Crypto Hindi Advertisement Banner

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, PCC को मिला ट्रंप की WLF का साथ

Published:April 28, 2025 Updated:April 28, 2025
Author: Ronak Ghatiya
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, PCC को मिला ट्रंप की WLF का साथ

Pahalgam Attack के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। भारत द्वारा Pahalgam Attack के बाद पाकिस्तान पर कार्यवाही करने के लिए वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को तब बड़ा झटका लगा जब इस हमले के बाद भारत को “फुल सपोर्ट” की बात कहने वाले Donald Trumpएसेट्स  से जुड़े DeFi प्लेटफॉर्म World Liberty Financial (WLF) और Pakistan Crypto Council (PCC) के बीच साझेदारी की खबर सामने आई है।

हाल ही में, WLF के तीन सह-संस्थापक Zach Witkoff, Zak Folkman और Chase Hero इस्लामाबाद पहुंचे। जहाँ उनकी Pakistan Crypto Council के साथ क्रिप्टोकरेंसी और इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद दोनों पक्षों के बीच एक "Letter of Intent" (LOI) साइन हुआ है, जिसका उद्देश्य ब्लॉकचेन इनोवेशन, Stablecoin के इस्तेमाल और Real Estate जैसी एसेट्स के Tokenization को बढ़ावा देना है।

Donald Trump और World Liberty Financial

WLF एक प्रमुख DeFi Protocol Platform है, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य अपने नेटिव टोकन $WLFI के जरिये लोन और क्रेडिट सर्विसेज उपलब्ध कराना है। Trump परिवार की WLF में 60% हिस्सेदारी है । Donald Trump खुद WLF में "Chief Crypto Advocate" की भूमिका में हैं, जबकि उनके बेटे Barron Trump को "DeFi Visionary" और Eric Trump तथा Donald Trump Jr. को "Web3 Ambassadors" बनाया गया है।

भारत-पाक तनाव के बीच यह डील

यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिक मारे गए और कई घायल हुए। भारत के द्वारा की गयी आरंभिक जांच में इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों का हाथ सामने आया है। शुरुआत में Donald Trump ने इस हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए भारत को "फुल सपोर्ट" देने की बात कही थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि वह "भारत और पाकिस्तान दोनों के करीबी मित्र" हैं और दोनों देशों को "मिल-बैठकर हल निकालना चाहिए।"

PCC के साथ समझौते में क्या-क्या शामिल है?

PCC के अनुसार, इस Letter of Intent में प्रमुख बिंदु हैं:

  • Blockchain Financial Products के लिए Regulatory Sandbox लांच करना।

  • रिस्पांसिबल DeFi Protocols का विकास करना

  • Real-world Assets (जैसे Real Estate और Commodities) का Tokenization करना

  • रेमिटेंस और ट्रेड के लिए Stablecoin का उपयोग बढ़ाना

  • ब्लॉकचेन इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल रेगुलेटरी ट्रेंड्स पर स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी देना

गौरतलब है कि हाल ही में Changpeng Zhao को PCC का क्रिप्टो स्ट्रेटेजिक एडवाइजर बनाया गया है।

कन्क्लूज़न

पाकिस्तान में अनुमानित तौर पर 2.5 करोड़ से अधिक एक्टिव क्रिप्टो यूज़र्स हैं। हालांकि, वहां की सरकार ने अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को भारत की तरह ही न तो पूरी तरह से रेगुलेट किया है और न ही पूरी तरह से बैन किया है। दूसरी और Indian Financial Intelligence Unit की जांच में यह तथ्य सामने आये हैं कि Terror Funding में क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग हो रहा है। पाकिस्तान जैसे आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश में क्रिप्टो से जुड़े यह डेवलपमेंट भारत की चिंताओं को और बढ़ा रहे हैं।  

यह भी पढ़िए: TreasureFun ने की TUFT Token Airdrop के साथ अपनी शुरुआत
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.