Crypto Hindi Advertisement Banner

Zypto का नया अपडेट, Shibarium और ShibaSwap एक प्लेटफ़ॉर्म पर

Published:May 01, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Rohit Tripathi
Zypto का नया अपडेट, Shibarium और ShibaSwap एक प्लेटफ़ॉर्म पर

क्रिप्टो वॉलेट सेक्टर में एक बड़ा माइलस्टोन सामने आया है, जब Zypto App ने Shiba Inu Community के लिए एक नई और इनोवेटिव सुविधा लॉन्च की है। अब यूज़र्स ShibaSwap और Shibarium दोनों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। यह अपडेट हाल ही में Zypto के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से घोषित किया गया, जिसे Shiba Inu Community ने बड़ी गर्मजोशी से स्वीकार किया है।

ShibaSwap और Shibarium का सीधा एक्सेस

Zypto App के लेटेस्ट अपडेट (वर्जन 1.15) में अब यूज़र्स सीधे ShibaSwap को एक्सेस कर सकते हैं, जो कि Shiba Inu Ecosystem का एक Decentralized Exchange (DEX) है। इस प्लेटफॉर्म पर SHIB, BONE और LEASH जैसे टोकन को एक्सचेंज किया जा सकता है। इसके साथ ही Aave, Chainlink, Ethereum और अन्य ERC-20 Token भी यहां उपलब्ध हैं।

वहीं, Shibarium, Shiba Inu का Layer-2 Blockchain Networks है जो Ethereum पर बेस्ड है। इसकी मदद से ट्रांजैक्शंस तेज़ी से और कम लागत में किए जा सकते हैं। Zypto App का यह नया अपडेट यूज़र्स को Shibarium Network पर बेस्ड टोकन जैसे SHIB, LEASH, BONE और TREAT को सेल्फ-कस्टडी में रखने की सुविधा देता है।

Vault Key Card और 3FA Security Features

Zypto App ने केवल नेटवर्क सपोर्ट तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने एक नया Vault Key Card फीचर भी पेश किया है। यह कार्ड 3FA (Three-Factor Authentication) टेक्नोलॉजी और NYC टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो यूज़र्स को उनके क्रिप्टो असेट्स के लिए कोल्ड स्टोरेज सिक्योरिटी प्रदान करता है।

Vault Key Card खासकर उन यूज़र्स के लिए है जो अपने डिजिटल असेट्स को हाई सिक्योरिटी के साथ स्टोर करना चाहते हैं, बिना किसी थर्ड पार्टी के इन्वॉल्वमेंट के। यह कदम Zypto को क्रिप्टो सिक्योरिटी में एक कदम आगे लेकर जाता है।

Shiba Inu Community में बढ़ा उत्साह

Zypto App के इस अपडेट से Shiba Inu Community में एक नई ऊर्जा आई है। Shiba Inu के ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट ने इस अपडेट की सराहना की और Zypto की टीम को धन्यवाद कहा। यह पहली बार है जब कोई DeFi Wallet Application, ShibaSwap और Shibarium दोनों को एक ही जगह उपलब्ध करा रहा है।

इसके पहले भी कुछ प्लेटफॉर्म्स जैसे Gate.io और MEXC ने Shibarium सपोर्ट शुरू किया था, लेकिन Zypto ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में Shiba Inu के Shibarium प्लेटफार्म ने 1B ट्रांज़ैक्शन पूरे किए है, ऐसे में Zypto द्वारा अपने प्लेटफ़ॉर्म पर इसको सपोर्ट करना नेटवर्क के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगा। 

कन्क्लूजन

Zypto App द्वारा ShibaSwap और Shibarium को एक साथ सपोर्ट करना न केवल एक टेक्नोलॉजिकल सफलता है, बल्कि यह Shiba Inu Ecosystem के व्यापक विस्तार की ओर एक ठोस कदम भी है। इस सुविधा से यूज़र्स को एक सिक्योर, तेज़ और ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जहां वे अपने पसंदीदा मीम टोकन और इकोसिस्टम-बेस्ड सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं।

यह कदम न सिर्फ Zypto को DeFi Wallet स्पेस में एक अग्रणी नाम बनाता है, बल्कि Shiba Inu को भी एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में आगे बढ़ाता है।

यह भी पढ़िए: Sam Altman का The World Project हुआ USA में लाइव
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.