Dogecoin Price Prediction
Crypto Price Prediction

Dogecoin Price Prediction 2025, कहाँ तक जाएगा प्राइस

क्रिप्टो की दुनिया के सबसे बड़े Memecoin $DOGE को लेकर क्रिप्टो इन्वेस्टर हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। हाल ही में लॉन्च हुए Dogecoin ETF के बाद भी इसके प्राइस में उस तरह की बढ़त नहीं देखने को मिली जैसी आशा की जा रही थी। इसके बाद इसके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं, हम इस Dogecoin Price Prediction 2025 में इसी बारे में चर्चा करेंगे।

Dogecoin ETF की हाइप लॉन्च होते ही धड़ाम 

18 सितम्बर को REX-Osprey के द्वारा पहला DOGE ETF NYSE Arca पर लिस्ट हुआ था। लॉन्च से पहले बहुत से एनालिस्ट इस लॉन्च को ग्राउंड ब्रेकिंग मान रहे थे और कुछ इसके $1 तक पहुँचने की भविष्यवाणी भी कर चुके थे। लेकिन लिस्टिंग के बाद उस तरह का उत्साह नहीं दिखाई दिया, उलट ETF लॉन्चिंग के बाद इसका Price अगले 7 दिन में $0.28 से गिरकर $0.22 तक आ गया, जो लगभग 25% की बड़ी गिरावट थी। 

हालांकि इसके बाद इस टोकन के Price में कुछ सुधार हुआ है और यह पिछले 7 दिनों में इसने फिर से वापसी की है।

नए ब्रेकआउट जोन में है DOGE Token

Dogecoin Price Prediction 2025, कहाँ तक जाएगा प्राइस

Source: यह इमेज Ali Charts की Official X Post से ली गयी है। 

X पर Ali Charts ने $DOGE के हिस्टोरिकल चार्ट में Channel Pattern की पहचान की है, यह पैटर्न Accumulation Phase को इंडीकेट कर रहा है, जिसके बाद एक बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिलता है। 

जैसा की चार्ट में दिखाया गया है, जब Dogecoin 2016-17 में इस फेज से गुजरा था तब इसमें ब्रेकआउट के बाद लगभग 9000% का बुल रन देखने को मिला था, इसके बाद जब इस Memecoin में इसी तरह का Accumulation साल 2020-21 में हुआ तब इसका बुल रन और भी लम्बा चला और इसमें 13000% का बड़ा उछाल आया। अब जब यह टोकन फिर से इसी तरह का पैटर्न दिखा रहा है तो एनालिस्ट मान रहे हैं जल्द ही $DOGE में बड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है। 

अगर यह अपवर्ड मूव किया तो इस चार्ट के अनुसार इसका नेक्स्ट शोर्ट टर्म टारगेट $0.34 के आसपास है और मोमेंटम आगे बढ़ने की स्थिति में यह कॉइन शायद अपने पुराने बुल रन के रिकार्ड्स को भी तोड़ सकता है। क्योंकि अब क्रिप्टो मार्केट के साथ-साथ इसका एक्सपोज़र ETF के द्वारा ट्रेडिशनल मार्केट तक भी हो गया है।

$DOGE Price की वर्तमान स्थिति 
Dogecoin Price Prediction 2025, कहाँ तक जाएगा प्राइस

Source: यह DOGE Price की इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

पिछले 24 घंटे में Dogecoin लगभग स्थिर रहते हुए $0.25 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि इसका प्राइस पिछले 7 दिनों 25 सितम्बर से अब तक लगभग 15% बढ़ चुका है। जो दिखाता है कि फिलहाल इस Memecoin के मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट प्रभावी है। इसका 14 दिनों का RSI 54 है, जो प्राइस मूवमेंट की न्यूट्रल कंडीशन को दिखाता है। RSI या Relative Strength Index एक मोमेंटम इंडिकेटर है जो प्राइस मूवमेंट और चेंज की स्पीड को मापता है। इसके अलावा या टोकन 20, 50 और 200 दिनों के Simple Moving Average के ऊपर ट्रेंड कर रहा है जो स्ट्रांग बुलिश मोमेंटम का सिग्नल है। 

आसान भाषा में समझा जाए तो यह टोकन टेक्निकल इंडिकेटर्स के मामले में सभी पैमानों पर खरा उतर रहा है और चार्ट पैटर्न के आधार पर देखा जाए तो जल्द ही इसमें बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है तो एक क्रिप्टो ट्रेडर के लिए जरुरी है कि इस सबसे बड़े Memecoin पर जरुर अपनी नज़र बनाए रखें। 

आइये अब जानते हैं कि ब्रेकआउट की स्थिति में इसके अगले प्राइस टारगेट क्या हो सकता हैं।

Dogecoin Price Prediction 2025, क्या है नेक्स्ट टारगेट 

ऐतिहासिक रूप से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में चैनल पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद बड़ा उछाल या गिरावट देखने को मिलती है। अब DOGE ETF लॉन्च होने के बाद इसे एक्सपोज़र भी अधिक प्राप्त है। ऐसे में किसी भी तरह का बड़ा ब्रेकआउट इसे दो तरफ़ा आउट फ्लो या इन फ्लो की और धकेल सकता है। 

बुलिश सिनेरिओ में ब्रेकआउट की स्थिति में यह तेजी से बढ़ते हुए $0.34 तक पहुँच सकता है, अगर यह इस रेजिस्टेंस रेजिस्टेंस लेवल को भी पार करता है तो यह पेराबोलिक मूवमेंट के साथ $0.5 तक जा सकता है। बियरिश सिनेरिओ में अगर इसका प्राइस $0.24 के सपोर्ट लेवल से नीचे जाता है तो यह तेजी से गिरते हुए $0.18 के सपोर्ट तक भी पहुँच सकता है।

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें