Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethereum पर है Ripple के Stablecoin RLUSD की 70% सप्लाई

Published:April 23, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Ethereum पर है Ripple के Stablecoin RLUSD की 70% सप्लाई

हाल ही में सामने आए डाटा के अनुसार, Ripple के USD-pegged Stablecoin RLUSD की लगभग 70% सप्लाई  Ethereum पर है, जबकि इसका मूल नेटवर्क XRP Ledger (XRPL) है। इस डाटा ने RLUSD के डिस्ट्रीब्यूशन और नेटवर्क की स्ट्रेटेजी पर नयी चर्चाओं को जन्म दिया है। हाल ही में, RLUSD को Ripple Payments Network में इंटीग्रेट किया गया था।

RLUSD का डिस्ट्रीब्यूशन

Ripple ने RLUSD को XRPL पर लॉन्च किया था, जो कि Ripple का अपना ब्लॉकचेन है, लेकिन फिर भी अधिकांश सप्लाई Ethereum पर जारी की गई है। On-chain Data के अनुसार, RLUSD की कुल सप्लाई 294,042,711 Tokens है, जिसमें से केवल 32% सप्लाई XRP Ledger पर है और लगभग 68% RLUSD, Ethereum पर मौजूद है। यह स्थिति Ripple की फ्यूचर स्ट्रेटेजी को लेकर सवाल खड़े करती है, खासकर जब इसका मुख्य नेटवर्क XRP Ledger है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Ripple क्या है, तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

Ethereum पर RLUSD की मौजूदगी: Ripple की लॉन्गटर्म स्ट्रेटेजी?

Ethereum क्रिप्टो वर्ल्ड की एक प्रमुख ब्लॉकचेन है, जिसके लाखों यूज़र्स और विभिन्न dApps हैं। Ethereum पर RLUSD की मौजूदगी इसे Uniswap, Aave, Curve और MakerDAO जैसे प्रमुख प्लेटफार्म तक सीधी पहुँच प्रदान करती है। इससे Ripple के Stablecoin को Ethereum का विशाल DeFi इकोसिस्टम मिल जाता है।

Ripple ने पहले ही Multichain Future का सपोर्ट किया है, जहां क्रिप्टो एसेट्स विभिन्न ब्लॉकचेन के बीच इंडिपेंडेंटली ट्रांसफर हो सकते हैं। RLUSD को Ethereum पर बड़ी क्वांटिटी में इशू करना उसकी इस स्ट्रेटेजी के अनुरूप प्रतीत होता है।

मार्किट प्रेसेंस और ट्रस्ट बढ़ाना

Ethereum पर RLUSD की बड़ी सप्लाई Ripple के लिए केवल एक तकनीकी कदम नहीं, बल्कि बाजार में स्टेबिलिटी और क्रेडिबिलिटी को बढ़ाने की स्ट्रेटेजी है। इससे Ripple, DeFi-नेटिव यूज़र्स और ऑर्गेनाइजेशन के बीच प्रेसेंस स्ट्रांग कर सकता है, साथ ही RLUSD की उपयोगिता को साबित कर सकता है।

RLUSD की बेहतर ग्रोथ और अडॉप्टेशन रेट 

RLUSD का फ्यूचर काफी हद तक यूजर अडॉप्टेशन, DeFi प्रोटोकॉल के साथ इंटीग्रेशन और रेगुलेटरी क्लैरिटी पर निर्भर करेगा। Ripple की अपनी क्रेडिबिलिटी और इसके एंटरप्राइज लेवल सॉल्यूशन के पोटेंशियल के कारण, RLUSD की Ethereum पर स्ट्रांग प्रेसेंस इसे रिटेल यूज़र्स, इंस्टीटूशन्स और डेवेलपर्स के बीच ट्रस्ट डेवलप करने में मदद करेगी।

कन्क्लूज़न

RLUSD का 70% सप्लाई Ethereum पर जारी किया जाना Ripple की लॉन्गटर्म स्ट्रेटेजी को रिफ्लेक्ट करता है। जबकि XRP Ledger को Ripple का मुख्य नेटवर्क माना जाता है, RLUSD का Ethereum पर एक्सपेंशन दिखाता है कि Ripple अपने Stablecoin को विभिन्न ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से उपयोगी बनाने की प्लानिंग पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़िए: Trump Media और Crypto.com में समझौता, लाएंगे 'मेड इन अमेरिका' ETF
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.