Rarible NFT की वर्किंग प्रोसेस को विस्तार से जानिए
Rarible एक NFT Marketplace एग्रीगेटर है जहाँ यूज़र्स NFTs को खरीद, बेच और मिंट कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म कई Blockchain Network को सपोर्ट करता है।
यह ERC-721 और ERC-1155 टोकन स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स यूनिक या एक जैसे NFTs की कई कॉपीज़ मिंट कर सकते हैं।
Rarible पर मिंटिंग के दौरान नेटवर्क फीस Blockchain को जाती है, न कि प्लेटफॉर्म को। कुछ Blockchain जैसे Tezos पर फीस कम लगती है।
प्लेटफॉर्म हर NFT की सेल पर बायर और सेलर से 1-1% कमीशन लेता है। रॉयल्टी फीचर से क्रिएटर्स को हर रीसेल पर इनकम मिलती रहती है।
Rarible का मोबाइल ऐप NFT ब्राउज़िंग के लिए है, जिसमें फिलहाल मिंटिंग या ट्रेड की सुविधा नहीं है लेकिन फ्यूचर में ये अपडेट हो सकता है।
For More Hindi Blog Click Here