MKR Token की भूमिका के बारे में विस्तार से जानिए
MKR एक गवर्नेंस टोकन है, जिससे होल्डर्स को Maker Protocol की पॉलिसीज और बदलावों पर वोटिंग का हक मिलता है, यानी ये एक डेमोक्रेटिक सिस्टम है।
MKR Token को होल्ड करने वाले यूज़र्स ये तय करते हैं कि प्रोटोकॉल कैसे काम करेगा और कौन सी पॉलिसी या अपग्रेड लागू होनी चाहिए।
जितने ज्यादा MKR Token किसी के पास होते हैं, उसकी वोटिंग पावर उतनी ही ज़्यादा होती है, ये Maker Protocol में एक्टिव पार्टिसिपेशन को बढ़ाता है।
अगर DAI की वैल्यू को सपोर्ट करने वाला कोलैटरल कम पड़ जाए, तो MKR Token मिंट करके बेचे जाते हैं ताकि उस लॉस को कवर किया जा सके।
MKR Token सिर्फ वोटिंग ही नहीं, बल्कि रिस्क मैनेजमेंट का भी अहम हिस्सा है, जिससे सिस्टम स्टेबल और ट्रस्टेबल बना रहता है।
For More Hindi News Click Here