Crypto Hindi Advertisement Banner

Treasure NFT TUFT Token Withdrawal Process क्या हैं जानें

Published:May 03, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Akansha Vyas
Treasure NFT TUFT Token Withdrawal Process क्या हैं जानें

Treasure NFT Ecosystem में हिस्सा लेने वाले हजारों यूज़र्स अब TUFT Token कमाकर उन्हें अपने पर्सनल वॉलेट में ट्रांसफर करना चाहते हैं। अगर आपने भी किसी Quest, गेमिंग मिशन या एयरड्रॉप के ज़रिए TUFT Token कमाए हैं, तो अब आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि Treasure NFT TUFT Token Withdrawal कैसे किया जाए। हालांकि अभी Withdrawals पूरी तरह से शुरू नहीं किए गए हैं, लेकिन एक बार यह सुविधा एक्टिव हो जाने के बाद आप नीचे बताए गई आसान स्टेप्स के ज़रिए TUFT Token अपने वॉलेट में निकाल सकेंगे।

Treasure NFT ने दो बड़े कदम लिए है - स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग और क्रिप्टो इकोसिस्टम में विस्तार। इन्हीं उपलब्धियों की खुशियां मनाते हुए Treasure Team ने TUFT Token Airdrop की घोषणा की है। इस एयरड्रॉप का उद्देश्य है अपने वफादार सपोटर्स को रिवॉर्ड देना और साथ ही नए यूज़र्स को Treasure NFT Ecosystem से जोड़ना। अगर आप जानना चाहते हैं की TUFT Token Airdrop में हिस्सा कैसे लें तो इस लिंक पर जाएं।

TUFT Token Withdrawal कैसे करें 

Step 1: Treasure NFT Platform में लॉग इन करें

  • सबसे पहले आपको Treasure NFT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा: https://treasure.lol

  • यहाँ अपने Web3 Wallet (जैसे MetaMask, WalletConnect या Trust Wallet) से लॉगिन करें। 

  • ध्यान रहे कि वही वॉलेट इस्तेमाल करें जिससे आपने Quest या प्रोग्राम में हिस्सा लिया था।

Step 2: TUFT Token बैलेंस चेक करें

  • लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड या पोर्टफोलियो सेक्शन में जाएँ। वहाँ आप देख पाएँगे कि आपके पास कितने TUFT Token उपलब्ध हैं।

  • ध्यान दें कि कुछ Token वेस्टिंग (Vesting) के अंतर्गत हो सकते हैं यानी वो अभी लॉक हैं और धीरे-धीरे अनलॉक होंगे।

Step 3: क्रिप्टो वॉलेट कनेक्ट करें

अब अपने Web3 Wallet को Treasure NFT Platform से कनेक्ट करें।

सबसे पॉपुलर वॉलेट्स में शामिल हैं:

  • MetaMask

  • Trust Wallet

  • WalletConnect सपोर्टेड वॉलेट्स

कनेक्शन के बाद आप ट्रांजैक्शन की पुष्टि कर पाएँगे।

Step 4: विड्रॉ या क्लेम प्रोसेस शुरू करें

  • अब “Withdraw” या “Claim” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका वॉलेट एक ट्रांजैक्शन विंडो खोलेगा, जहाँ आपसे परमिशन मांगी जाएगी।

  • ध्यान दें: ट्रांजैक्शन फीस (Gas Fee) के लिए आपके वॉलेट में कुछ ETH, POL या संबंधित गैस टोकन जरूर होना चाहिए।

  • यदि सब कुछ सही है, तो ट्रांजैक्शन को “Approve” करें।

स्टेप 5: टोकन रिसीव होने की पुष्टि करें

  • जब ट्रांजैक्शन ब्लॉकचेन पर कन्फर्म हो जाए, तो अपने वॉलेट को चेक करें।

  • आप TUFT Token को वहाँ देख पाएँगे।

  • साथ ही आप किसी Blockchain Explorer (जैसे Arbiscan या Polygonscan) पर जाकर ट्रांजैक्शन की पुष्टि कर सकते हैं।

कुछ ज़रूरी बातें ध्यान में रखें

1. Gas Fees का ध्यान रखें

Withdrawal करते समय गैस फीस लगती है, जो नेटवर्क ट्रैफिक के हिसाब से बढ़ या घट सकती है। कोशिश करें कि कम भीड़ वाले समय में ट्रांजैक्शन करें। 

2. Vesting Schedule की जांच करें

अगर आपने TUFT किसी Quest, प्री-सेल या स्टेकिंग के ज़रिए कमाया है, तो कुछ टोकन वेस्टिंग के तहत हो सकते हैं। यानी आप तुरंत 100% Withdrawal नहीं कर सकते। 

3. सही वॉलेट एड्रेस की पुष्टि करें

कभी भी ट्रांजैक्शन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने जो वॉलेट कनेक्ट किया है, वही आपका असली और सुरक्षित एड्रेस है।

4. धोखाधड़ी से सावधान रहें

Treasure या TUFT के नाम पर कोई अनऑफिशियल लिंक या स्कैम साइट न खोलें। हमेशा Treasure की ऑफिशियल साइट और सोशल चैनल से अपडेट लें।

क्या TUFT Token को एक्सचेंज पर बेचा जा सकता है?

फिलहाल TUFT Token का पूरा लिस्टिंग प्लान Treasure DAO द्वारा पब्लिक नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही यह बड़े DEX या CEX (जैसे Uniswap या Binance) पर लिस्ट होता है, आप अपने टोकन को एक्सचेंज कर पाएँगे। इसके अलावा, Treasure DAO द्वारा इन-गेम इकोनॉमी, NFT उपयोग और एयरड्रॉप्स के ज़रिए TUFT की उपयोगिता बढ़ाई जा रही है।

कन्क्लूजन 

TUFT Token Withdrawal Process आसान है, लेकिन इसे करते समय कुछ सावधानियाँ ज़रूरी हैं। Treasure का यह नया टोकन Web3 Gaming और कमाई की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगर आपने अभी तक अपना TUFT Token Claim नहीं किया है, तो आप TUFT Token Withdrawal के चालू होते ही ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। जल्दी करें, क्योंकि TUFT का भविष्य Web3 की बड़ी संभावनाओं में से एक माना जा रहा है।

यह भी पढ़िए: Ethereum पर नया Layer-2 Rollup Solution, Ethereum R1 लॉन्च
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.