Date:

भारत के PM के बाद X के मालिक का Deepfake वीडियो, हुआ स्कैम

Live Youtube Stream पर Deepfake वीडियो से हुआ स्कैम

आजकल Deepfake से जुड़े वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिनकी मदद से कई Crypto स्कैम्स को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में एक ऐसे व्यक्ति का Deepfake वीडियो बना कर Crypto स्कैम्स किया गया है, जो कि लगातार किसी ना किसी बात से सुर्खियों में बने रहते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं X (Twitter) और Tesla के मालिक Elon Musk की। दरअसल Live Youtube Stream पर Elon Musk के Deepfake से जुड़े घोटाले ने यूजर्स को एक फेक Giveway के साथ टारगेट किया है। इस Giveway में यूजर्स से वादा किए गए रीइंबर्समेंट और 200% बोनस के लिए एक निर्धारित एड्रेस पर Cryptocurrency भेजने का आग्रह किया गया था। इस Crypto स्कैम में QR कोड का इस्तेमाल किया गया था, जो कि यूजर्स को एक फ्रॉड वेबसाइड पर रीडायरेक्ट कर रहा था। इसी के साथ इस स्कैम के जरिए एक ऐसे Youtube चैनल को टारगेट किया गया था, जिसके 180,000 यूजर्स थे। 

भारत में भी किया जा रहा है बड़े-बड़े व्यक्तियों को Deepfake से टारगेट

Deepfake से वीडियो बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी Deepfake वीडियो से जुड़े मामले प्रत्येक दिन सामने आ रहे हैं। भारत में फैमस पर्सनालिटिज को निशाना बनाया जा रहा है। भारत में सबसे पहले Amitabh bachchan का Deepfake वीडियो सामने आया था, उसके बाद पुष्पा फेम Rashmika Mandana को कुछ दिन पहले ही टारगेट कर Deepfake वीडियो बनाया गया था। India में इन Deepfake वीडियोज के मामले सिर्फ सेलिब्रिटिज से ही नहीं जुड़े है, बल्कि घोटालेबाजों ने तो भारत के PM Narendra Modi तक को अपना निशाना बनाकर उनका भी Deepfake वीडियो वायरल किया था। भारत के अलावा अन्य देशों के भी सेलिब्रिटीज और सिंगर इस तरह के Deepfake वीडियोज का शिकार बन चुके हैं। 

आखिर कब रुकेंगे Deepfake वीडियो और उससे जुड़े स्कैम्स

जब से यह Deepfake शब्द मार्केट में आया है, इसने तो मानो तहलका सा मचा दिया है। लेकिन इस तहलके को रोकने की आवश्यकता है, नहीं तो Deepfake टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कई बड़े स्कैम्स को अंजाम दिया जा सकता है। आज PM Modi और Elon Musk का वीडियो बनाया गया है, कल किसी और को निशाना बनाया जाएगा। इसलिए ग्लोबल लेवल पर Deepfake वीडियो और इनसे होने वाले बड़े स्कैम्स पर सरकार को सोचने की आवश्यकता है। सभी देशों की सरकारों को इस तरह की Deepfake टेक्नोलॉजी पर सख्ती से कार्रवाई करने के साथ कड़े नियम बनाना चाहिए, ताकि इस तरह की हरकत को अंजाम देने वाले स्कैमर्स को रोका जा सके। 

यह भी पढ़े : वर्क फ्रॉम होम कल्चर के लिए खतरा बन सकता है Deepfake

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Blockchain में Fork क्या हैं, Hard Fork और Soft Fork जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने हमारे डिजिटल ट्रस्ट की डेफिनेशन को...
BONE Delisting on OKX Exchange, जानें डेट और टाइम 
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKX ने Shiba Inu इकोसिस्टम में शामिल...
Bitcoin Ordinals क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं?
जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेवेलप हो रही है, इसकी यूटिलिटी...
Traidex