Date:

Ondo Finance ने किया Oasis Pro का अधिग्रहण, नया अध्याय शुरू

टोकनाइज्ड फाइनेंस की दुनिया में एक और महत्वपूर्ण मोड़ सामने आया है, जहाँ Ondo Finance ने SEC- रजिस्टर्ड Oasis Pro को खरीद लिया है। इस दौरान Oasis Pro के CEO Pat LaVeckia ने कहा कि, यह अधिग्रहण न केवल Ondo के लिए रणनीतिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि पूरे डिजिटल असेट्स इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा स्टेप है। 

यह अधिग्रहण  हमारे ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म और लाइसेंस को ओन्डो के वर्तमान संस्थागत, ग्रेड बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्ट के साथ जोड़ता है, जो डील के बाद Ondo में शामिल हो जाएंगे। वही Ondo के CEO Nathan Allman ने कहा, इस डील से टोकनाइज्ड फाइनेंस का अगला मेजर चैप्टर्स खुल जाएगा।

Ondo Finance X Post

Source – Ondo Finance X Post

ट्रेडिशनल फाइनेंस और ब्लॉकचेन का संगम

Ondo CEO Nathan Allman के अनुसार, यह अधिग्रहण टोकनाइज्ड फाइनेंस के अगले चैप्टर की कुंजी है। इससे फाइनेंशियल सिस्टम की दिशा तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकी Ondo Finance पहले से ही $1.4 बिलियन से अधिक के टोकनाइज्ड असेट्स का मैनेजमेंट कर रहा है। हाल ही में Pantera Capital के साथ मिलकर Ondo Catalyst नामक $250 मिलियन का इनिशिएटिव भी शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर में Real-World Asset Tokenization को बढ़ावा देना है। 

वही अब, Oasis Pro के अधिग्रहण से Ondo अपनी ग्लोबल मार्केट्स स्ट्रेटजी को और आगे बढ़ाएगा। कंपनी की प्लानिंग है कि आने वाले दिनों में, अमेरिका के बाहर के इन्वेस्टर्स लिए टोकनाइज्ड स्टॉक्स की पेशकस की जाए। 

वही अगर बात करे कंपनी की प्रेजेंट प्लानिंग की तो, यह लाइसेंस Ondo Finance के टोकनाइजेशन प्लेटफॉर्म को मजबूत करेंगे, जो 1.4 बिलियन डॉलर से अधिक की असेट्स का मैनेजमेंट करता है और बड़े पैमाने पर गैर-अमेरिकी इन्वेस्टर्स को सर्विस प्रदान करता है। 

इसके प्रोडक्ट में टोकनाइज्ड ट्रेजरी (OUSG) और USDY जैसे यील्ड-बेयरिंग टोकन शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में XRP लेजर पर OUSG मिंटिंग और रिडेम्प्शन को भी एबल किया है और अपने ग्लोबल मार्केट्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशी कस्टमर्स के लिए टोकनाइज्ड अमेरिकी इक्विटी लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है।

Ondo Finance को मिली मेजर फाइनेंशियल परमिशन

Ondo Finance को अब तीन अहम अमेरिकी रेगुलेटरी लाइसेंस, SEC-रजिस्टर्ड ब्रोकरेज डीलर, अल्टरनेटिव ट्रेडिंग सिस्टम (ATS) और ट्रांसफर एजेंट, मिल गए हैं। इन लाइसेंसों के जरिए Ondo Finance अब अमेरिकी सिक्यूरिटी मार्केट में टोकनाइज्ड असेट्स को कानूनी रूप से इश्यू, ट्रेड और ट्रांसफर कर सकता है। 

यह कदम टोकनाइजेशन के क्षेत्र में एक बड़ा माइलस्टोन है और अमेरिकी फाइनेंशियल सिस्टम में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को गहराई से जोड़ने की दिशा में अग्रसर है। Ondo Finance अब संस्थागत निवेशकों के लिए ज्यादा सुरक्षित और वैध विकल्प बनता जा रहा है।

टोकनाइजेशन इंडस्ट्री के लिए होगा गेम-चेंजर

मेरा मानना है कि, Ondo Finance द्वारा Oasis Pro का अधिग्रहण टोकनाइजेशन इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह डील सिर्फ दो कंपनियों का विलय नहीं है, बल्कि ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम और ब्लॉकचेन के बीच बढ़ते कॉन्फिडेंस का संकेत है। Ondo ने न केवल रेगुलेटरी अनुमति हासिल की है, बल्कि Oasis जैसे लाइसेंस्ड प्लेटफॉर्म को साथ जोड़कर यह दिखा दिया कि वह “compliance-first” अप्रोच पर चल रहा है। इससे संस्थागत इन्वेस्टर्स को भरोसा मिलेगा और रियल वर्ल्ड एसेट्स की टोकनाइजेशन प्रोसेस को व्यापक वैधता मिलेगी। यह फाइनेंस का अगला युग शुरू होने जैसा है।

कन्क्लूजन 

Ondo Finance Acquires Oasis Pro” सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि यह डिजिटल फाइनेंस वर्ल्ड के फ्यूचर डायरेक्शन का संकेत है। यह डील दर्शाती है कि अब केवल क्रिप्टो या Web3 की बात नहीं हो रही, बल्कि  फाइनेंस और Blockchain का रियल मिलन हो रहा है।

Ondo ने Oasis Pro जैसे नियमबद्ध प्लेटफॉर्म को अपने साथ जोड़कर यह साबित कर दिया है कि, वह अधिकारित टोकनाइजेशन के अगले स्टेप की लीडरशिप करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Blockchain में Fork क्या हैं, Hard Fork और Soft Fork जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने हमारे डिजिटल ट्रस्ट की डेफिनेशन को...
BONE Delisting on OKX Exchange, जानें डेट और टाइम 
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKX ने Shiba Inu इकोसिस्टम में शामिल...
Bitcoin Ordinals क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं?
जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेवेलप हो रही है, इसकी यूटिलिटी...
Mine Blue listing on BitMart, जानें डेट और टाइम 
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज BitMart ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर...
Traidex