Crypto Hindi Advertisement Banner

May 2025 में चल रहे Best Crypto Airdrops के बारे में जानिए

Published:May 20, 2025 Updated:May 20, 2025
Author: Ronak Ghatiya
May 2025 में चल रहे Best Crypto Airdrops के बारे में जानिए

अगर आप क्रिप्टो वर्ल्ड में बिना इन्वेस्ट किए एंट्री लेना चाहते हैं, तो Crypto Airdrop आपके लिए बेस्ट एंट्री पॉइंट हो सकते हैं। 2025 में कई ऐसे प्रोजेक्ट्स सामने आ रहे हैं जो नए यूज़र्स को अपने इकोसिस्टम से जोड़ने के लिए एयरड्रॉप ऑफर कर रहे हैं। इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे Top 5 Crypto Airdrop के बारे में जानने वाले हैं जो स्ट्रांग प्रोजेक्ट्स से क्रिप्टो वर्ल्ड में अपना स्पेस बनाना चाहते हैं, आज के प्रोजेक्ट्स नयी Blockchain Technology, DeFi, NFTs, गेमिंग और Memecoin जैसे डाइवर्स सब्जेक्ट्स पर बेस्ड हैं। 

Best Crypto Airdrop For May 2025

  • EVAV 0X ($EVAV) Token Airdrop

  • Apus Network ($APUS) Token Airdrop

  • BitNetChain ($BNC) Token Airdrop

  • PiratesCoin ($PRTS) Token Airdrop

  • SolaxyRed ($SOLXR) Token Airdrop

EVAV 0X ($EVAV) Token Airdrop

EVAV 0X Token Airdrop 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है और 28 मई 2025 तक लाइव रहेगा। इस दौरान टोटल 1,000 टोकन एयरड्रॉप किए जाएंगे, जिसकी वैल्यू $1000 है। यह एयरड्रॉप 50 लकी विनर्स को चुना जाएगा। इस टोकन की टोटल सप्लाई फिलहाल डिस्क्लोज़ नहीं की गई है। अगर आप कम समय में अच्छा रिटर्न देने वाले टोकन की तलाश में हैं, तो EVAV 0X एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

EVAV 0X एक ऐसा ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल प्लेटफॉर्म है जो Ethereum Blockchain पर बना है। यह प्लेटफार्म यूज़र्स केवल शॉपिंग के लिए नहीं हैं, बल्कि यहाँ प्रोडक्ट शेयर कर के या दोस्तों को रेफर करके भी रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स की मदद से ट्रांजैक्शन और रिवॉर्ड पूरी तरह सिक्योर और ट्रस्टफुल होते हैं। यह प्रोजेक्ट डिजिटल कॉमर्स को एक नया रूप देने की कोशिश कर रहा है, जहां शॉपिंग, सोशल नेटवर्किंग और क्रिप्टो का शानदार कॉम्बिनेशन बनाता है। 

Apus Network ($APUS) Token Airdrop

Apus Network Airdrop 15 मई से शुरू हो चुका है और 28 मई 2025 तक चलेगा। इसमें टोटल 80,000 APUS टोकन एयरड्रॉप किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत $80,000 है। इस एयरड्रॉप केवल 10 विनर्स के बीच डिस्ट्रीब्यूट होगा, यानी हर एक विनर को लगभग $8,000 प्राइस के टोकन मिलने की संभावना है। इसे जॉइन करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर विजिट करके कुछ बेसिक स्टेप्स जैसे वॉलेट कनेक्ट और सोशल मीडिया टास्क पूरे करने होंगे।

Apus Network एक DeFi Project है जो Ethereum Blockchain पर बना है और पूरी तरह बैंक-फ्री डिजिटल फाइनेंस का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मकसद है फाइनेंशियल सर्विसेस को आसान, सिक्योर और सबके लिए एक्सेसिबल बनाना है। Apus DeFi Applications, यील्ड फार्मिंग और लिक्विडिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स देता है। इसका फोकस नए यूज़र्स को ओनबोर्ड लाकर उन्हें Blockchain Finance से जोड़ना है। 

BitNetChain ($BNC) Token Airdrop

BitNetChain Token Airdrop 17 मई से चल रहा है और 28 मई 2025 तक चलेगा। इसमें कुल 5,000 टोकन एयरड्रॉप किए जाएंगे, जिनकी टोटल वैल्यू लगभग $5000 है। यह एयरड्रॉप कुल 320 विनर्स को दिया जाएगा। यानी हर यूज़र को लगभग $15–$20 के BNC Token मिल सकते हैं। यह एयरड्रॉप नए यूज़र्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए लाया गया है। 

BitNetChain एक Layer-1 Blockchain है जो फ़ास्ट, स्केलेबल और मोडुलर नेटवर्क देने का दावा करता है। यह DeFi, DePIN, AI और Web3 ऐप्स के लिए एक स्ट्रांग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है। BitNet, BSC जैसे अन्य नेटवर्क के साथ भी कम्पेटिबल है, जिससे इंटरओपरेबिलिटी और एडॉप्शन आसान हो जाता है। इसकी खासियत यह है कि यह लो कॉस्ट और डेवलपर फ्रेंडली है, इसी कारण प्रोजेक्ट उन यूज़र्स के लिए बेहतर है जो नई टेक्नोलॉजी में अर्ली स्टेज पर जुड़ना चाहते हैं।

PiratesCoin ($PRTS) Token Airdrop

PiratesCoin Token Airdrop  29 अप्रैल से चल रहा है और 29 मई 2025 तक लाइव रहेगा। इसमें टोटल 147,777,778 PRTS टोकन एयरड्रॉप किए जा रहे हैं। जिनकी टोटल वैल्यू $147,777,778 है और यह 1,000 विनर्स के बीच डिस्ट्रीब्यूट किए जायेंगे। अगर आप मज़ेदार और कम्युनिटी-बेस्ड क्रिप्टो प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो PiratesCoin एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह उन यूज़र्स को टारगेट करता है जो गेमिंग, NFT और ऑनलाइन कम्युनिटी में एक्टिव रहते हैं।

PiratesCoin एक Meme-culture से मोटिवेटेड प्रोजेक्ट है जो Solana Blockchain पर बना है। यह प्रोजेक्ट NFTs, कम्युनिटी गवर्नेंस और गेमिंग यूज़ केसेज़ को फोकस करता है। इसका प्रोजेक्ट का गोल सिर्फ एक Memecoin तक सीमित रहना नहीं है, बल्कि यह Web3 वर्ल्ड में एक स्ट्रांग कम्युनिटी प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहता है। इसका सोशल मीडिया और क्रिएटर इकोसिस्टम से गहरा जुड़ाव है, जो इसे यूथ के बीच पॉपुलर बनने का पोटेंशियल रखता है। PRTS के जरिए आप गेम्स खेल सकते हैं, NFTs खरीद सकते हैं और आने वाले अपग्रेड्स पर वोट भी कर सकते हैं।

SolaxyRed ($SOLXR) Token Airdrop

SolaxyRed Token Airdrop 7 मई से चल रहा है और 29 मई 2025 तक लाइव रहेगा। इस दौरान 51,000,000 SOLXR Token एयरड्रॉप किए जाएंगे जिनकी टोटल वैल्यू $51,000,000 है। यह एयरड्रॉप टोटल 3500 यूज़र्स को दिए जायेंगे। इस एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको वेबसाइट विजिट करके कुछ आसान स्टेप्स जैसे वॉलेट कनेक्शन और सोशल फॉलो करने होंगे। अगर आप किसी ऐसे Crypto Airdrop की तलाश में हैं जो DeFi से जुड़ा हो, तो SolaxyRed एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

SolaxyRed एक DeFi प्लेटफॉर्म है जो यूज़र्स की एक्टिविटी और बिहेवियर पर बेस्ड रिवॉर्ड सिस्टम ऑफर करता है। इसमें यील्ड फार्मिंग, लिक्विडिटी पूल्स और टोकन ट्रेडिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसका फोकस ट्रांसपेरेंसी, यूज़र पार्टिसिपेशन और लॉन्ग टर्म वैल्यू पर है। SolaxyRed का गोल है कि यूज़र्स को उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से रिवार्ड्स दिए जाए, जिससे एक स्ट्रांग और सस्टेनेबल इकोसिस्टम तैयार हो सके। 

कन्क्लूज़न

आज जिन प्रोजेक्ट्स के Crypto Airdrops पर डिस्कशन किया गया यह सभी अपने आप में यूनिक हैं बल्कि इनका फ्यूचर पोटेंशियल भी हाई दिखाई दे रहा है। इन इमर्जिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए यह एयरड्रॉप एक बढ़िया अपॉर्चुनिटी है। EVAV 0X से लेकर SolaxyRed तक, हर प्रोजेक्ट की अपनी खासियत है, अगर आपने अब तक इनमे किसी एयरड्रॉप को क्लेम नहीं किया है, तो यही सही समय है। 

यह भी पढ़िए: Solana को मिलेगा नया इंजन, Alpenglow Consensus लॉन्च
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.