Crypto Hindi Advertisement Banner

सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X बना क्रिप्टो स्कैम्स का नया जरिया

Published:April 25, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X बना क्रिप्टो स्कैम्स का नया जरिया

क्रिप्टो स्पेस में आए दिन हैक और स्कैम की घटनाएं सामने आती रहती है, जिसमें हैकर्स नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते है। इस बीच स्कैम का एक नया तरीका सामने आया है जहाँ स्कैमर्स क्रिप्टो स्पेस की भरोसेमंद फर्मो के X अकाउंट को हैक कर यूजर्स को स्कैम का शिकार बना रहे है। पिछले एक महीने में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है।   

हाल ही में बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म MicroStrategy का Xअकाउंट हैक कर लिया गया है, जिसमें एथेरियम-बेस्ड MSTR टोकन के नकली एयरड्रॉप के लिए एक लिंक पोस्ट की गई हैं। इस लिंक पर क्लिक करने वाले यूजर को एक नकली MicroStrategy वेबपेज पर भेजा जाता है जो उन्हें वॉलेट कनेक्ट करने और नकली $MSTR एयरड्रॉप का दावा करने का निर्देश देता है। एक बार जब यूजर अपने Web3 वॉलेट की अनुमति दे देते है, तो स्केमर  ऑटोमेटिकली यूजर के वॉलेट से टोकन निकाल सकते हैं। अब तक इस स्कैम से लगभग $440,000 से अधिक का नुकसान हो चुका है। 

Bitcoin ETF स्कैम में SEC का X अकाउंट हुआ था हैक 

यह हैक 9 जनवरी को हुई एक ऐसी ही घटना को दर्शाता है, जब U.S. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के X अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी, जिसमें स्कैमर्स ने अध्यक्ष Gary Gensler की और से एक मेसेज पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था कि SEC  ने Bitcoin spot exchange-traded funds (ETFs) के लिए कई आवेदनों को मंजूरी दे दी है। बाद में पोस्ट को हटा दिया गया था, साथ ही SEC ने पुष्टि की थी कि उसका X अकाउंट SIM Swap अटैक का शिकार हो गया था। 

CoinGecko को सिक्योरिटी ब्रीच का सामना करना पड़ा

SEC की घटना के एक दिन बाद ही क्रिप्टोकरेंसी वैल्यू ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म CoinGecko को भी सिक्योरिटी ब्रीच का सामना करना पड़ा था। सिक्योरिटी ब्रीच में CoinGecko के X अकाउंट पर एक फ़िशिंग स्कैम लिंक पोस्ट की गई थी, जो यूजर्स को CoinGecko टोकन एयरड्रॉप के बारे में गलत जानकारी दे रही थी। स्कैमर्स ने GCKO नामक एक नई क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन करने वाली एक पोस्ट जारी कर ब्रीच का फायदा उठाया था। इस घटनाओं से साल पता चलता है कि स्केमैर्स X की कमियों का फायदा उठाकर हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स के जरिये यूजर्स को स्कैम्स का शिकार बना रहे है। ऐसे में X को अपनी सिक्युरिटी की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योकि इस तरह की  घटनाएं अगर बढती रही तो यह क्रिप्टो स्पेस और X दोनों की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा होगा।  

यह भी पढ़िए : SEC पर मोरल विक्ट्री, क्या ETH के लिए होगी फायदेमंद

यह भी पढ़िए: इंश्योरेंस इंडस्ट्री की सुरक्षा में क्या हो सकती है Crypto की भूमिका
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.