Zypto App लाया ShibaSwap और Shibarium का नया मेल
Zypto App के नए अपडेट से यूज़र्स अब सीधे ShibaSwap DEX को मोबाइल पर एक्सेस कर सकते हैं और SHIB, BONE, LEASH एक्सचेंज कर सकते हैं।
अब यूज़र्स Zypto App के जरिए Shibarium Layer-2 Network पर टोकन ट्रांसफर और स्टोर कर सकते हैं, वो भी कम फीस और तेज़ ट्रांजैक्शन स्पीड के साथ।
Zypto ने 3FA सिक्योरिटी और NYC टेक्नोलॉजी वाला Vault Key Card Feature पेश किया है, जिससे यूज़र्स Cold Storage सेफ्टी पा सकते हैं।
पहली बार किसी DeFi Wallet ने ShibaSwap और Shibarium दोनों को एक ही ऐप में जोड़कर ऑल-इन-वन सॉल्यूशन दिया है।
Shiba Inu Community ने Zypto App के इस अपडेट को खूब सराहा है, जिससे दोनों इकोसिस्टम्स की ग्रोथ और यूसेज बढ़ रही है।
For More Hindi News Click Here