Crypto Hindi Advertisement Banner

Bitcoin Reserve Fund बनाएगा Arizona, डिजिटल फंड कानून पास

Published:May 08, 2025 Updated:May 10, 2025
Author: Sandeep Chourey
Bitcoin Reserve Fund बनाएगा Arizona, डिजिटल फंड कानून पास

अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी राज्य Arizona में डिजिटल एसेट्स को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। राज्य के गवर्नर गवर्नर Katie Hobbs ने एक नए कानून HB 2749 को मंजूरी दी है, जिसके तहत राज्य अब छोड़ी गई Digital Assets यानी क्रिप्टोकरेंसी को अपने कब्जे में लेकर Bitcoin और डिजिटल एसेट्स रिजर्व फंड बना सकेगा।  

जानें क्या है HB 2749 कानून

एरिजोना में बिटकॉइन रिजर्व फंड कानून को ‘हाउस बिल 2749’ के तहत लाया गया है, जिसमें राज्य उन डिजिटल संपत्तियों को अपने अधिकार में सुरक्षित कर सकेगा, जिसके मालिक ने अपनी डिजिटल संपत्ति पर 3 साल तक कोई दावा नहीं किया है या जवाब नहीं दिया है। इस कानून के तहत प्रावधान है कि राज्य ऐसी डिजिटल संपत्तियों को को Staking में लगाकर rewards कमा सकता है। साथ ही Airdrops के जरिए मिलने वाले टोकन भी Reserve fund में जोड़ सकता है। 

New Investment Policy समझने की गलती न करें

दरअसल इस कानून के तहत किसी तरह की New Investment Scheme नहीं लाई गई है, बल्कि लावारिस छोड़ी गई Digital Assets का प्रबंधन किया गया है। आपको बता दें कि एरिजोना राज्य में इससे पहले गवर्नर कैटी हॉब्स ने एक प्रस्तावित बिल SB 1025 वीटो कर दिया था, जिसमें सरकार को Bitcoin में पब्लिक फंड निवेश करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब HB 2749 को मंजूरी मिल चुकी है क्योंकि यह जोखिम भरा निवेश नहीं करता, बल्कि सिर्फ छोड़ी गई Digital Assets का प्रबंधन करता है। 

HB 2749 कानून में ये हैं खास बातें
  • हाउस बिल 2749 के तहत 3 साल से अप्राप्त डिजिटल संपत्तियों को राज्य के राजस्व विभाग को सौंपा जाएगा।

  • संपत्तियां अपनी "डिजिटल फॉर्म" में ही ली जाएंगी।

  • State Treasury द्वारा इन संपत्तियों को स्टेक या एयरड्रॉप भी किया जा सकेगा।

  • अर्जित होने वाला लाभ Bitcoin और Digital Asset Reserve Fund में जोड़ा जाएगा।

  • Digital Asset Reserve Fund का उपयोग राज्य आवश्यकता अनुसार कर सकेगा, लेकिन सदन में अनिवार्य मंजूरी लेना जरूरी होगा।

कन्क्लूजन

Arizona का यह कदम इस बात का संकेत है कि अमेरिकी राज्य अब Crypto Assets की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। पारंपरिक निवेश से अलावा अब यह मॉडल छोड़ी गई Crypto Assets के कुशल प्रबंधन की ओर संकेत करता है। एरिजोना का यह कानून कई देशों के लिए उदाहरण बन सकता है कि किस तरह Digital Assets को कानूनी रूप से सुरक्षित और लाभकारी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़िए: SNS का सबसे बड़ा Airdrop हुआ लॉन्च, .sol Holders को फ़ायदा
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.