Binance ने MOVE Token Airdrop के सेकंड राउंड को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। यह Airdrop Round, Move Project और Binance के बीच हुए एग्रीमेंट का पार्ट था, जिसमें कहा गया था कि MOVE Token की स्पॉट लिस्टिंग के 6 महीने बाद क्वालिफाइड Binance यूज़र्स को 5% MOVE Token प्राप्त होंगे। Binance के इस डिसीजन के बाद Move Project की मुश्किलें और बढ़ सकती है, जो पहले से अनस्टेबिलिटी से गुजर रहा है। इसके साथ ही लगातार गिर रहे MOVE Token Price में आगे और भी गिरावट आ सकती है।
Move Foundation द्वारा Airdrop के लिए MOVE Token Binance को डिपाजिट कर दिए गए हैं लेकिन Binance ने प्रोजेक्ट में ट्रांसपेरेंसी की कमी और लगातार चल रही अनसर्टैनिटी को देखते हुए यह Airdrop डिले किया है। Binance ने बयान जारी कर कहा है कि यूज़र्स की सेफ्टी उनकी पहली प्रायोरिटी है और जब तक प्रोजेक्ट में स्टेबिलिटी और ट्रांसपेरेंसी नहीं आ जाती Binance इस MOVE Token Airdrop R2 को रोक रहा है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया की डिले की इस अवधि में Binance को डिपाजिट किये गए MOVE Token पब्लिक वॉलेट में रखे जायेंगे जिससे यूज़र्स का ट्रस्ट बना रहे।
अपनी शुरुआत के बाद से ही Move Project लगातार विवादों में रहा है। हाल ही में MOVE Token को Coinbase ने अचानक डीलिस्ट कर दिया था, इसके परिणामस्वरूप MOVE Token की वैल्यू क्रैश हो गयी थी। इस घटना के बाद Move Project के Co-founder Rushi Manche को सस्पेंड कर दिया था। Move Project की नयी लीडरशिप इलेक्ट कर ली गयी है, जिसने 7 मई से काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी की इस नए एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा की है कि, Move Project से जुड़े नेगेटिव सेंटिमेंट को ख़त्म करना और Binance पर होने वाला यह Move Token Airdrop R2 उनकी पहली प्रायोरिटी में शामिल हैं।
Binance द्वारा MOVE Token Airdrop के सेकंड राउंड को डिले किया जाना एक सावधानीपूर्ण कदम है, जो यूज़र्स की सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी को प्रायोरिटी देता है। Move Foundation की हालिया इंटरनल अनस्टेबिलिटी और को-फाउंडर की सस्पेंशन जैसी घटनाएं इस डिसीजन की मुख्य वजह रहीं। हालांकि, नई लीडरशिप ने स्थिति को संभालने और नेगेटिव सेंटिमेंट को दूर करने का वादा किया है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि Move Project कितनी जल्दी स्टेब्लिटी और यूज़र्स का ट्रस्ट फिर से बना पाता है, जिससे Binance दोबारा Airdrop प्रोसेस शुरू कर सके।
यह भी पढ़िए: TRON-MoonPay की साझेदारी से US में TRX खरीदना हुआ आसानरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.