपनियां आने से इनोवेशन बढ़ेगा और Coinbase अपनी ट्रस्टेड सर्विस से लीड करता रहेगा, इससे सबको फायदा होगा।
Armstrong ने कहा अगर US और UK जैसे देशों में रेगुलेटरी क्लेरिटी नहीं मिली, तो क्रिप्टो कंपनियां फॉरेन कंट्रीज़ में ऑपरेट करने लगेंगी।
Armstrong ने FIT21 Bill और Stand With Crypto Campaign को सपोर्ट किया, जिससे क्रिप्टो यूज़र्स को प्रोटेक्शन और इंडस्ट्री को रेगुलेटरी सपोर्ट मिलेगा।
For More Hindi News Click Here