Date:

Nischal Shetty और Avinash Shekhar का Pi42 एक्सचेंज लॉन्च

भारतीय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के दिग्गज Nischal Shetty और Avinash Shekhar ने एक नया क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Pi42 लॉन्च किया है। WazirX के फाउंडर Nischal Shetty और ZebPay के पूर्व CEO Avinash Shekhar का Pi42 क्रिप्टो-INR परपेचुअल फ्यूचर्स एक्सचेंज है। जानकारी के अनुसार Nischal Shetty, Pi42 की ग्रोथ स्ट्रेटेजी को लीड करेंगे, वहीँ Avinash Shekhar फर्म में फाइनेंस, रेगुलेटरी कंप्लायंस और ऑपरेशन से जुड़ी जिम्मेदारी को संभालेंगे। बता दे कि Pi42 पहला ऐसा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है, जो यूजर्स को रूपए में निवेश करने की परमिशन देगा, जिससे ट्रेडिंग के लिए अन्य कॉम्प्लेक्स परेशानियां समाप्त हो जाएगी। यह क्रिप्टो एक्सचेंज PMLA गाइडलाइंस का पालन करता है और FIU रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर चुका है। इसको लेकर एक्सचेंज के फाउंडर Nischal Shetty ने कहा कि हमारी Pi42 की लॉन्चिंग को लेकर एक ही सोच थी कि यह भारत में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के लिए बनाई गई सारी गाइडलाइंस का पालन करे। 

Coin Gabbar के अनुसार Pi42 KYC और AML से जुड़े सभी नियमों का पालन करता है। यह वह क्षेत्र है जिसमें अन्य क्रिप्टो एक्सचेंजों ने ध्यान नहीं दिया और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

Pi42 को है 7 मिलियन भारतीय यूजर्स मिलने की उम्मीद

FIU (Financial Intelligence Unit) के तहत मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुका क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 भारत में लगभग 7 से 8 मिलियन यूजर्स मिलन की उम्मीद कर रहा है। जिसको लेकर WazirX के फाउंडर Shetty का कहना है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक कुल आबादी का लगभग 20% है, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा क्रिप्टो निवेशक Pi42 के साथ में जुड़ेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 को वेबसाइट और एंड्रॉइड ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। फिलहाल इस एक्सचेंज के ऐप का Apple वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार फर्म जल्द ही Apple यूजर्स के लिए भी ऐप लॉन्च कर देगी। 

विदेशी एक्सचेंजों पर लगे प्रतिबन्ध का फायदा उठा सकता है Pi42

Nischal Shetty और Avinash Shekhar का क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42, विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का फायदा उठा सकता है। दरअसल वर्तमान में जो निवेशक क्रिप्टो मार्केट में निवेश की योजना बना रहे हैं, उनके लिए विदेशी एक्सचेंजों की गैर मौजूदगी में Pi42 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही इसपर रूपए में ट्रेड करने की दी जा रही सुविधा भी भारतीय यूजर्स को आकर्षित करेगी। गौरतलब है कि भारत सरकार Binance, Kucoin, Huobi सहित 9 विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को FIU के साथ रजिस्टर न होने के चलते, कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद प्रतिबंधित कर चुकी हैं। जहाँ भारतीय यूजर्स के लिए इन क्रिप्टो एक्सचेंजों के ऐप Google Play Store और Apple App Store से भी रिमूव किये जा चुके हैं। साथ ही साथ इन विदेशी एक्सचेंजों की वेबसाइट की URL भी सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर चुकी हैं। 

यह भी पढ़िए : Pi42 का नेटिव टोकन लॉन्च किए जाने के WazirX CEO ने दिए संकेत

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex