Crypto Hindi Advertisement Banner

अगर आपके पास है Pi Coin तो इन बातों का रखें ध्यान

Updated 08-Jan-2025 By: Rohit Tripathi
अगर आपके पास है Pi Coin तो इन बातों का रखें ध्यान

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में किसी टोकन का लॉन्च होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह तब ज्यादा विशेष हो जाता है, जब किसी टोकन ने अपनी लॉन्चिंग से पहले ही लोकप्रियता हांसिल कर ली हों। वर्तमान में कुछ ऐसी ही स्थिति Pi Coin को लेकर भी है, जिसके ऐप के माध्यम से निवेशक टोकन की माइनिंग तो कर पा रहे हैं, लेकिन इसे कैसे सेल करें और कैसे ट्रेड करें इस विषय में कोई भी क्लियरिटी निवेशकों को नहीं हैं। वजह है Pi Coin के नेटवर्क मेननेट का लाइव न होना। 

जानकारी के अनुसार Pi से जुड़ी डेवलपमेंट टीम इस बात की घोषणा कर चुकी हैं कि 28 जून 2024 को नेटवर्क मेननेट लाइव हो जाएगा। हालाँकि Pi Network मेननेट के लाइव होने के लिए जरुरी शर्त है इसके 15 मिलियन से अधिक यूजर्स KYC का पूरा होना, जिसके करीब Pi पहुँच चुका है और 10 मिलियन यूजर KYC का माइलस्टोन पूरा कर चुका हैं। लेकिन सवाल यही बना हुआ है कि क्या 15 मिलियन यूजर्स KYC का माइलस्टोन पूरा करने पर Pi नेटवर्क मेननेट लाइव हो जाएगा और अगर यह लाइव भी हो गया तो क्या Pi Coin ट्रेडेबल होंगे। यही सवाल Pi Coin के होल्डर्स के मन में भी हैं, जिन्होंने ऐप के माध्यम से बड़ी मात्रा में Pi Coin प्राप्त किये हैं। 

हालाँकि उन्हें इन टोकन को प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह के पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ा है। लेकिन समय तो इन होल्डर्स का खराब हुआ ही है, क्योंकि Pi ऐप पर Pi Coin प्राप्त करने के लिए यूजर्स को कुछ न कुछ टास्क तो दिए जाते थे। ऐसे में यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड पर इस ऐप को चालु रखना होता था, तब जाकर वे Pi को माइन कर पाते थे। ऐसे में जब अब लगातर Pi से जुड़े स्कैम्स को लेकर खबरे चल रही हैं तो Pi Coin के होल्डर्स को इससे जुड़ी कुछ विशेष सावधानी रखना चाहिए ।

Pi Coin होल्डर्स को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

  • सबसे पहले Pi Coin के होल्डर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वर्तमान में Pi Coin को ट्रेड नहीं किया जा सकता। इसके पीछे का मुख्य कारण इसके नेटवर्क मेननेट का लाइव न होना है। ऐसे में अगर कोई भी Pi Coin के होल्डर्स को अपने टोकन को सेल करने के बारे में विचार त्याग देना चाहिए। 

  • Pi Coin को खरीदने से जुड़े कई स्कैम सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं, ऐसे में आपको इस बात को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए कि वर्तमान में Pi Coin का नेटवर्क मेननेट लाइव है, ऐसे में इसके टोकन को सेल और ट्रेड नहीं किया जा सकता। 

  • अगर आप टोकन के बारे में कुछ भी जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके हेल्प सेंटर पर बात करें, ऑनलाइन Pi टोकन को बेचने से जुड़ी जानकारी सर्च ना करें। आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। 

  • Pi Coin के होल्डर्स को 28 जून का इन्तजार करना चाहिए। क्योंकि Pi से जुड़ी टीम ने इस बात की घोषणा की है कि इस तारीख को Pi Network मेननेट लाइव हो जाएगा। 

  • आप दिन में थोड़ा समय इसके ऐप पर गुजारकर अपने लिए और Pi Coin की माइनिंग कर सकते हैं, क्योंकि अगर नेटवर्क मेननेट लाइव होता है तो आपको इसका बेनिफिट मिल सकता है। 

यह भी पढ़िए : Pi Network मेननेट लॉन्च की तैयारी में Pi टीम, जल्द होगा लाइव

यह भी पढ़िए: इन्वेस्टमेंट के लिए कैसा है Pi Coin, भारत में इसे कैसे खरीदें
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.