Mintable NFTs Marketplace की वर्किंग प्रोसेस क्या है जानिए
Mintable पर NFT बनाने के लिए पहले किसी डिजिटल फाइल को चुनें जैसे पेंटिंग, फोटो, म्यूजिक या वीडियो क्लिप वगैरह।
NFT बनाने के लिए Ethereum या अन्य Blockchain में से किसी एक को चुनें, क्योंकि हर Blockchain की फीस और स्पीड अलग होती है।
अब NFT का नाम, डिस्क्रिप्शन, कैटेगरी और मेटाडाटा डालें, साथ ही यह तय करें कि NFT सिंगल होगा या लिमिटेड एडिशन में बनेगा।
सारी डिटेल भरने के बाद NFT को Mint करें, जिससे यह Blockchain पर एक यूनिक टोकन बन जाता है और आप उसके ओनर बन जाते हैं।
NFT Mint होने के बाद उसे Mintable Marketplace में लिस्ट करें, फिक्स प्राइस या ऑक्शन से ट्रेडिंग की सुविधा लें।
For More Hindi News Click Here