VanEck का USA में 1st BNB ETF के लिए SEC को आवेदन
VanEck ने USA में BNB ETF के लिए SEC में अप्लाई किया है, मंजूरी मिलते ही यह देश का पहला BNB Token से जुड़ा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड बन जाएगा।
BNB Binance का Blockchain Token है, जिसकी वैल्यू लगभग 84 बिलियन डॉलर है और यह मार्केट कैप के हिसाब से 5वीं सबसे बड़ी क्रिप्टो है।
ETF से बिना क्रिप्टो वॉलेट या टेक्निकल नॉलेज के भी लोग सीधे BNB में निवेश कर पाएंगे, जिससे इन्वेस्टर्स की पहुंच आसान हो जाएगी।
VanEck पहले Bitcoin और Ethereum ETF लॉन्च कर चुका है और अब Solana, Avalanche और Memecoins जैसे Dogecoin ETF पर भी काम कर रहा है।
BNB ETF को मंजूरी मिलती है तो ये Altcoins के लिए पॉजिटिव होगा और क्रिप्टो मार्केट में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट बढ़ सकता है।
For More Hindi News Click Here