लिखने के बाद अब देखने, सुनने और बोलने का काम भी करेगा ChatGPT

23-May-2024 By: Ashish Sarswat
लिखने के बाद अब देखने, सुनने और बोलने का काम भी करेगा ChatGPT

OpenAI द्वारा नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया ChatGPT सबसे पहला लैंग्वेज AI टूल है। जो कि यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव बड़ी आसानी से देता है। वहीं OpenAI के CEO Sam Altman इसमें अपडेट भी करते रहते हैं। हाल ही में ChatGPT में नया अपडेट आया है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। दरअसल ChatGPT अब सिर्फ लिखेगा ही नहीं, बल्कि अब से यह सुन भी सकेगा, बोल भी सकेगा और साथ ही में देख भी सकेगा। क्योंकि OpenAI ने ChatGPT सिस्टम के लिए एक विजन कैपेबल मॉडल और मल्टीमॉडल कन्वर्शेसनल  GPT-4V को अनवील्ड किया है। ChatGPT के इस नए अपडेशन की घोषणा 25 सितंबर को OpenAI द्वारा की गई है। 

ChatGPT का नया मॉडल 5 तरीके से देगा जवाब

ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब इस नए Chatbot को शामिल करने में सक्षम होंगे। ChatGPT, GPT-3.5 और GPT-4 को सशक्त बनाने वाले मॉडल अब जनरल लैंग्वेज में बोले गए प्रश्नों को समझ सकेंगे। इसी के साथ यह मॉडल 5 अलग-अलग आवाजों में से एक में जवाब देने में सहायक होंगे। OpenAI का इस नए मॉडल पर कहना है कि, यह नया मल्टीमॉडल इंटरफेस यूजर्स को ChatGPT के साथ नए तरीकों का इस्तेमाल कर बातचीत करने की परमिशन देगा। बता दें कि ChatGPT का अपडेटेड वर्जन अगले दो हफ्तों के भीतर मोबाइल प्लेटफॉर्म पर प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके तुरंत बाद ही यह अपडेटेड वर्जन डेवलपर्स और अन्य यूजर्स के लिए फॉलो-ऑन एक्सेस पर उपलब्ध होगा। मतलब अब यूजर्स ChatGPT पर लिखने के साथ-साथ उसे अपनी आवाज में बोलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

DALL-E 3 नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग को करता है इंटिग्रेट

ChatGPT का मल्टीमॉडल अपग्रेड OpenAI की सबसे एडवान्स्ड इमेज DALL-E 3 के लॉन्च होने के ठीक बाद आया है। OpenAI ने बताया है कि DALL-E 3 नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग को इंटिग्रेट करता है। इसी के साथ DALL-E 3 यूजर्स को परिणामों को बेहतर बनाने के लिए मॉडल से बात करने और इमेज की हिंट देकर उस इमेज को बनाने में मदद करने के लिए ChatGPT को इंटिग्रेट करने की परमिशन देता है। Sam Altman, ChatGPT में नए-नए इनोवेशन पर काम कर रहे हैं। इसलिए वे ChatGPT में बोलने, सुनने और देखने की सुविधा को जोड़ रहे हैं। जिससे यूजर्स द्वारा ChatGPT का इस्तेमाल अधिक से अधिक किया जाए। 

ये भी पढ़े- एथेरियम (Ethereum) क्या है और इसके संस्थापक कौन है ?

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.