Bhutan में हुआ शुरू Crypto Tourism Payment System
Bhutan ने दुनिया का पहला Crypto Tourism Payment System शुरू किया, जिससे टूरिस्ट बिना फिजिकल करेंसी एक्सचेंज के पेमेंट कर सकेंगे।
Binance Pay और DK Bank के साथ साझेदारी में Bhutan 100 से ज्यादा एयरलाइन्स, होटल्स और लोकल मर्चेंट्स को क्रिप्टो पेमेंट ऑफर करेगा।
Bhutan का क्रिप्टो टूरिज्म सिस्टम, टूरिस्ट को आसानी से क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट करने की सुविधा देगा, जिससे करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नहीं होगी।
Bhutan, बिटकॉइन होल्डिंग और ग्रीन क्रिप्टो माइनिंग के मामले में दुनिया के टॉप देशों में शामिल है, जो पर्यावरण की रक्षा भी करता है।
Bhutan की पहल ग्लोबल करेंसी सिस्टम में सुधार लाने का पोटेंशियल रखती है और बाकी देशों के लिए एक इंस्पिरेशन बन सकती है।
For More Hindi Blog Click Here