Crypto Hindi Advertisement Banner

Bybit के CEO ने Pi Network को बताया Memecoin से ज्यादा खतरनाक

Published:March 10, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Bybit के CEO ने Pi Network को बताया Memecoin से ज्यादा खतरनाक

Bybit के CEO Ben Zhou ने हाल ही में Pi Network को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इसे Memecoin से भी ज्यादा खतरनाक बताया। Ben Zhou का कहना है कि Pi Network एक ऐसे प्रोजेक्ट को बढ़ावा देता है, जो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बहुत कम जानकारी रखने वाले लोगों को टारगेट करता है। कई बार लोगों ने Bybit पर Pi Coin Listing को लेकर डिमांड और सवाल भी किये है, लेकिन Ben Zhou ने साफ तौर पर कहा कि वे Pi Network के साथ ज्यादा इंटरेक्शन नहीं करते और इसे स्कैम जैसा मानते हैं।

Ben Zhou ने कहा कि Pi Network के पीछे की टीम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है और यह प्रोजेक्ट अपने यूज़र्स को ज्यादा ट्रांसपेरेंसी भी प्रदान नहीं करता है। उन्होंने बताया कि टीम की आइडेंटिटी अभी भी छुपी हुई है, हालांकि यह दावा किया जाता है कि इसका कोई मेम्बर स्टैनफोर्ड से है, लेकिन कभी भी इस टीम का कोई मेम्बर सामने नहीं आया। यही कारण है कि Ben Zhou को इस प्रोजेक्ट को लेकर डाउट है। यह प्रोजेक्ट कई विवाद का कारण भी बना, क्योंकि इसे Pi Network Mainnet Launch में लगभग छह साल का समय लगा है और ऑफिशियली तौर पर Indian Exchanges पर Pi Coin Listing 20 फरवरी 2025 को हुई है। 

Pi Network को लेकर बढ़ता डाउट 

Ben Zhou ने यह भी कहा कि Pi Network का दावा है कि लोग एक बटन क्लिक करके बहुत पैसा कमा सकते हैं, लेकिन यह साफ नहीं किया गया कि पैसे कैसे कमाए जाएंगे। उनका मानना है कि यह एक पोंजी स्कीम की तरह हो सकता है, जहां नए यूज़र्स पुराने यूज़र्स को पेमेंट करते हैं। Pi Network को लेकर Ben Zhou का यह भी कहना है कि यह प्रोजेक्ट अपने यूज़र्स को गुमराह करता है और यही कारण है कि यह Memecoin से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। Memecoin, जैसे कि Dogecoin और Shiba Inu भी मुख्य रूप से इंटरनेट जोक्स और एंटरटेनमेंट के साथ ही शुरू हुए और लोग यह जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। लेकिन Pi Network में लोग यह नहीं समझ पाते कि उनका इन्वेस्टमेंट किस दिशा में जा रहा है और यह बहुत सारे लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

एक बार पहले भी Pi Network की आलोचना करते हुए, Bybit के CEO Ben Zhou का बड़ा बयान सामने आया था, जिसमें Ben Zhou ने Pi Coin को स्कैम बताया था और अब एक बार फिर उन्होंने कहा कि, इस प्रोजेक्ट ने अपनी डेडलाइन को बार-बार मिस किया है और अभी तक अपने यूज़र्स को ठीक से जवाब नहीं दिया है। इसके बावजूद, यह प्रोजेक्ट लोगों को आकर्षित कर रहा है और उन्हें बिना किसी क्लियरिटी के पैसा कमाने का वादा करता है। 

कन्क्लूजन

Ben Zhou का यह बयान Pi Network से सम्बंधित एक बड़ा वार्निंग मैसेज है, जो क्रिप्टो कम्युनिटी को इस तरह के प्रोजेक्ट्स से सावधान रहने के लिए इंस्पायर करता है। Pi Network की ट्रांसपेरेंसी की कमी और इसके अस्पष्ट बिजनेस मॉडल ने इसे ज्यादा खतरनाक बना दिया है। इसलिए इन्वेस्टर्स को किसी भी क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसकी ट्रांसपेरेंसी, टीम की पहचान और बिजनेस मॉडल को अच्छे से समझना चाहिए।

यह भी पढ़िए: Satoshi Nakamoto के Associate का बयान, अभी सस्ता है Bitcoin
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.