Crypto Hindi Advertisement Banner

Top 5 Altcoins, जिनमें किया जा सकता हैं निवेश

Published:May 09, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Ashish Sarswat
Top 5 Altcoins, जिनमें किया जा सकता हैं निवेश

Altcoin क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं 

Altcoin के Alt का मतलब अल्टरनेटिव होता है, Altcoin एक अल्टरनेटिव कॉइन है। इस बात का अर्थ यह है कि Altcoin, Bitcoin का अल्टरनेटिव है। Top 5 Altcoins में दुनिया की दूसरी सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency, Ethereum भी शामिल है।  

आज हम जानेंगे दुनिया के टॉप 5 Altcoin के बारे में, जिनमें निवेश करने के लिए निवेशको में काफी रूचि रहती है। लेकिन उससे पहले जान लेते है कि आखिर Altcoin होते क्या है। तो आपको बता दे कि दुनिया की सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency, Bitcoin के अलावा सभी ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल से आने वाली Cryptocurrency, Altcoin कहलाती है। आसान शब्दों में कहा जाये तो Altcoin ऑप्शन है और इसका नाम ही इसका प्रमाण देता है।

दुनिया के टॉप 5 Altcoins

1. Ethereum (ETH) 

Ethereum के फाउंडर Vitalik Buterin है, जिन्होंने Ethereum को 2015 में लॉन्च किया था। Ethereum के टिकर को ETH से जाना जाता है। आज Ethereum की मार्केट कैप $198,297,741,977 है। Cryptocurrency मार्केट में Ethereum सिर्फ Bitcoin से पीछे है। Ethereum निवेश करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। Ethereum, Cryptocurrency के अलावा दूसरे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को भी नेटवर्क में रन करने के लिए एक्सेस Allow करता है। वर्ल्ड में अनुमानित 12 million से भी ज्यादा यूजर है, जो कि Ethereum को होल्ड किये हुए है। क्रिप्टो माइनर्स, वर्ल्ड की टॉप डिजिटल करंसी Bitcoin के मुकाबले Ethereum से ज्यादा प्रॉफिट कमाते हैं।

2. Binance coin (BNB)

Binance coin Binance का एक नेटिव टोकन है। Binance के फाउंडर Changpeng Zhao हैBinance coin को Binance द्वारा वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था। Binance coin के टिकर को BNB से जाना जाता है। BNB Binance के नेटिव टोकन से पहले एक Ethereum टोकन था। आज BNB की मार्केट कैप $36,831,078,261 हैनिवेश करने के लिए BNB एक अच्छा विकल्प समझा जा सकता है 

3. Dogecoin (DOGE)

Dogecoin भी बाकि Cryptocurrency की तरह एक डिजिटल करंसी है Dogecoin की शुरुआत वर्ष 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer द्वारा मात्र एक मजाक के रूप में की गयी थीDogecoin के टिकर को DOGE से जाना जाता है Dogecoin की प्रसिद्धि का कारण Elon Musk का एक ट्विट है और उसी ट्विट के बाद से Dogecoin प्रचलित हो गया। वर्तमान में Dogecoin की मार्केट कैप $8,419,052,002 है 

4. Ripple (XRP)

Ripple Blockchain बेस्ड डिजिटल पेमेंट नेटवर्क और प्रोटोकॉल है Ripple (XRP) को 2012 में लॉन्च किया गया था Ripple का सेल्फ Cryptocurrency टोकन है, जिसका टिकर XRP से जाना जाता है वर्तमान में XRP की मार्केट कैप $25,244,630,712 है

5. Cardano (ADA)

Cardano, Blockchain प्लेटफार्म है जिसकी शुरुआत 2015 में Ethereum के co-founder Charles Hoskinson द्वारा की गयी थी। यह एक Cryptocurrency टोकन है, जिसका टिकर ADA से जाना जाता है वर्तमान में Cardano की मार्केट कैप $9,182,467,389 है। 

यह भी पढ़िए:Elections को सिक्योर कर सकती है Blockchain Technology

यह भी पढ़िए: जानिए आखिर Web 2.0 से किस प्रकार अलग है Web 3.0
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.