Crypto Hindi Advertisement Banner

Ripple की जीत के बाद Pump.Fun पर लॉन्च हुए कई Fake Memecoins

Published:March 20, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Ripple की जीत के बाद Pump.Fun पर लॉन्च हुए कई Fake Memecoins

चार साल की कानूनी लड़ाई के बाद Ripple अब SEC Case से मुक्त हो गया है और यह बड़ी जीत क्रिप्टो मार्केट में काफी सुर्खियों में है। Ripple की जीत की खबर आते ही XRP Price में तेजी से उछाल देखने को मिला है। जहाँ Ripple के सपोर्टर्स तो इस जीत का जश्न मना ही रहे थे, वहीं इस बीच स्कैमर्स ने भी इस हाइप का फायदा उठाते हुए कई Fake Memecoins को लॉन्च करना शुरू कर दिया और Pump.Fun प्लेटफॉर्म पर कई Ripple से सम्बंधित नाम वाले कई Fake Meme Token लांच किए गए । इन फेक टोकन्स का उद्देश्य केवल लोगों को धोखा देना और इस फ्रॉड से लाभ प्राप्त करना था।

Ripple की SEC से जीत का स्कैमर्स ने उठाया फायदा 

Ripple की SEC से हुई जीत के बाद स्कैमर्स ने Pump.Fun प्लेटफॉर्म पर कई Fake Memecoins Launch किए, जिनमें Ripple से जुड़े नाम थे। जैसे RippleDrop (RDROP), RippleRoar (RRRX), XRP Ripple (RLUSD) और Ripple Victory (RVY) जैसे नामों का इस्तेमाल किया गया। इन टोकन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था कि लोग इन्हें Ripple से संबंधित रियल टोकन मान लें। हालांकि इन टोकन्स की मार्केट कैप बहुत कम थी और कुछ की तो सिर्फ $2K-$3.8K ही थी। ये टोकन्स केवल एक क्विक पंप हासिल करने के लिए बनाए गए थे और बाद में ये गायब हो गए।

हर बार जब क्रिप्टो मार्केट में कोई बड़ी खबर आती है, तो स्कैमर्स इसका फायदा उठाते हुए फेक प्रोजेक्ट्स लॉन्च करते हैं। ये प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए हाइप का सहारा लेते हैं और जो लोग बिना जांचे-परखे इन टोकन्स में इन्वेस्ट करते हैं, वे अक्सर नुकसान का सामना करते हैं। यही कारण है कि इन्वेस्टर्स को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और इस तरह की हाइप में फंसने से बचना चाहिए। इसके साथ अगर आप Ripple के बारे में डिटेल में जानना चाहते है, तो Ripple क्या है? इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है। 

XRP Price में वृद्धि और इन्वेस्टर्स का ट्रेंड 

Ripple और SEC के बीच बैटल ख़त्म होने के बाद XRP Price में तेजी से वृद्धि देखी गई। इससे पहले, क्रिप्टो मार्केट में कुछ हफ्तों से मंदी का माहौल था, लेकिन अब XRP के बढ़ते प्राइस ने मार्केट में सुधार के संकेत दिए हैं। हालांकि, यह भी महत्वपूर्ण है कि XRP के यूज़र्स यह समझें कि कोई टोकन Ripple से संबंधित नाम वाला है, इसका मतलब यह नहीं कि वह रियल और सेफ है। हमेशा इन्वेस्टर्स को हमेशा प्रोजेक्ट को लेकर रिसर्च करनी चाहिए, जिससे वे स्कैमर्स के झांसे में न आएं। 

किसी भी हाइप में फंसने से पहले सही तरह से करें रिसर्च 

Ripple की जीत के बाद Pump.Fun पर लांच हुए ये फेक Memecoins एक उदाहरण हैं कि कैसे स्कैमर्स नए मौकों का लाभ उठाते हैं। इन्वेस्टर्स को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी नए टोकन में इन्वेस्ट करने से पहले पूरी तरह से रिसर्च करनी चाहिए। अगर आप बिना सोच-समझे इन टोकन्स को खरीदते हैं, तो आप जल्द ही रग पुल का शिकार हो सकते हैं, यानी आपका पैसा आसानी से गायब हो सकता है। इसलिए, किसी भी नए क्रिप्टो प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और केवल भरोसेमंद और वेरिफाइड टोकन में ही इन्वेस्ट करें।

यह भी पढ़िए: IPL 2025 में Crypto Ads रहेंगे Ban, जानिए BCCI का फैसला
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.