शानदार एक्सपीरियंस देता है फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम Cradles

26-Apr-2024 By: Rohit Tripathi
शानदार एक्सपीरियंस देता है फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम Cradles

ब्रीथिंग वर्चुअल वर्ल्ड का एक्सपीरियंस प्रदान करता है Cradles 

Cradles फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम है, जिसका डेवलपमेंट जुलाई 2021 में शुरू हुआ। इस गेम में आपको मिलता है लिविंग, ब्रीथिंग वर्चुअल वर्ल्ड का एक्सपीरियंस, जिससे आप रियल लाइफ की तरह ही टाइम और फिजिक्स के रूल्स को फ़ॉलो करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं। Cradles में प्लेयर्स मॉन्स्टर्स से फाइट कर सकते हैं, साथ ही रियल टाइम में प्लेयर्स एक-दूसरे के अगेंस्ट कॉम्पीट भी कर सकते हैं। 

गेमिंग की दिग्गज DRepublic Labs Ltd में डेवलप किया ही Cradles 

15 नवंबर 2023 को रिलीज किया गया Cradles, DRepublic Labs Ltd द्वार डेवलप और Animoca Brands द्वारा बैक्ड किया गया है। DRepublic Labs Ltd मेटावर्स गेमिंग डेवलपमेंट की दिग्गज मानी जाती हैं। इस गेम में दिए गये फीचर्स भी  DRepublic Labs Ltd  की काबलियत को सिद्ध करते हैं। जहाँ अन्य मेटावर्स गेमिंग की डेवलपमेंट फर्म्स मेटावर्स गेमिंग के बेसिक फीचर्स पर ही काम कर पा रही हैं, वहीँ DRepublic Labs Ltd ने Cradles के माध्यम से फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम, गेमिंग के दिवानो के लिए पेश किया है। फर्म इस बात का भी ऐलान कर चुकी हैं कि जल्द ही प्लेयर्स के लिए इस गेम का लेटेस्ट वर्जन Pre-alpha जारी किया जाएगा। Cradles का एक टोकन भी है जिसे CRDS के नाम से जाना जाता है। इस टोकन की कुल सप्लाई 300,000,000 है। 

टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम Cradles के कुछ खास फीचर्स 

लिविंग, ब्रीथिंग वर्चुअल वर्ल्ड का एक्सपीरियंस देने वाला Cradles एक फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम है। जिससे आपको एक, अनोखा गेमिंग अनुभव प्राप्त होता हैं। इस गेम में मिलने वाले कुछ ख़ास फीचर्स ऐसे है, जो इस गेम को एक बेहतर मेटावर्स गेम की श्रेणी में सबसे आगे रखते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं इस गेम में मिलने वाले कुछ फीचर्स की जानकारी। 

  • Cradles एक बिल्कुल नया MMORPG है जहां प्लेयर्स एक एडवेंचरर की भूमिका निभाते हैं। यानी आप गेम में एक ऐसे सफ़र पर निकल जाते हैं जो एडवेंचर और रोमांच से भरा होता है। 

  • गेम का सबसे ख़ास फीचर्स यह है कि आप हिस्टोरिकल स्टोरिज को जानने के लिए मॉर्डन टाइम में जंगल की जर्नी कर सकते है। यह एक ऐसा अनुभव है, जो आपको किसी अन्य गेम में नहीं मिलता। 

  • Cradles में प्लेयर्स मॉन्स्टर्स से फाइट कर सकते हैं, साथ ही रियल टाइम में प्लेयर्स एक-दूसरे के अगेंस्ट कॉम्पीट भी कर सकते हैं। 

  • आप अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए taverns और casinos में विभिन्न puzzle games को भी खेल सकते हैं।

  • इक्विपमेंट्स को मजबूत करने और लेवल को बढ़ाने के लिए ट्रेजर्स और मिनरल्स की खोज कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑफ-गेम क्रिप्टोकरंसी CRDS का उपयोग कर सकते हैं। 

  • Cradles का ओरिजिनल स्टेकिंग इन NFT मैकेनिज्म प्लेयर्स को खुद को मजबूत करने और अधिक कॉइन प्राप्त करने की अनुमति देता है। यह गेम लाइवस्ट्रीमिंग प्रशंसकों को Cradles में शामिल होने और Cradles में एक साथ कंट्रीब्यूट करने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं।

अन्य मेटावर्स गेम्स से किस तरह डिफरेंट है Cradles

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि Cradles एक फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम है, जो आपको रियल टाइम एक्सपीरियंस कराता है। जहाँ आप ऐसा अनुभव करते हैं, जैसे आप वर्चुअल वर्ल्ड लिविंग और ब्रिथिंग कर रहे हों। यहाँ एक ऐसा मुख्य फीचर है जो आपको अन्य मेटावर्स गेम्स में देखने को नहीं मिलता। साथ ही इस गेम की थीम एडवेंचर हिस्टोरिकल स्टोरिज पर बेस्ड है, जिसमें प्लेयर्स मॉर्डन टाइम में जंगल की जर्नी करता है और अन्य प्लेयर्स के साथ में कॉम्पिट भी करता है। यह फीचर्स आपको किसी अन्य मेटावर्स गेम में मिलना मुश्किल है। 

Cradles DRepublic Labs Ltd द्वार डेवलप किया गया यह गेम एक फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम है, जो कि एक अलग ही तरह का गेमिंग कॉन्सेप्ट है। जहाँ प्लेयर्स विभिन्न टाइम-लेप्सिंग टेक्नोलॉजी का यूज करके डिफरेंट-डिफरेंट वर्ल्ड या लेवल में खेल सकते हैं। ऐसा कोई भी गेमिंग कॉन्सेप्ट किसी भी अन्य मेटावर्स गेम में अभी तक यूज नहीं किया गया है। यह एक ऐसा फीचर है Cradles को अन्य गेम्स से बेहतर बनाता है। 

अन्य गेम जहाँ अभी टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम की दुनिया में अपनी स्थिति को बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीँ Animoca Brands द्वारा बैक्ड Cradles गेम इस गेमिंग कॉन्सेप्ट में दिन प्रतिदिन लेवलअप कर रहा हैं। जानकारी के अनुसार Cradles की टीम जल्द ही प्लेयर्स के लिए इस गेम का लेटेस्ट वर्जन Pre-alpha जारी करेगी। 

ऑफ-गेम क्रिप्टोकरंसी रिसोर्सेज CRDS भी इस गेम के उन फीचर्स में से है जो इसे अन्य गेम से अलग बनाता है। बता दे कि हर CRDS डिपाजिट थ्री-इयर के लॉक-इन पीरियड के साथ में आता है और इसे अनलॉक करने के लिए NFT या Cradles Power और फर्नेस कॉन्ट्रैक्ट के साथ इंटरैक्ट किया जा सकता है। लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लेयर्स के बीच अंतर करने के लिए इस गेम में प्ले टू अनलॉक गेम मैकेनिज्म पेश किया गया है। यहाँ प्लेयर्स डेली टास्क करके Cradles Power को अर्न कर सकते हैं। 

मेटावर्स गेम  Cradles को लेकर हमारा ओपिनियन 

फर्स्ट टाइम-लेप्सिंग मेटावर्स गेम होने के चलते Cradles एक ऐसे गेमिंग कॉन्सेप्ट को फ़ॉलो करता है, जो प्लेयर्स को डिफरेंट-डिफरेंट वर्ल्ड में खेलने के लिए परमिशन देता हैं। यह कॉन्सेप्ट ही इस गेम को अन्य मेटावर्स गेम्स से अलग बनाता हैं। इस गेम में यूजर्स को रियल वर्ल्ड फ़ॉरेस्ट जर्नी का एक्सपीरियंस मिलता हैं, जिससे यूजर्स एडवेंचर और रोमांच सेभर जाता हैं। लेकिन इस गेम के कुछ फीचर्स अन्य गेम्स की तरह ही है जैसे बैटल ग्राउंड में एक दुसरे के साथ कॉम्पिट करना, जिसपर डेवलपमेंट टीम को ध्यान देना चाहिए और यूजर्स के लिए कुछ एडऑन पेशकश करना चाहिए।  

यह भी पढ़िए : Aether Games ने NFT इंटिग्रेशन से गेमिंग वर्ल्ड को दी अलग दिशा

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.