Neway Crypto: क्या यह Crypto Project है धोखा या मौका?
Neway Crypto मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) के जरिए 250 रुपए से निवेशकों को अरबपति बनाने का दावा करती है, लेकिन इसके टोकन की रियल वैल्यू बहुत कम है।
Neway Crypto ने मल्टी-लेवल मार्केटिंग मॉडल अपनाया है, जिसमें हर नए मेम्बर के साथ हाईएस्ट लेवल पर पैसे और रिवॉर्ड मिलते हैं, जिससे नेटवर्क बढ़ता है।
कंपनी 250 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस पर 2 लाख BTTC Token देती है, जो 10-12 रुपए की कीमत के होते हैं, पर इसे अरबपति बनने के एक रास्ते के रूप में पेश करती है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भारत के 17 राज्यों में काम करने का दावा किया है, लेकिन उन देशों के नामों का कोई क्लियर मेंशन नहीं किया है जहां कंपनी काम कर रही है।
Neway Crypto की वेबसाइट का सिक्योरिटी स्कोर बहुत कम है, जो कि संभावित स्कैम का संकेत देता है। इसके साथ ही Phishing और Malware अलर्ट भी वेबसाइट पर पाए गए हैं।