अमेरिका ने कंबोडिया के Huione Group पर क्रिप्टो ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं और कंपनी की अमेरिकी बैंकिंग एक्सेस बंद करने की तैयारी की जा रही है। अमेरिका के US Treasury Department ने एक सख्त कदम उठाते हुए कंबोडिया की एक कंपनी Huione Group को अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम से अलग करने का प्रस्ताव रखा है। US Treasury Department के वित्तीय अपराध प्रवर्तन नेटवर्क (FinCEN) ने 1 मई को इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि Huione Group ने अवैध तरीके से क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसे की हेराफेरी (मनी लॉन्ड्रिंग) की। यह भी आशंका जताई गई है कि उत्तर कोरिया जैसे देशों के साइबर अपराधी इस मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में शामिल हैं।
अमेरिका की FinCEN (Financial Crimes Enforcement Network) के अनुसार, Huione Group ने अगस्त 2021 से जनवरी 2025 के बीच करीब 4 अरब डॉलर (करीब ₹33,000 करोड़) की अवैध रकम को सफेद किया है। इसमें अकेले 37 मिलियन डॉलर सिर्फ एक खास ऑनलाइन फ्रॉड “क्रिप्टो पिग बचरिंग स्कैम” के जरिए कमाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर नेशनल बैंक ऑफ कंबोडिया ने कहा है कि भुगतान फर्मों को देश में डिजिटल परिसंपत्तियों का सौदा या व्यापार करने की अनुमति नहीं है और मार्च में कंपनी का स्थानीय बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया था।
साइबर क्राइम की दुनिया में Lazarus Group काफी ज्यादा कुख्यात है। यह एक कुख्यात साइबर क्राइम संगठन है, जिसे उत्तर कोरिया (North Korea) से संचालित माना जाता है। इसे उत्तर कोरियाई सरकार का समर्थन प्राप्त है। कई अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि Lazarus Group को उत्तर कोरिया की खुफिया एजेंसी Reconnaissance General Bureau (RGB) का सपोर्ट मिल रहा है।
दरअसल अवैध तरीकों से की गई कमाई को कानूनी या ‘साफ-सुथरे’ पैसे की तरह दिखाना ही मनी लॉन्ड्रिंग होता है। जैसे किसी ने साइबर क्राइम करके क्रिप्टोकरेंसी चुराई और उसे ऑनलाइन सिस्टम के जरिए बार-बार घुमाकर यह दिखाया कि यह पैसा वैध तरीके से कमाया गया है।
Huione Group पर अमेरिका की सख्ती सिर्फ एक कंपनी पर कार्रवाई नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध नेटवर्क पर हमला है। अमेरिकी वित्त विभाग ने जिस तरह से Huione ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो ठगी के लिए शिकंजा कसा है, ये दर्शाता है कि अब साइबर अपराध और डिजिटल धोखाधड़ी को लेकर वैश्विक स्तर पर गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया के Lazarus Group जैसे अवैध संगठनों की भागीदारी इस मामले को और भी खतरनाक बनाती है।
यह भी पढ़िए: Mahjong क्या है, इससे जुड़ा Mahjong Gacor क्यों है ट्रेंडिंगCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.