Ripple Cryptocurrency Price, XRP में 2% से ज्यादा की गिरावट
Crypto News

Ripple Cryptocurrency Price, XRP में 2% से ज्यादा की गिरावट

Ripple Cryptocurrency Price ने बीते कुछ दिनों से चली आ रही गिरावट का दौर आज भी जारी है। खबर लिखे जाने तक, Ripple $2.47 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय रूपए में लगभग ₹209 के आसपास है। पिछले 24 घंटे में XRP में लगभग  2% से ज्यादा की गिरावट देखी गयी है, जिससे इसकी मार्केट कैप $140.16B के आसपास पहुँच गई है। हालाँकि, XRP का पिछले 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $10.90B के आसपास रहा, जिसमें लगभग 12% की गिरावट  देखने को मिली है। फिलहाल XRP, BTC और ETH के बाद अभी भी क्रिप्टो मार्केट की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है।

Ripple Cryptocurrency Price में तेजी की उम्मीदें

हालाँकि Ripple Cryptocurrency Price कुछ समय पहले $2.84 तक पहुँचने में सफल हुआ था, जिससे निवेशकों में उम्मीदें बढ़ गई थीं कि यह जल्द ही $3.84 के अपने ऑल टाइम हाई को पार कर लेगा, लेकिन इस उम्मीद के विपरीत, XRP अपनी तेजी को बनाए रखने में नाकाम रहा और $3 के अपने पहले टारगेट को छूने में भी नाकाम रहा। हालंकि उम्मीद की जा रही है कि Ripple Cryptocurrency Price में आने वाले दिनों में फिर से बुलिश ट्रेंड देखने को मिल सकता है। अगर यह सच होता है तो यह अपने ऑल टाइम हाई $3.84 को पार कर सकता है। 

XRP की कीमतों में गिरावट के पीछे के मुख्य कारणों में मुख्यतः क्रिप्टो मार्केट में चल रहा उतार चढ़ाव है, जहाँ एक दिन क्रिप्टो मार्केट की सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखने को मिलती हैं, तो वहीँ अगले दिन गिरावट। इस उतार चढ़ाव से Bitcoin जैसी बड़ी क्रिप्टो भी प्रभावित हुई है और $100K के माइलस्टोन को पार करने के बाद फिलहाल $99,071 पर ट्रेड कर रही है। ठीक ऐसा ही पैटर्न XRP की कीमतों में भी देखने को मिला है. लेकिन क्रिप्टो मार्केट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, ऐसे में कॉंफिडेंटली किसी भी क्रिप्टो के प्राइस की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। 

कन्क्लूजन 

Ripple (XRP) की कीमतों में हाल की गिरावट क्रिप्टो मार्केट के उतार-चढ़ाव का परिणाम है, जिसमें Bitcoin और Ethereum जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी प्रभावित हुई हैं। हालांकि, XRP का $3.84 का ऑल टाइम हाई अभी भी एक संभावना बनी हुई है और कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। इस उतार-चढ़ाव के बावजूद, क्रिप्टो मार्केट में अचानक बदलाव आ सकता है, जिससे XRP की कीमतों में फिर से सुधार हो सकता है। 

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Sticky Banner