Crypto Hindi Advertisement Banner

European Neobank Bunq लॉन्च करेगा क्रिप्टो ट्रेडिंग सर्विस

Published:April 30, 2025 Updated:April 30, 2025
Author: Ronak Ghatiya
European Neobank Bunq लॉन्च करेगा क्रिप्टो ट्रेडिंग सर्विस

जिस तेजी से DeFi के रियल वर्ल्ड यूटिलाइजेशन प्रोजेक्ट्स सामने आ रहे हैं, रिटेल इन्वेस्टर्स की रूचि क्रिप्टो वर्ल्ड में बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी यूज़र्स और इन्वेस्टर्स की संख्या कई गुना बढ़ गयी है। इस नए ट्रेंड को देखते हुए TradiFi सर्विस प्रोवाइडर कम्पनीयां भी DeFi सर्विसेज को अपने पोर्टफोलियों में शामिल करने के लिए लगातार काम कर रही है। TradiFi और DeFi को साथ लाने के लिए लगातार हो रहे इनोवेशन में एक नया चैप्टर जुड़ा है। यूरोप के दुसरे बड़े Neobank Bunq और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Kraken ने साथ मिलकर Bunq Platform पर क्रिप्टो ट्रेडिंग सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है। फिलहाल यह सर्विस नीदरलैंड, फ्रांस, स्पेन, आयरलैंड, इटली और बेल्जियम के Bunq यूज़र्स को मिलेगी। भविष्य में Bunq की योजना इस सर्विस को पूरे यूरोपियन इकोनोमिक एरिया, UK और USA तक एक्सपांड करने की है। अगर आप आसान भाषा में समझना चाहते है कि Cryptocurrency Trading कैसे करें, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

बैंकिंग और क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर 

Bunq का कहना है कि यूज़र्स ऐसा प्लेटफार्म चाहते हैं जहां बैंकिंग, सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट सर्विस एक ही जगह मिले। इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इससे पहले स्टॉक ट्रेडिंग को प्लेटफार्म से जोड़ा था। अब Bunq अपने प्लेटफार्म पर क्रिप्टो ट्रेडिंग भी अवेलेबल करवा रहा है। 

इस इंटीग्रेशन के ज़रिए Bunq अपने 1.2 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स को 290 से ज़्यादा क्रिप्टोकरेंसीज़ तक एक्सेस देगा। इसमें Bitcoin, Ethereum, Solana जैसे पॉपुलर कॉइन शामिल हैं और इसके लिए Bunq, Kraken के टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगा। Kraken, DeFi और TradiFi को साथ लाने के लिए लगातार काम कर रहा है। Kraken ने इससे पहले Mastercard के साथ मिलकर Crypto Debit Card लॉन्च किया था।  

MiCA रेगुलेशन के साथ तालमेल

यूरोप की नई क्रिप्टो रेगुलेशन पॉलिसी MiCA (Markets in Crypto-Assets) के आने के बाद यूरोप में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी गतिविधियाँ बढ़ रही है। इस कानून के तहत पूरे EU में क्रिप्टोकरेंसी पर एक जैसे रेगुलेशंस लागू होते है, जिससे कंपनियों के लिए क्रिप्टो सर्विस देना आसान हो गया है। लेकिन Bunq के लिए UK और USA के मार्केट्स में सर्विस शुरू करना बड़ी चुनौती है, क्योंकि वहां की रेगुलेटरी गाइडलाइंस अब भी बहुत सख्त है। 

ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए नया बेंचमार्क

Bunq और Kraken की यह साझेदारी फिनटेक इनोवेशन में एक नया बेंचमार्क सेट करती है। इससे न केवल यूज़र्स को फायदा होगा, बल्कि ट्रेडिशनल बैंकों पर भी दबाव बढ़ेगा कि वो भी क्रिप्टो इंटीग्रेशन की ओर कदम बढ़ाएं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Bunq आने वाले समय में कैसे रेगुलेटरी चैलेंजेस और यूज़र डिमांड के बीच बैलेंस बनाते हुए अपने प्रोडक्ट्स को और आगे ले जाता है।

कन्क्लूज़न

Bunq, ट्रेडिशनल फाइनेंशियल वर्ल्ड में अपने इनोवेटिव सॉल्यूशन्स के लिए जाना जाता है। अब DeFi और TradiFi को साथ लाकर उसने ट्रेडिशनल बैंकिंग कंपनियों को एक नया रास्ता दिखाया है। जो क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते फुटप्रिंट को देखते हुए उसकी फ्यूचरिस्टिक अप्रोच को दिखता है।  यह कदम इस बात का संकेत है कि भविष्य की बैंकिंग सिर्फ सेविंग्स या लोन तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले समय में क्रिप्टो, स्टॉक्स और ट्रेडिशनल बैंकिंग सर्विस सब कुछ एक ही ऐप में मिलना आम हो जाएगा। Bunq की यह पहल डिजिटल फाइनेंस के एक नए युग की शुरुआत कही जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Digital India की रफ्तार बढ़ाएगी Bitget-Avalanche की साझेदारी
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.