Crypto Hindi Advertisement Banner

Bitcoin की Store Value अब Gold से ज्यादा, निवेशकों की नजर

Published:May 20, 2025 Updated:May 20, 2025
Author: Sandeep Chourey
Bitcoin की Store Value अब Gold से ज्यादा, निवेशकों की नजर

क्रिप्टो वर्ल्ड में Bitcoin को बहुत पहले से Digital Gold कहा जा रहा है, लेकिन बिटकॉइन ने 1 किलो शुद्ध सोने की कीमत को पार करके नया इतिहास रच दिया है। सोने की कड़ी टक्कर देने के कारण अब निवेशक भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं। MEXC एक्सचेंज की COO Tracy Jin ने बिटकॉइन की इस उपलब्धि को Digital Gold की दिशा में एक मजबूत कदम बताया है। Tracy Jin ने कहा कि Bitcoin की स्टोर वैल्यू अब गोल्ड से ज्यादा हो गई है। अब ये सिर्फ crypto world का हिस्सा नहीं रहा है, बल्कि यह Modern Investment Strategy को आकार दे रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले Amazon को पछाड़ाकर Bitcoin दुनिया की 5वीं बड़ी संपत्ति बन चुकी है। 

Bitcoin Vs Gold: जानें निवेश के लिए कौन बेहतर?

एक्सपर्ट का मानना है कि Bitcoin ने भले ही प्रतीकात्मक जीत हासिल कर ली हो, लेकिन साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोना 23 फीसदी ऊपर गया है, वहीं इसकी तुलना में Bitcoin सिर्फ 12 फीसदी की छलांग ही लगा पाया है। इससे यदि ट्रेंड को समझने की कोशिश की जाए तो Bitcoin अभी भी गोल्ड की तुलना में भरोसा नहीं जीत पाया है। निवेशक अनिश्चितता के दौर में पारंपरिक सोने को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि बीते 6 सप्ताह से Bitcoin Growth लगातार बनी हुई है और इसकी वर्तमान कीमत $106,000 के आसपास है। 

Tracy Jin के अनुसार, बिटकॉइन के लिए $105,800 का लेवल एक अहम रेजिस्टेंस जोन है। अगर Bitcoin इस लेवल को पार कर लेता है तो $109,000 या फिर $130,000 तक पहुंच सकता है। ऐसे में यह भी संभव है कि साल 2025 के आखिर तक Bitcoin का टारगेट $150,000 भी हो सकता है। हालांकि Tracy Jin ने यह भी चेतावनी दी है कि मार्केट की वोलैटिलिटी अभी भी एक बड़ा फैक्टर बनी हुई है। दरअसल 19 मई को अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड होने के बाद बिटकॉइन में 4.5 फीसदी की गिरावट आई थी। जिन ने कहा कि $97,000–$98,500 का सपोर्ट ज़ोन अहम रहेगा। अगर यह टूटता है तो बिटकॉइन $91,000 तक गिर सकता है। 

क्यों बढ़ रही है Bitcoin की विश्वसनीयता? 

JP Morgan के विश्लेषकों ने भी इस ट्रेंड को मान्यता दी है। उनके मुताबिक, अब संस्थाएं और सरकारें भी Bitcoin को Gold Option मान रही हैं। अमेरिका के कुछ राज्यों जैसे न्यू हैम्पशायर और एरिजोना ने तो Bitcoin में निवेश की अनुमति देने वाले कानून भी पास कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर MicroStrategy (अब Strategy) जैसी कंपनी 2027 तक $84 बिलियन का निवेश प्लान कर चुकी है और इसका एक तिहाई लक्ष्य पहले ही प्राप्त भी कर लिया है।  

कन्क्लूजन 

Bitcoin ने 1 किलो शुद्ध सोने की कीमत को पार कर Digital Gold का दर्जा मजबूत कर लिया है। MEXC की Tracy Jin के अनुसार, यह क्रिप्टो अब आधुनिक निवेश रणनीतियों का अहम हिस्सा बन रहा है। हालांकि 2025 में सोना अब तक 23 फीसदी और Bitcoin 12 फीसदी ही बढ़ा है, फिर भी निवेशकों का भरोसा Bitcoin पर बढ़ रहा है। JP Morgan और कई अमेरिकी राज्य अब बिटकॉइन को Alternative Assets मान रहे हैं, जिससे इसकी वैश्विक विश्वसनीयता और तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़िए: SOON Token Listing, शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्राइस फोरकास्ट
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.