Blockchain के लिए फंड रेजिंग का नया तरीका बना मीमकॉइन
Crypto News

Blockchain के लिए फंड रेजिंग का नया तरीका बना मीमकॉइन

Blockchain के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है मीमकॉइन

किसी भी Blockchain के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि कैसे खुद की कैपिटल और मार्केट वैल्यू में इजाफा किया जाए, ताकि यूजर्स को आकर्षित करने में आसानी हो। जब तक आप यूजर्स को आकर्षित करने में सफलता हासिल नहीं करते, तब तक आप खुद को अलग रूप में पेश नहीं कर सकते हैं। वहीं खुद को मार्केट की भीड़ से अलग करने के लिए कुछ अलग करके दिखाना बेहद ही आवश्यक है। ऐसे में Ethereum, Polygon और Ripple जैसी Blockchain के लिए Solana ने उदाहरण पेश किया है, जिसने अपने मीमकॉइन के माध्यम से कैपिटल एवं मार्केट वैल्यू में इजाफा किया है।

Solana की मार्केट वैल्यू को बढ़ाने में मीमकॉइन बना सहायक

बता दें कि हाल ही में Solana Blockchain ने अपना नया एक मीमकॉइन BONK लॉन्च किया था। जिसने महज 30 दिनों में ही 500% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की थी। जिसके चलते BONK ने ना केवल लोकप्रियता हासिल की, बल्कि इसकी वजह से Solana के अन्य प्रोडक्ट्स में भी तेजी देखने को मिली। जहाँ न केवल Solana के नेटिव टोकन SOL को Bonk की इस तेजी का फायदा मिला, बल्कि Solana की स्मार्टफोन कंपनी Solana Mobile के पहले स्मार्टफोन Solana Saga को अपनी कीमत से 8 गुना तक बिर्की करने में मदद मिली। इन सभी बातों से Solana की मार्केट वैल्यू बढ़ी।  

लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि Solana के मीमकॉइन के शानदार प्रदर्शन से इसका अन्य Blockchain पर कैसे प्रभाव पड़ सकता है। कहने का मतलब है कि अगर अन्य Blockchain भी Solana Blockchain के मीमकॉइन BONK की तरह खुद का मीमकॉइन लॉन्च करती हैं, तो यह उनके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। 

मीमकॉइन की लॉन्चिंग से Ethereum बढ़ा सकता है इनवेस्टर्स 

वर्तमान में मीमकॉइन्स की लोकप्रियता बढ़ी है और इसमें लोगों की रूचि भी नजर आ रही है, जिसका पूरा फायदा अन्य Blockchain उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर Ethereum भी मार्केट में खुद का मीमकॉइन पेश करता हैं, तो इसकी वजह से उसे कई सारे फायदे हो सकते हैं। बता दें कि Ethereum दूसरी सबसे बड़ी Cryptocurrency है, जिसका टिकर ETH है। वर्तमान में ETH की कीमत लगभग $2,256 है, वहीं अगर Ethereum खुद का मीमकॉइन लॉन्च करता हैं, तो इसकी वजह से Ethereum जैसी लोकप्रिय ब्लॉकचेन का मीमकॉइन कम कीमत पर निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा, जिससे इनवेस्टर्स इसमें निवेश करने के बारे में सोचेंगे और इसका पूरा फायदा Ethereum को मिल सकता है। 

Ethereum के अलावा अन्य Blockchain जैसे- Polygon और Ripple भी इस तर्ज पर काम करते हुए खुद के मीमकॉइन्स को मार्केट में ला सकते हैं। साथ ही Polygon और Ripple खुद के मीमकॉइन्स के साथ अपनी कैपिटल को रेज करने एवं मार्केट वैल्यू को बढ़ा सकतें हैं। 

यह भी पढ़ें : Ethereum ETF के बाद अब Altcoins हो सकते हैं ETF के अगले दावेदार

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Sticky Banner