Shiba Inu Partnership With Unity
Crypto News

Shiba Inu और Unity आये साथ, $SHIB को मिली रियल वर्ल्ड यूटिलिटी

Shiba Inu का उपयोग करके अब खरीद पाएंगे Unity Nodes

क्रिप्टो वर्ल्ड के सबसे चर्चित Memecoin में से एक Shiba Inu की टीम ने आज 12 November को Telecommunication Industry से जुड़े Unity Project के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप से $SHIB Token को रियल वर्ल्ड यूटिलिटी मिलने वाली है। क्योंकि अब इसका उपयोग Unity Nodes खरीदने और रिवॉर्ड देने के लिए किया जाएगा।

Shiba Inu News Utility Unlocked

Source: यह इमेज इसकी Official X Post से ली गयी है। 

Unity Nodes क्या है?

यह एक डिसेंट्रलाइज्ड प्रोजेक्ट है, जो World Mobile और Minutes Network के साथ मिलकर काम करता है। इसका उद्देश्य टेलीकॉम नेटवर्क की क्वालिटी को बेहतर करना, फ्रॉड को रोकना और आम लोगों को इस प्रक्रिया में शामिल करना है।   

यह सिस्टम आपके स्मार्टफोन को एक वैरिफिकेशन नोड में बदल देता है। यह बैकग्राउंड में चलता है और कॉल क्वालिटी, SMS डिलीवरी, और नेटवर्क इंटीग्रिटी की जांच करता है। इसके बदले में यूजर्स को क्रिप्टो रिवॉर्ड्स मिलते हैं। 

इस पार्टनरशिप के बाद इन नोड्स को खरीदने और इससे मिलने वाले रिवार्ड्स में $SHIB का उपयोग किया जा सकता है। जो इस Memecoin को एक Utility Token में बदल देता है। 

$SHIB और Unity Nodes का इंटीग्रेशन 

इसकी Team के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, $SHIB अब इन Nodes को खरीदने में एक पेमेंट ऑप्शन बन गया है। इसके साथ कई फायदे हैं:

  • Shiba Inu से नोड खरीदें: यूजर्स $SHIB Token का इस्तेमाल करके नोड्स खरीद सकते हैं।
  • $SHIB-branded NFT लाइसेंस: खरीदारी पर यूजर्स को खास Shiba Inu थीम वाले NFT लाइसेंस मिलते हैं।
  • $SHIB में रिवॉर्ड्स: नोड चलाने से मिलने वाले इनाम अब इस टोकन में भी लिए जा सकते हैं।
  • 5% बोनस लाइसेंस: $SHIB से पेमेंट करने पर 5% एक्स्ट्रा लाइसेंस बोनस मिलता है।

यह कदम इसे एक नई पहचान देता है। पहले इसे Memecoin माना जाता था, लेकिन अब यह टेलीकॉम वैरिफिकेशन जैसे रियल-वर्ल्ड यूज केस में काम आ रहा है। 

भविष्य की संभावनाएँ

Unity Nodes "Telecommunications-as-Code" का कॉन्सेप्ट लाता है, जो टेलीकॉम को कोड के जरिए मैनेज करने की नई सोच है, जैसा कि क्लाउड कंप्यूटिंग ने इंटरनेट को बदला। अगर यह स्केल होता है, तो लाखों लोग अपने फोन से नेटवर्क का हिस्सा बन सकते हैं और डेवलपर्स नई टेलीकॉम सर्विसेज बना सकते हैं। 

अगर इसका उपयोग भी इसमें बढ़ता है तो इसकी प्राइस और लोकप्रियता में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Shiba Inu के लिए बड़ा माइलस्टोन  

यह पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज़्ड क्रिप्टोकरेंसी है, इसकी टीम लगातार $SHIB की यूटिलिटी को बढ़ाने के लिए के लिए काम कर रही है। इसके लिए Shibarium Blockchain और DEX जैसे बहुत से फीचर इसके इकोसिस्टम में जोड़े गए हैं। 

लेकिन एक रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम के सॉल्यूशन पर काम कर रहे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना इसे दुनिया भर में नयी पहचान देगा। अगर यह सफल रहता है तो दुसरे प्रोजेक्ट्स के साथ भी यह इसी तरह की पार्टनरशिप कर सकता है।

कन्क्लूज़न 

Shiba Inu की यह पार्टनरशिप इस Memecoin को न केवल रियल वर्ल्ड यूटिलिटी दे रही है बल्कि नयी संभावनाओं के दरवाजे भी खोल कर रही है। अगर यह ट्रेंड आगे बढ़ता है तो यह टोकन भी $DOGE की तरह बहुत से डिसेंट्रलाइज़्ड और सेंट्रलाइज़्ड प्रोजेक्ट्स से पेमेंट मोड के रूप में जुड़ सकता है। आने वाले समय में यह बढ़ी हुई यूटिलिटी इसकी वैल्यू पर भी पॉजिटिव इम्पैक्ट डाल सकती है।

हिंदी में Cryptocurrency Latest News पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

Disclaimer: यह जानकारी केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखी गयी है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Unity Nodes एक डिसेंट्रलाइज्ड प्रोजेक्ट है जो World Mobile और Minutes Network के साथ मिलकर टेलीकॉम नेटवर्क की क्वालिटी, SMS/कॉल डिलीवरी और नेटवर्क इंटीग्रिटी की निगरानी करता है। यह स्मार्टफोन को वैरिफिकेशन नोड में बदलकर यूजर्स को बैकग्राउंड में चलकर रिवॉर्ड देता है।
Shiba Inu टीम ने यह पार्टनरशिप आधिकारिक तौर पर 12 November 2025 को घोषित की — जिसके तहत $SHIB अब Unity Nodes के पेमेंट और रिवॉर्ड ऑप्शन्स में शामिल हुआ है।
हाँ — घोषणा के अनुसार यूजर्स अब $SHIB टोकन का उपयोग Unity Nodes खरीदने के लिए कर सकते हैं और कुछ मामलों में नोड लाइसेंस लेने पर एक्स्ट्रा बोनस भी मिल सकता है।
$SHIB-branded NFT लाइसेंस एक खास Shiba Inu थीम वाला NFT प्रमाणपत्र होगा जो Unity Nodes खरीद पर दिया जा सकता है — यह लाइसेंस यूज़र के पर्स में रिकॉर्ड होगा और कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स/बोनस से जुड़ा हो सकता है।
घोषणा के मुताबिक यदि आप Unity Nodes के लिए भुगतान $SHIB में करते हैं तो आपको नोड लाइसेंस पर 5% अतिरिक्त बोनस मिल सकता है — यानी खरीद पर अतिरिक्त वैल्यू/बेनिफिट दिया जाएगा।
Shiba Inu टीम ने कहा है कि Unity Nodes से मिलने वाले रिवॉर्ड्स अब $SHIB में भी क्लेम किए जा सकते हैं — यानी उपयोगकर्ता अपने नोड रिवॉर्ड्स $SHIB के रूप में लेने का विकल्प चुन सकेंगे।
यह एक बड़ा कदम है क्योंकि $SHIB अब रियल-वर्ल्ड पेमेंट और रिवॉर्ड्स में इस्तेमाल होगा — परंतु टोकन की फाइनल स्टेटस और मार्केट पर असर समय, उपयोगकर्ता अडॉप्शन और टेक्निकल इम्प्लीमेंटेशन पर निर्भर करेगा।
नहीं — किसी भी पार्टनरशिप का प्राइस पर असर कई फैक्टर्स (मार्केट सेंटिमेंट, लिक्विडिटी, व्यापक क्रिप्टो मार्केट ट्रेंड) पर निर्भर करता है। यह संभाव्यता बढ़ा सकती है पर निवेश से पहले हमेशा अपनी रिसर्च करें।
Unity Nodes आपके स्मार्टफोन को वैरिफिकेशन नोड में बदलते हैं जो बैकग्राउंड में कॉल क्वालिटी, SMS डिलीवरी और नेटवर्क इंटीग्रिटी की जांच करते हैं; यह डेटा नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने और फ्रॉड रोकने में मदद करता है जबकि ऑपरेटर/नेटवर्क को सूचनाएँ भेजता है।
सबसे पहले Unity Nodes की आधिकारिक वेबसाइट या Shiba Inu के आधिकारिक चैनल से निर्देश देखें — सामान्य प्रक्रिया: (1) आधिकारिक साइट पर जाएँ, (2) वॉलेट कनेक्ट करें (जो $SHIB सपोर्ट करे), (3) नोड/लाइसेंस चुनें और पेमेंट $SHIB में करें। हमेशा आधिकारिक सोर्स से सत्यापित कर लें।