डिजिटल आर्ट और कलेक्टिबल्स की दुनिया में NFT (Non-Fungible Token) ने रिवोल्यूशन ला दिया है। ये डिजिटल एसेट्स को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यूनिक एसेट्स होते हैं। अगर आप भी NFT खरीदने में इंटरेस्ट रखते हैं, तो Rarible NFT Marketplace एक प्रमुख और यूज़र-फ्रेंडली मार्केटप्लेस है जहां आप आसानी से NFT खरीद सकते हैं या खुद के बनाए गए NFT बेच सकते हैं। इस ब्लॉग में हम विस्तार से समझेंगे कि Rarible पर NFT कैसे ख़रीदे जाते है, इसके लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होती है और यह प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है।
Ethereum Wallet सेट करें: Rarible पर NFT खरीदने से पहले आपको एक Ethereum-बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप MetaMask, Coinbase Wallet या Argent जैसे लोकप्रिय वॉलेट में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं। इन वॉलेट्स को ब्राउज़र एक्सटेंशन या मोबाइल ऐप के रूप में इंस्टॉल किया जा सकता है।
वॉलेट में फंड एड करें: NFT खरीदने के लिए आपके वॉलेट में ETH (Ethereum) होना ज़रूरी है। आप इसे किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (जैसे WazirX, CoinDCX, Binance) से खरीद सकते हैं या Rarible के माध्यम से सीधे क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भी ETH खरीद सकते हैं। यदि आप Tezos या Flow जैसे अन्य ब्लॉकचेन पर NFT खरीदना चाहते हैं, तो आपको संबंधित क्रिप्टोकरेंसी अपने वॉलेट में रखनी होगी।
Rarible से वॉलेट कनेक्ट करें: अब आप https://rarible.com पर जाएं और "Connect Wallet" बटन पर क्लिक करें। वॉलेट के प्रकार का चयन करें और कनेक्शन को ऑथोराइज करें। एक बार जब आपका वॉलेट Rarible से जुड़ जाएगा, तो आप NFTs ब्राउज़ कर सकते हैं और खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
Rarible NFT Marketplace पर NFT ब्राउज़ करें: Rarible की वेबसाइट पर "Explore" टैब में जाकर आप "Collections", "NFTs", या "Users" को ब्राउज़ कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंदीदा ब्लॉकचेन (जैसे Ethereum, Tezos आदि) चुनकर NFT खोज सकते हैं।
NFT का सिलेक्शन करें: NFT पसंद आने पर दो तरीके हैं -
उस पर होवर करें और "Buy Now" बटन दबाएं
या तीन बिंदु (⋯) पर क्लिक करें और "Buy Now" का ऑप्शन चुनें
चेकआउट और ट्रांज़ैक्शन को कन्फर्म करें: जब आप "Buy Now" दबाते हैं, तो एक चेकआउट विंडो खुलेगी जिसमें NFT Price, ट्रांजैक्शन फीस और कोई अन्य फीस दिखेगी। "Continue" पर क्लिक करें और वॉलेट में दिख रहे ट्रांज़ैक्शन को साइन करें।
Fixed Price: NFT पहले से फिक्स प्राइस पर लिस्ट होती है। आप "Buy For" बटन दबाकर सीधे खरीद सकते हैं।
Auction (नीलामी): NFT एक निश्चित समय के लिए बोली पर रखी जाती है। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को NFT मिलता है। ध्यान रखें कि ऑक्शन केवल क्रिप्टोकरेंसी में ही किए जाते है।
Rarible NFT Marketplace न केवल NFT खरीदने का बल्कि खुद के NFT Mint करने और बेचने का भी प्लेटफॉर्म है। यदि आप एक आर्टिस्ट हैं, तो “Create” बटन पर क्लिक करके NFT बनाना शुरू कर सकते है।
ब्लॉकचेन को सिलेक्ट करें: Ethereum, Tezos या अन्य ऑप्शन सिलेक्ट करें।
NFT टाइप तय करें: जैसे क्या आप एक यूनिक NFT बनाना चाहते हैं या एक ही आर्टवर्क की मल्टीपल कॉपीज़?
फाइल अपलोड करें: PNG, GIF, WEBP, MP4 जैसे फॉर्मेट भी एक्सेप्टेबल हैं।
डिटेल्स भरें: टाइटल, डिस्क्रिप्शन, सेल टाइप (फिक्स प्राइस या ऑक्शन) और रॉयल्टी परसेंट सेट करें।
गैस फीस का ऑप्शन चुनें: आप खुद से गैस फीस दे सकते हैं या फ्री मिंटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।
NFT बन जाने के बाद, आप उसे अपनी प्रोफाइल पर डिस्प्ले कर सकते हैं और सेल के लिए लिस्ट कर सकते हैं।
Rarible NFT Marketplace एक मल्टी-ब्लॉकचेन सपोर्टिंग प्लेटफॉर्म है, जहां NFT कलेक्टर और क्रिएटर दोनों के लिए अच्छे मौके मौजूद हैं। अगर आप NFT खरीदना शुरू करना चाहते हैं या अपने डिजिटल आर्ट को सेल करने के माध्यम ढूंढ रहे हैं, तो Rarible NFT एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन ध्यान रखें, NFT भी एक प्रकार का इन्वेस्टमेंट है, जिसमें प्रॉफिट की गारंटी नहीं होती। इसलिए कोई भी डिसीजन लेने से पहले सही रिसर्च और समझ ज़रूरी है। इसके साथ ही अगर आप जानना चाहते है कि, Treasure NFT और Rarible NFT में प्रमुख अंतर क्या है तो, इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।
यह भी पढ़िए: Memecoin क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानिएसाक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है।
उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है।
तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.