Crypto Hindi Advertisement Banner

Binance ने की FTX Lawsuit को लेकर नई मांग, जानिए क्या कहा

Published:May 21, 2025 Updated:May 21, 2025
Author: Rohit Tripathi
Binance ने की FTX Lawsuit को लेकर नई मांग, जानिए क्या कहा

क्रिप्टो जगत में एक और बड़ा कानूनी मोड़ सामने आया है, जहां दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक Binance ने FTX द्वारा दायर किए गए $1.76 बिलियन के मुकदमे को खारिज करने की मांग की है। Binance का कहना है कि यह मुकदमा गलत तरीके से Binance और उसके Ex-CEO Changpeng Zhao (CZ) को FTX Collapse के लिए दोषी ठहरा रहा है, जबकि असली वजह FTX के अंदर का फ्रॉड है। यह याचिका 16 मई को डेलावेयर बैंकरप्सी कोर्ट में दायर की गई थी। यह खबर तब आई है जब FTX Collapse के 3 साल बाद अब यूजर्स को पेमेंट हो रहा है। 

Binance का कानूनी बचाव, मुकदमा कानूनी रूप से कमज़ोर

Binance की लीगल टीम ने कोर्ट में दाखिल किए गए दस्तावेज़ों में कहा कि FTX की गिरावट किसी बाहरी हस्तक्षेप, मार्केट में छेड़छाड़ या Binance की किसी कार्रवाई के कारण नहीं हुई, बल्कि इसकी असली वजह इनसाइडर फ्रॉड थी। उन्होंने FTX के पूर्व CEO Sam Bankman-Fried (SBF) की सज़ा की ओर इशारा किया, जिन्हें पहले ही 7 फ्रॉड और साजिश के मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है।

Binance का कहना है कि Plaintiffs यानी FTX की कानूनी टीम यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि जैसे FTX का पतन किसी बाहरी कारण से हुआ, जबकि वह इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट फ्रॉड था।

Image title

FTX के आरोप और Binance की प्रतिक्रिया

FTX की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि Binance ने 2021 में हुए एक बायबैक डील में अरबों डॉलर की क्रिप्टो असेट्स प्राप्त की थी, जो ग्राहकों की फंडिंग से अवैध रूप से दी गई थी। इस पर Binance ने जवाब दिया कि उस डील के बाद FTX ने पूरे 16 महीने तक काम किया और उस समय कोई ठोस संकेत नहीं था कि FTX बैंककरप्ट होने की कगार पर है।

FTX ने CZ पर 6 नवंबर 2022 के एक ट्वीट को लेकर भी आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने FTT Token को बेचने की घोषणा की थी। FTX का कहना है कि इसी ट्वीट से मार्केट में घबराहट फैली और FTX का पतन शुरू हुआ।

इस पर Binance ने सफाई दी कि यह निर्णय एक सार्वजनिक रिपोर्ट, CoinDesk के 2 नवंबर 2022 के आर्टिकल के आधार पर लिया गया था, जिसमें Alameda Research की फाइनेंशियल स्टेटस पर सवाल उठाए गए थे।

कोर्ट की अधिकार सीमा और मुकदमे की वैधता पर सवाल

Binance ने कोर्ट की अधिकार सीमा पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि जिन विदेशी संस्थाओं को इस मुकदमे में नामजद किया गया है, वे अमेरिका में रजिस्टर्ड नहीं हैं और न ही उनका हैडक्वार्टर वहां है, इसलिए अमेरिकी कोर्ट का उन पर अधिकार नहीं बनता।

साथ ही Binance ने FTX के दावों को “अटकलों पर आधारित” और “एक दोषी व्यक्ति की पीछे की सोच” बताया है। उनका कहना है कि ये केवल स्टेट लॉ के अधूरे तर्क हैं, जिन्हें प्रूफ के बिना पेश किया गया है।

कन्क्लूजन

Binance ने अदालत से मांग की है कि वह इस मुकदमे को स्थायी रूप से खारिज कर दे, ताकि इसे दोबारा दाखिल न किया जा सके। वहीं दूसरी ओर, FTX अब तक अपने जवाब में देरी कर रहा है। इस बीच, FTX की Recovery Trust ने $5 बिलियन से अधिक की दूसरी किश्त 30 मई से चुकाने की घोषणा की है, जिससे उम्मीद है कि दिवालियेपन से प्रभावित यूज़र्स को कुछ राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में कोर्ट का फैसला इस मुकदमे की दिशा तय करेगा और यह तय करेगा कि Binance की भूमिका वास्तव में कितनी निर्णायक थी, या फिर FTX Collapse के लिए किसी और को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़िए: SEC ने Unicoin पर लगाया फ्रॉड का आरोप, जांच शुरू
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.