Crypto Hindi Advertisement Banner

Lido Finance पर साइबर अटैक को किया गया न्यूट्रलाइज

Published:May 12, 2025 Updated:May 12, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Lido Finance पर साइबर अटैक को किया गया न्यूट्रलाइज

हाल ही में, Lido Finance के एक Oracle में पहचाने गए सिक्योरिटी इश्यू के कारण प्लेटफार्म को DAO की इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी। इस अटैक का पता तब लगा जब इस Oracle से जुड़े एक वॉलेट में से लगभग 1.5 Ethereum चुरा लिए गए , जिसके कारण इस वॉलेट का बैलेंस आवश्यकता से कम रह गया। Lido Finance के अनुसार,  इस वॉलेट से जुडी Private Key के कोम्प्रोमाईज़ हो जाने के कारण अटैकर इस चोरी को अंजाम देने में सफल रहा। 

अटैक का इम्पैक्ट बस एक वॉलेट पर ही, प्रोटोकॉल है पूरी तरह सेफ

 Lido Finance ने बताया कि इस इश्यू के कारण प्लेटफार्म से जुड़े किसी दूसरे वॉलेट या स्टैकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और दूसरी सभी स्टैकिंग पूरी तरह से सुरक्षित है। Lido Protocol का कोरम 9 में से 5 की सहमति पर काम करता है। मतलब एक ओरेकल के कोम्प्रोमाईज़ होने के बाद भी बचे हुए आठ ओरेकल, प्रोटोकॉल को सिक्योर रखने में सक्षम है। हाल ही में हुई इस सिक्योरिटी ब्रीच की घटना के बाद बाकी आठ ओरेकल चेक किये गए जो पूरी तरह से सिक्योर हैं। साथ ही जो एक वॉलेट कोम्प्रोमाईज़ हुआ है उसकी जगह भी अब नया वॉलेट एड्रेस जोड़ दिया गया है। इस नए वॉलेट को ऑपरेशनल करने के लिए वोटिंग की प्रोसेस भी शुरू कर दी गयी है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए Lido Finance ने बताया की इस इश्यू को हैंडल कर लिया गया है और Lido Protocol पूरी तरह से सिक्योर और ऑपरेशनल है।

क्या है Lido Finance 

यह एक डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस प्लेटफार्म है जो प्रूफ ऑफ़ स्टैकिंग पर काम कर रही ब्लॉकचेन्स के लिए लिक्विडिटी स्टैकिंग की सर्विस देता है। यह यूजर को उनकी स्टैक की हुई लिक्विडिटी के बदले उतनी ही वैल्यू के टोकन देता है। उदाहरण के लिए अगर कोई Lido पर Ethereum स्टैक करता है तो उसे Lido उतनी ही वैल्यू के stETH टोकन देगा। लॉक्ड वैल्यू के आधार पर Ethereum की सबसे ज्यादा स्टैकिंग Lido Finance पर ही है। Lido Platform पर स्टैकिंग के लिए रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं। 

कन्क्लूज़न

Lido Finance पर हुआ यह सिक्योरिटी इश्यू और इस पर लिया गया एक्शन क्रिप्टो स्पेस में ट्रांसपेरेंसी और फ़ास्ट रिस्पॉन्स की इम्पोर्टेंस को दिखाता है। हालांकि यह अटैक केवल एक वॉलेट से जुड़ा था फिर भी, समय रहते रिपोर्टिंग ने इसे ज्यादा बड़ा होने से बचा लिया। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म की स्ट्रॉन्ग गवर्नेंस और सेफ्टी मेकेनिज़्म की वजह से प्रोटोकॉल पर कोई असर नहीं पड़ा। Lido DAO ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न केवल नया वॉलेट जोड़ा, बल्कि यह भी एनश्योर किया की बाकी सभी ओरेकल भी ठीक से काम करते रहे और प्लेटफार्म ऑपरेशनल बना रहे। इस घटना ने यह साबित किया है कि यदि किसी प्रोटोकॉल का रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम स्ट्रांग है तो इस तरह के अटैक से बचा जा सकता है। 

इसके साथ ही अगर आप इस प्रकार की और भी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे Blockchain News सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते है। जहाँ आपको MetaMask क्या है, ये कितना Secure है, जानें सबकुछ जैसी नई नई खबरे पढ़ने को मिलेगी। 

यह भी पढ़िए: Treasure NFT में TUFT Token कैसे है गेम चेंजर, जानिए
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.