Pi नेटवर्क के मेननेट को 28 जून 2024 को लॉन्च किये जाने की संभावना है, लेकिन नेटवर्क मेननेट के लाइव होने से पहले इसके कॉइन Pi Coin की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रमुख चार्टिंग प्लेटफ़ॉर्म पर Pi Coin $47 के अपने IOU प्राइस के करीब ट्रेड कर रहा हैं। हालाँकि फिलहाल Pi Coin की कोई वैल्यू नहीं है, क्योंकि अभी इसका मेननेट लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में इस कॉइन को बेचा नहीं जा सकता। Pi Network से जुड़ी टीम भी यह घोषणा कर चुकी है कि जैसे ही नेटवर्क के 15 मिलियन KYC यूजर्स हो जाएंगे, नेटवर्क का मेननेट लाइव हो जाएगा। फिलहाल Pi Network ने 10 मिलियन यूजर KYC के माइलस्टोन को पार किया है। जिसके बाद से ही Pi कम्युनिटी में काफी ज्यादा उत्साह है। हालाँकि इस बीच Pi Coin की बड़ी मात्रा में होल्डिंग करने वाले यूजर्स के बीच इस कॉइन को बेचने के तरीकों को खोजने की एक दौड़ सी शुरू हो गई हैं। इसी भागमभाग का फायदा उठाने का मौका स्कैमर्स को मिल गया है और वे Pi Coin होल्ड करने वाले यूजर्स को निशाना बना रहे हैं।
नेटवर्क के ओपन मेननेट को लाइव होने के लिए सबसे आवश्यक प्रकिया है उसके 15 मिलियन यूजर्स की KYC प्रक्रिया को पूरा करना। जिसमें अभी Pi Coin को लगभग 5 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा और पार करना है, क्योंकि नेटवर्क पर 10 मिलियन यूजर KYC हो चुकी है। लेकिन फिर भी सवाल यह उठता है कि आखिर Pi की कीमत $47 कैसे पहुँच गयी है। तो बता दे कि मेननेट लाइव होने तक Pi Coin जैसी कोई चीज नहीं मानी जा सकती, यानी माइन किये गए Pi Network टोकन का फिलहाल तो कोई मूल्य नहीं है। लेकिन Pi Network वर्तमान में टेस्टनेट है, ऐसे में HTX, BitMart जैसे क्रिप्टो एक्सचेंजों पर ट्रेड करने वाले Pi Coin IOU हैं, जैसे कि ट्रेडर्स रियल टोकन के स्थान पर प्रॉमिसरी नोट्स को एक्सचेंज करते हैं। ऐसे में पूरा Pi Coin मार्केट वर्तमान में केवल अटकलों पर आधारित है।
Pi Coin को लेकर सोशल मिडिया पर काफी बज बना हुआ है, लेकिन इसके यूजर्स जो ऐप के माध्यम से इस कॉइन की माइनिंग करके इसके होल्डर्स बने हैं, वे अब इस टोकन को सेल करने के रास्ते तलाश रहे हैं। Pi होल्डर्स अपने टोकन को बेचने के लिए सोशल मिडिया पर भी सर्च कर रहे हैं। Pi होल्डर्स की इस एक्टिविटी का फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं और सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर Pi Coin होल्डर्स के साथ फर्जी वेबसाइट और फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी की गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। ऐसे में Pi होल्डर्स को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जब तक नेटवर्क मेननेट लॉन्च नहीं हो जाता इस Pi Coin का ट्रेड नहीं किया जा सकता। ऐसे में Pi Coin को खरीदने से जुड़े किसी भी झांसे में ना आएं।
यह भी पढ़िए : बड़ी खबर, Pi Network ने डबल की मेननेट माइग्रेशन स्पीड
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.