Crypto Hindi Advertisement Banner

El Salvador-USA मिलकर लॉन्च कर सकते हैं क्रिप्टो सैंडबॉक्स

Published:April 24, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Ronak Ghatiya
El Salvador-USA मिलकर लॉन्च कर सकते हैं क्रिप्टो सैंडबॉक्स

El Salvador की National Commission on Digital Assets (CNAD) ने अमेरिकी लॉ फर्म Perkin Law और Goldman Sachs की पूर्व पार्टनर Heather Shemilt के साथ मिलकर US Securities and Exchange Commission (SEC) के सामने एक क्रॉस-बॉर्डर क्रिप्टो रेगुलेटरी सैंडबॉक्स की शुरुआत का प्रपोजल रखा है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के रेगुलेटर्स को साथ मिलकर स्मॉल स्केल डिजिटल एसेट प्रोजेक्ट्स को समझने और मॉनिटर करने का मौका देना है।

क्या है इस सैंडबॉक्स का उद्देश्य और मॉडल?

"सैंडबॉक्स" टर्म एक रेगुलेटेड एन्वॉयरमेंट को डेनोट करता है, जहाँ नए क्रिप्टो या फाइनेंशियल एक्सपेरिमेंट्स किये जा सकते हैं और इनका असर आउटर वर्ल्ड पर भी लिमिटेड होता है। 22 अप्रैल को SEC की क्रिप्टो टास्क फोर्स मीटिंग में यह प्रपोजल रखा गया। जिसमे बताया गया कि इस सैंडबॉक्स के ज़रिए SEC को El Salvador में हो रही डिजिटल एसेट एक्टिविटीज का रियल-टाइम डेटा और इनसाइट्स मिल सकेंगे। CNAD ने बीते पाँच सालों में टोकनाइज़ेशन पर लाइव एक्सपेरिमेंट्स करते हुए एक मजबूत रेगुलेटरी मॉडल और रिस्क मैट्रिक्स तैयार किया है। यह खासकर रियल एस्टेट सेक्टर में हुआ है। यही अनुभव अब इस सैंडबॉक्स मॉडल में शामिल किया जा रहा है। जल्द ही, SEC, 3rd Roundtable मीटिंग होस्ट करेगा, जिसमे Crypto से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इस मीटिंग में इस प्रपोजल पर भी चर्चा हो सकती है।  

दो पायलट प्रोजेक्ट्स से होगी शुरुआत 

सैंडबॉक्स में दो पायलट प्रोजेक्ट्स रखे जाने का प्रपोजल है। पहले प्रोजेक्ट के तहत, U.S.-licensed ब्रोकरेज फर्म को CNAD से लिमिटेड डिजिटल एसेट लाइसेंस दिया जाएगा। इसके बाद वह El Salvador में रियल एस्टेट टोकनाइज़ेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा। इसमें इन्वेस्टर एक प्रॉपर्टी में फ्रैक्शनल हिस्सेदारी खरीद सकेंगे। हर इन्वेस्टर की मैक्सिमम एक्सपोज़र लिमिट $10,000 रखी गई है। इस एक्सपेरिमेंट के ज़रिए यह देखा जाएगा कि इन्वेस्टर प्रोटेक्शन, सेकेंडरी ट्रेडिंग और कुछ टोकन को “Non-security” की केटेगरी में कैसे लाया जा सकता है।

दूसरे प्रोजेक्ट में El Salvador स्थित स्मॉल बिज़नेस टोकनाइज़्ड इक्विटी के ज़रिए फंड रेज करेंगे। यहाँ भी $10,000 की लिमिट रखी गई है ताकि स्मॉल इन्वेस्टर्स को सुरक्षित रखा जा सके। इस मॉडल को US क्राउड फंडिंग रेगुलेशंस से तुलना करके देखा जाएगा। संभव है कि इससे SEC की फ्यूचर पॉलिसी में कुछ अहम बदलाव आएं। El Salvador क्रिप्टो वर्ल्ड में लगातार नए नए इनोवेशन कर रहा है, वह दुनिया की पहली Bitcoin City भी बना रहा है। 

ग्लोबल रेगुलेशन की दिशा में एक बड़ा कदम

इस प्रपोजल को तैयार करने वालों में ब्लॉकचेन लीगल एक्सपर्ट Erica Perkin, CNAD के चेयरमैन Juan Carlos Reyes और पूर्व फाइनेंशियल रेगुलेटर Carmen Elena Ochoa de Medina शामिल हैं। SEC के इनपुट के आधार पर एक अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म का चुनाव किया जाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि US कंप्लायंस स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखा जाए।

यह इनिशिएटिव SEC की कमिश्नर Hester Peirce की उस क्रिप्टो पॉलिसी के अनुरूप है जिसमें उन्होंने पाँच प्रमुख प्रिऑरिटीज़ का ज़िक्र किया था। इन प्रिऑरिटीज़ में क्रॉस-बॉर्डर कोऑपरेशन, ब्रोकरेज रेगुलेशंस, कस्टडी स्टैंडर्ड्स और टोकन/कॉइन ऑफरिंग की क्लैरिटी शामिल है। ऐसे में यह प्रपोजल केवल एक एक्सपेरिमेंट नहीं बल्कि आने वाले समय में ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेशन का फ्रेमवर्क बन सकता है।

कन्क्लूज़न

El Salvador का यह प्रपोजल एक अहम कदम है। यह केवल एक सैंडबॉक्स तक सीमित नहीं है, बल्कि क्रिप्टो की ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेशंस की डायरेक्शन तय करने में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। रियल एस्टेट और स्मॉल बिज़नेस फंडिंग जैसे रियल-वर्ल्ड केस स्टडीज़ से मिलने वाली जानकारी भविष्य में SEC और अन्य इंटरनेशनल रेगुलेटर्स के लिए गाइडलाइन का काम कर सकती है।

यह भी पढ़िए: Bybit ने लॉन्च किया AI Support Agent, मिलेगी 24/7 हेल्प
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.