2025 तक $5000 के लेवल को पार कर सकता है Ethereum
Crypto News

2025 तक $5000 के लेवल को पार कर सकता है Ethereum

क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin के बाद अगर निवेशक किसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं तो वह करेंसी है Ethereum। Ethereum ने भी अपने निवेशकों को बीते सालों में कभी भी निराश नहीं किया है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2015 में अपने ऑल टाइम लो $0.433 से ETH नवंबर 2021 में $4,878 पर पहुंचकर अपना ऑल टाइम हाई बना चुका हैं।

वर्तमान में भी ETH का बेहतरीन प्रदर्शन जारी हैं, जहाँ खबर लिखे जाने तक $3,422 पर ट्रेड कर रहे Ethereum ने पिछले एक हफ्ते में लगभग 17 प्रतिशत की तेजी दिखाई है, वहीँ पिछले 1 महीने के अन्दर यह टोकन करीब 45 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका हैं। जबकि जनवरी के पहले तक ETH अपने $2000 के स्तर के आसपास ही घूम रहा था।

लेकिन बीते दिनों Bitcoin में आई तेजी के साथ Ethereum की कीमतों में भी वृद्धि हुई और यह निवेशकों की पसंद बन गया। क्रिप्टो मार्केट के विशेषज्ञों की माने तो Bitcoin में आई तेजी का पूरे क्रिप्टो मार्केट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिससे ETH के साथ अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। विशेषज्ञों की माने तो क्रिप्टो मार्केट में हरियाली का दौर आगे भी जारी रहेगा और ETH की कीमत 2024 के अंत तक $4000 को आसानी से पार कर जाएगी।  

इन कारणों से 5000 डॉलर को पार कर जाएगा Ethereum

2025 तक $5000 के लेवल को पार कर सकता है Ethereum

वर्तमान में भले ही Ethereum $3,000 से $3,500 के बीच में ट्रेड हो रहा है, लेकिन कभी यह $4,878 पर पहुँचकर अपना ऑल टाइम हाई भी बना चुका हैं। Coin Gabbar की माने तो ETH 2025 तक आसानी से 5000 डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है, जिसके पीछे की कुछ ख़ास वजह इस प्रकार हैं-

  • यहाँ सबसे पहली वजह SEC द्वारा spot Ethereum ETF को मिलने वाले अप्रूवल की उम्मीद। दरअसल वर्ष 2024 की शुरुआत में जबसे सभी spot Bitcoin ETF को SEC द्वारा अप्रूवल मिला है, तभी से ही spot Ethereum ETF के आवेदनो को भी अप्रूवल मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार अप्रैल 2024 तक SEC, spot Ethereum ETF को भी अप्रूवल प्रदान कर सकता है। जिसके चलते ETH की कीमत में बड़ा उछाल आ सकता है और यह $5000 के आंकड़े को छूने की दिशा में तेजी से बढ़ सकता है। 
  • हाल ही में Ethereum के लेयर-2 स्केलिंग WIFution ने अपना मेननेट, Blast लॉन्च किया है। इस मेननेट ने लॉन्चिंग के बाद लॉक्ड क्रिप्टो एसेट में $2.3 बिलियन को रिलीज किया। साथ ही साथ यह Ethereum के लेयर-2 ट्रांसेक्शन को और भी ज्यादा बेहतर करेगा। जिससे नए निवेशकों का Ethereum की ओर आकर्षण बढेगा, जिसका फायदा ETH टोकन को भी मिलेगा और यह तेजी के साथ में अपने ऑल टाइम हाई को भी पार कर जाएगा। 
  • ETH की कीमत के $5000 तक पहुंचनें में Bitcoin Halving Event भी अहम भूमिका निभा सकता है। दरअसल अप्रैल में Halving Event होने वाला है, जिससे उम्मीद की जा रही हैं कि यह Bitcoin की कीमत को बढ़ाएगा और जब भी BTC की कीमत बढ़ती है ETH में भी तेजी देखने को मिलती हैं। गौरतलब है कि पिछला Halving Event जब हुआ था, उसके कुछ दिनों के बाद ETH ने अपना ऑल टाइम हाई $4,878 बनाया था। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले Bitcoin Halving Event के बाद ETH की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती हैं। 
  • US में होने वाले प्रेसिडेंट इलेक्शन का असर भी ETH की कीमत पर पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार इस बार के US प्रेसिडेंट इलेक्शन के मुख्य मुद्दों में क्रिप्टोकरेंसी भी शामिल हैं। साथ ही प्रो-क्रिप्टो उम्मीदवार भी इस इलेक्शन में भाग ले रहे हैं, जिन्हें जनता का सपोर्ट भी मिल रहा हैं। जिससे इस बात की उम्मीद बढ़ जाती हैं कि यदि नवंबर में होने वाले US प्रेसिडेट इलेक्शन में कोई प्रो-क्रिप्टो उम्मीदवार जीत जाता है तो 2025 तक आसानी से Ethereum $5000 को क्रॉस कर जाएगा। 

यह भी पढ़िए : जानिए नौवीं सबसे बड़ी एसेट Bitcoin नंबर 1 बनने से कितनी दूर

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here