क्रिप्टो करंसी मार्केट में Top 10 क्रिप्टो करंसी में Shiba Inu का नाम भी शुमार है। होने को तो यह एक मीम Coin है, लेकिन यह निवेशकों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं, ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठता हैं कि क्या Shiba Inu की कीमत $1 डॉलर हो सकती हैं।
क्रिप्टो करंसी मार्केट उस अनिश्चिताओं के समंदर की तरह है, जिसमें कब लहरे आकर किसी कस्ती को डुबो दे और कब वही लहरे कस्ती को गति प्रदान कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता। क्रिप्टो मार्केट में कभी भी, किसी भी कॉइन की कीमतों को पंख लग जाते हैं, ऐसा हम वर्ष 2009 से ही देखते आये हैं, जब Bitcoin की शुरुआत हुई थी। किस तरह Bitcoin ने गति पकड़ते हुए कुछ सालों में ही $0.000010 से $65,000 के स्तर को छुआ। ऐसे में जानकारों का मनना है कि आने वाले 7 से 8 सालों में Shiba Inu भी $1 के आंकड़े को छु सकता हैं। वर्तमान में Shiba Inu की कीमत $0.000010 हैं।
Shiba Inu के $1 तक पहुंचें के पीछे इसका मीम करंसी होना एक विशेष कारण हैं। दरअसल एक मीम करंसी होने के चलते यह बड़े निवेशकों के साथ-साथ, आम लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। इस करंसी की शुरुआत केवल एक मजाक के रूप में हुई थी, लेकिन लोगों द्वारा अच्छा समर्थन मिलने से करंसी कुछ ही समय में top 5 crypto करंसी की लिस्ट में आ गई।
$5.92B मार्केट कैप वाली क्रिप्टो करंसी Shiba Inu का वर्तमान में मूल्य महज $0.000010 हैं। ऐसे में वे निवेशक जो Bitcoin जैसी क्रिप्टो करंसी को खरीदने में असमर्थ हैं, Shiba Inu को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ताकि कम कीमत पर उन्हें ज्यादा टोकन प्राप्त हो सकें। लोगों का Shiba Inu को लेकर यही सकारात्मक विचार इस बात की ओर संकेत हैं कि भविष्य में यह करंसी $1 कीमत को पार कर सकती हैं।
जहां अन्य करंसी मार्केट में अपनी पकड बनाए हुए हैं, वहीं Shiba Inu पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट का सामना कर रहा है। ऐसे में जहां कुछ समर्थक इसके $1 पर पहुँचने की बात करते हैं, तो वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि आने वाले सालों में Shiba Inu की कीमत गिरकर शून्य हो जाएगी।
यह भी पढ़िए : Binance के फ़ाउंडर Changpeng Zhao को 4 महीने जेल की सजा
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.