क्रिप्टो थिंक टैंक ने US में वोटिंग प्रोजेक्ट किया लॉन्च
क्रिप्टो थिंक टैंक Digital Future के CEO Michelle Bond ने यूनाइटेड स्टेट्स में राईट कैंडीडेट के सपोर्ट के लिए एक इनिशिएटिव के लॉन्च की घोषणा की।
Digital Future के द्वारा लॉन्च किए गए इस इनिशिएटिव का लक्ष्य वोटर रजिस्ट्रेशन और क्रिप्टो एजुकेशन को बढ़ावा देना है।
Digital Future के अनुसार वोटर प्रोजेक्ट का उद्देश्य 2024 के इलेक्शन सीजन से पहले प्रो-क्रिप्टो कैंडिडेट्स के लिए सपोर्ट को एक्टिव करना है।
बता दे कि इस इनिशिएटिव में अभी स्पष्ट रूप से किसी भी क्रिप्टो सपोर्टर कैंडिडेट या पॉलिटिकल पार्टी का नाम नहीं लिया गया है।
यह प्रोजेक्ट Arizona, Nevada, Wisconsin, Minnesota, Georgia, Michigan, Pennsylvania और North Carolina के वोटर्स को टारगेट करेगा।
For More Hindi News Click Here